शेयर मार्केट से रोज पैसा कैसे कमाए ? how to earn in share market Hindi !

Toofan Express News

शेयर मार्केट से रोज पैसा कैसे कमाए ? how to earn in share market Hindi !

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमन दोस्तों आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हु की शेयर मार्केट से आप रोज कैसे पैसा कमा सकते है या फिर सही जानकारी नहीं है तो कुछ पैसे गवा भी सकते है कैसे होता है क्या होता हैं स्टेप बाई स्टेप हर चीज मैं आपको सिखाऊंगा | 

What Is Treding? 

ट्रेडिंग का मतलब होता है की किसी वस्तु को खरीदने और बेचने का व्यापार जहा पर कोई व्यक्ति मुनाफा कमाने के इच्छा से आता है अब शेयर बाजार में भी ऐसे ही होता है लेकिन हम वस्तुओं की खरीदी के बजाय यहां पर हम कम्पनी के शेयर को खरीदते है और बेचते है जहा से हम मुनाफा पाने की इच्छा रखते है अब शेयर मार्केट में आप ट्रेडिंग भी कर सकते है और उसके अलावा लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है लेकिन आज हम जानेंगे की रोज पैसा कैसे काम सकते है मतलब डेली शेयर मार्केट में ट्रेड करके पैसा कैसे काम सकते है | 

दोस्तों आगे और जानने से पहले जान लिजिए की पैसे 4 तरीके से निवेश कर सकते है जिसमे पहला तरीका है 

1, Scalping Treding: 

यह ट्रेडिंग का एक ऐसा तरीका होता है जहा पर किसी भी शेयर को लिया जाता है उसे 15 से 20 मिनट के लिए रखा जाता हैं और वापस से बेच दिया जाता है वहा से मुनाफा कमा लिया जाता है यह बहुत ही कम समय के लिए होता है और बहुत ज्यादा रिस्की भी होता है | 

2, Intraday Treding: 

दूसरा होता है Intraday Treding जिसे आज मैं आपको सिखाऊंगा यहां पर मार्केट के खुलते ही हम किसी शेयर को Analysis करके उसे खरीद लेते है 9:15 मिनट पर और 3:30 मिनट से पहले उसे अपने हिसाब से बेच देते है मुनाफा लेकर या कभी कभी नुस्कान उठा लेते हैं | 

3, Swing Treding: 

जहा पर हम किसी भी शेयर को लेते है और 1 से 2 सप्ताह के लिए रख सकते है मुनाफा कमाने के लिए यदि स्विंग ट्रेडिंग को देखा जाए तो Scalping Treding और Intraday Treding के मामले में थोड़ा सा कम रिस्की होता है क्योंकि इसमें आपके पास थोड़ा सा ज्यादा समय होता है | 

4, Long Turm Investment: 

इसमें किसी शेयर को लिया जाता है और उसे लंबे समय के लिए रखा जाता है ताकि उसे मुनाफा प्राप्त हो सके और यह सबसे प्रसिद्ध है तो चलिए अब हम की रोज ट्रेडिंग करके आप कैसे पैसे बना सकते है | 

सबसे पर आपको वह शेयर सिलेक्ट करना है जिसमे आप ट्रेडिंग करना चाहते है फिर आपको उस शेयर का चार्ट ओपन कर लेना है और आपको सबसे पहले एक इंडिकेटर लगाना है जिसका नाम है Hull Moving Average Indicator अब इस Indicator के सेटिंग्स में जाना है 21 दिन का बना लेना है कुछ लोग 44 दिन का देखते है और अपने अपने स्ट्रेटजी के हिसाब से indicator का टाइमिंग लगा लेना है | 

2- Moving Average एस्पोनेंसियल अब आपको इसका सेटिंग्स को ओपन करना है इसका अपने हिसाब से कलर को बदल देना और अपने हिसाब से मोटा पतला कर सकते है फिर आपको इसको भी 21 दिन का सिलेक्ट करना है और आपको कुछ इस प्रकार से चार्ट दिखेगा |

पहले आपको चार्ट को 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर रखना है और आपको 2 लाइन बना लेनी है सबसे पहले आपको देखना है की आज सबसे नीचे मार्केट कहा गया था फिर आपको वहा पर एक Line बना देना है और आपको वहा पर अपना स्टॉप लॉस लगा देना है और आप देखेंगे तो मैने ऊपर भी एक लाइन बनाई है यानी की जहा हमने एंट्री बनाई है वहा से स्टॉप लॉस 4 रुपए का डिफरेंस है तो उसका मतलब यह हुआ की हम उतने रूपये का स्टॉप लॉस ले सकते है अगर मार्केट उससे नीचे जाता है तो हम Exit कर देंगे | 

और ऊपर वाले लाइन पर आपको टारगेट लगा देना है यदि एंट्री से स्टॉप लॉस 4 रुपए है तो हमे 8 रुपए से ज्यादा टारगेट लगाना है जब हमे 4 रुपए मार्केट से मिल जाते हैं तो हमे मार्केट से बाहर निकल जाना है | 

Share This Article
Leave a comment