कल IPL मैच RR बनाम LSG किसने जीता ! IPL 2024 RR VS LSG : RR VS LSG Highlights:

ar1603029

कल IPL मैच RR बनाम LSG किसने जीता ! IPL 2024 RR VS LSG : RR VS LSG Highlights:

दोस्तों चौथे ही मैच में दिख गया IPL का सबसे रोमाचक मैच लखनऊ के खिलाफ घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने लखनऊ के सामने रखा कभी न हासिल करने वाला लक्ष्य तो वही ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ दी लखनऊ की कमर तो लखनऊ ने कैसे की शानदार मैच में वापसी केएल राहुल ने अपने बल्लेबाजी से पलट दी पूरा मैच किस गेंद बाज ने ली है सबसे ज्यादा शतक कैसे मिली तो को जीत अंतिम गेंद पर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले में कौन बन पाया है चैंपियन राहुल और संजू में कौन पड़ा किस पर भारी पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

कल IPL मैच RR बनाम LSG किसने जीता ! IPL 2024 RR VS LSG : RR VS LSG Highlights:

दोस्तों IPL का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में खेला गया राजस्थान रॉयल ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टीम के तरफ से ओपनिंग की शुरुआत करने मैदान पर आते है भारत के युवा खतरनाक यशस्वी जयसवाल और वही इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज जॉस बटलर मैदान में आते है यह दोनों खिलाड़ी बेहद अक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे यह दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे लेकिन ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके जयसवाल 12 बाल पर 24 रन बनाकर पवेलियन चले गए तो वही जॉस बटलर 9 बॉल पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए 49 रन के स्कोर पर राजस्थान के दो बल्लेबाज आउट हो जाते है |

लेकिन मैदान पर संजू सैमसन और रियान पराग बल्लेबाजी कर रहे थे इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को संभाला और एक के बाद एक चौके छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 50 रन के पर पहुंचाया कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे Power Play के 6 ओवर तक टीम का स्कोर 74 रन हो चुका था देखते ही देखते इन दोनों बल्लेबाज मैदान पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन राजस्थान रॉयल का बन चुका था टीम के लिए नौवा ओवर लेकर आए यश ठाकुर को संजू और रियान पराग ने मिलकर जमकर कुटाई की रियान पराग ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया तो फिर संजू सैमसन ने पांचवी और अंतिम गेंद पर दो खतरनाक छक्के लगाकर इस ओवर में 21 रन बटोर लिए 9 ओवर तक राजस्थान का स्कोर 84 रन तक पहुंच गया |

संजू सैमसन ने अपने टीम को 11 ओवर में 100 रनों के पास पहुंचा दिया दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली वही संजू सैमसन अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए थे और देखते ही देखते उन्होंने 33 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 14 ओवर में 128 रनों तक पहुंचा दिया रियान पराग भी चौके छक्के लगाकर अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए लेकिन नवीन उल हक ने अपने ओवर के चौथी गेंद पर रियान पराग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया वह अपने अर्धशतक से चूक गए 28 गेंद पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए |

संजू सैमसन का साथ देने सिमरन हेतमायर आते है लेकिन ज्यादा देर तक मैदान पर वह भी टिक नही पाते है रवि बिश्नोई के शिकार हो गए और 7 बाल पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए अब संजू का साथ देने आते है ध्रु जुरेल आते है और आते ही रवि बिश्नोई को शानदार छक्का लगा दिया और अपना खाता खोला राजस्थान का स्कोर 150 रनों के पर पहुंच गया था राहुल हैरान और परेशान नजर आ रहे थे इन दिनों बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 193 रन पहुंचा दिया संजू सैमसन 52 गेंदों पर 82 रन बना देते है वही ध्रू जूरेल ने भी 20 रन का योगदान दिया |

लखनऊ की तरफ से ओपनिंग करने आते है De Kock और KL Rahul वही राजस्थान के तरफ से पहला ओवर डालने आते है ट्रेंट बोल्ट De Kock ट्रेंट बोल्ट के दूसरी गेंद पर शानदार चौका लगा देते है लेकिन बोल्ट ने भी बदला लेते हुए De Kock को अपने ओवर के 5 बाल पर आउट कर देते है अब राहुल का साथ देने आते है पदिकाल आते है इन दोनों बल्लेबाज के कंधो पर टीम के पुरु जिम्मेदारी आ चुकी थी Kl Rahul अलग अंदाज में अजर आ रहे थे टीम के लिए तीसरा ओवर फेकने आते है ट्रेंट बोल्ट ने अपने ओवर के दूसरी गेंद पर पाडिकाल को क्लीन बोल्ड कर देते है लखनऊ को दूसरा झटका केवल 10 रन के स्कोर पर लग चुका था |

इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आते है लेकिन वह भी ज्यादा समय मैदान पर टिक नही पाते है टीम के लिए चौथा ओवर फेकने आते है बर्गर ने अपने ओवर के पहली ही गेंद पर आयुष को पवेलिया का रास्ता दिखा देते है और 11 रन के स्कोर पर टीम को 3 बड़े झटके लगते है अब टीम का साथ देने आते है दीपक हुड्डा आते ही उन्होंने बर्गर को जमकर कूट दिया पहले तो उन्होंने तीसरे गेंद पर छक्का लगाया और चौथी गेंद को चौके के बदल दिया और अपने टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया 4 ओवर ने लखनऊ सुपर जायंट्स ने 22 रन बना दिए 3 विकेट के नुकसान पर लेकिन मैच में अभी तक राजस्थान रॉयल पूरी तरह से लखनऊ पर हावी नजर आ रही थी लकी हुड्डा पारी जो संभालने की भरपूर कोशिश कर रहे थे टीम के लिए पांचवा ओवर फकने आए ट्रेंट बोल्ट के पहली ही गेंद पर हुड्डा ने शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौका लगा दिया उसके बाद राहुल ने भी बोल्ट को नही छोड़ा उसी ओवर के चौथी गेंद पर शानदार चौका लगा दिया पांचवे ओवर में लखनऊ का स्कोर 3 विकेट  32 रन पर पहुंच गया |

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर Power Play ने अपने टीम का स्कोर 6 ओवर में 47 रन पर पहुंचा दिया राहुल काफी अक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया इन दोनो के बाद बचे हुए खिलाड़ियों ने भी शनादर खेल दिखाया और मैच अंतिम ओवर तक जा पहुंचा जहा काटे जा मुकाबला खेला गया लेकिन आखरी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहाड़ जैसे स्कोर को चेज नही कर पाई और अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा

Share This Article
Leave a comment