इस गलती के कारण ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको Loss हो रहा है | ऑप्शन ट्रेडिंग में नुस्कान होने से कैसे बचे:
दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे हो और आपको लगातार Loss हो रहा है तो दोस्तों वैसे तो ऑप्शन ट्रेडिंग को बहुत से लोग अन्य सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर बस आपको प्रॉफिट हीं दिखाया जाता है जिसके कारण नए लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करते है और उनको प्रॉफिट के जगह बहुत ज्यादा Loss होता है और वह लोग बहुत ज्यादा गलती करने गलते है जिसके कारण बहुत बड़ा नुस्कान उठा लेते है |
ऑप्शन ट्रेडिंग में नए ट्रेडर करोड़पति बनने का सपना लेकर आते है वह जिसके वजह से वह लोग बिना कुछ जाने सोचे समझे वह लोग ट्रेडिंग करने लगते है जिसकी वजह से उन्हें हमेशा Loss हो होता है तो दोस्तों आज हम लोग जानेंगे की आप ऐसी को से गलती कर रहे हो जिसके कारण आपको नुस्कान हो रहा है|
ऑप्शन ट्रेडिंग ने नए ट्रेडर क्या गलती करते है ?
1. नए ट्रेडर जब ट्रेडिंग करते है तो उनको ऑप्शन ट्रेडिंग की कोई जानकारी नहीं होती वह लोग पहले दिन से ही ट्रेडिंग करना सुरु कर देते है जिसके वजह से नुस्कान होता हैं |
2. नए ट्रेडर को चार्ट पैटर्न के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है |
3. नए ट्रेडर को रिस्क मैनेजमेंट करना नही आता है की उन्हें आपने कैपिटल के हिसाब से कितना रिस्क लेना चाहिए|
4. नए ट्रेडर जब मार्केट में ट्रेडिंग करते है तो उन्हें सपोर्ट और रजिस्टेंस के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है|
5. जब नए लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो वह लोग बिना Stop Loss के ट्रेडिंग करते है जिनके वजह से उन्हें बहुत बड़ा नुस्कान हो जाता है |
6. नए लोग जब ट्रेडिंग करते है तो वह लोग हमेशा प्रॉफिट के पीछे भागते है वह लोग सोचते है की मुझे रोज प्रॉफिट ही होगा वह लोग Loss लेने को स्वीकार नहीं करते है |
7. नए लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को एक जुए की तरह से करने लगते है जिसके कारण वह लोग कभी प्रॉफिट नही बना पाते है |
8. नए लोग जब ट्रेडिंग करते है तो वह लोग फिक्स नही करते है की मुझे रोज कितना ट्रेड लेना है और वह लोग दिन के 5 से 10 ट्रेड लेने लगते है जिसके वजह से उन्हें ब्रोकर को ब्रोकरेज भरने में ही अपना पैसा गवा देते है |
9. नए लोगो का कोई अपना खुद का सेटअप नही बनते जिसके कारण जब मार्केट ऊपर जाता है तो Buy कर लेते है जब नीचे जाता है तो Sell कर Sell कर देते है यानी की तुक्के बाजी से ट्रेडिंग करते है |