इस साल World Cup 2023 का पहला शतक विराट कोहली का
इस बार इंडिया ताबड़तोड़ सभी मुकाबले जीतती जा रही है और प्वाइंट टेबल में इंडिया पहले स्थान पर है। कल के मुबाकले में विराट कोहली ने अपना पहला शतक लगाया बांग्लादेश के खिलाफ अब तक इंडिया ने चार मैच खेले है और चारो में जीत हासिल की है।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ़ 97 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा इस मैच में शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेल टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. आखिर में केएल राहुल ने विराट का साथ देते हुए 34 रन बनाए. इन सभी बल्लेबाज़ों की मदद से भारत ने बांग्लादेश से मिले लक्ष्य को 41.3 ओवर में हासिल कर लिया.
भारत से पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने स्कोरबोर्ड पर 258 रन लगाए थे. उनके लिए लिटन दास ने 66, वहीं तनज़ीद हसन ने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में महमुदुल्लाह ने भी 46 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए.