काले होठ के कालेपन को दूर कैसे करे | 7 दिन में दूर कीजिए अपने होठ के कालेपन को दूर कैसे करे

Toofan Express News

काले होठ के कालेपन को दूर कैसे करे | 7 दिन में दूर कीजिए अपने होठ के कालेपन को:

दोस्तों सर्दियों में होठ रूखे सूखे बेजान से होठ फटने लगते है कई बार तो खून भी निकलने लगते है तो ऐसी दिक्कत अक्सर हमे सर्दियों के मौसम में देखने को मिलती है तो आज जानेंगे अखरी ऐसा होने का कारण क्या है और अगर ऐसा हो भी गया है होठ काले पड़ गए है तो उसके लिए क्या उपाय करे जिससे हमारी यह दिक्कत खतम हो जाए अगर आप भी अपने होठ को काले से गुलाबी करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े | 
तो सबसे पहले हम जैसे फेसियल करते है न उसी तरीके से होठों के लिए भी एक छोटी सी किट बनाते हैं जैसे फेसियल के 3 स्टेप 4 स्टेप होते है इसके लिए भी मैं आपको 3 से 4 स्टेप आपको बताऊंगा दोस्तों अगर आपके साथ अगर आपके होठों में यह सारी दिक्कत आ रही हैं तो यह उपाय जरूर अपनाएं | 

Step – 1 Lip For Care: 

तो सबसे पहला स्टेप है स्क्रब का स्क्रब के लिए सबसे ज्यादा पसंद है जो की हमारे होठों की मीठा मीठा फिल होगा वह है शुगर यानी की चीनी जब हम इस्तेमाल करते है तो हमारे होठ फटेंगे नही बस थोड़ा सा स्क्रब जैसा फिल होगा अब आपको शुगर में या तो नारियल का तेल डाले या बादाम का तेल डाले दोनो में से कोई भी एक चीज मिलाकर आप रख दे सर्दियों में नारियल का तेल गर्म करने के बाद ही आप इस्तेमाल करेंगे और स्क्रब करना इसलिए जरूरी है जो होठों पर काली स्किन होती है वह धीरे धीरे साफ हो जाएगी और आपको बहुत जल्दी रिजल्ट देखने को मिलेगा | 

Step – 2 मसाज: 

अब मसाज के लिए जो हम चीजे इस्तेमाल करते है वह बहुत ही नेचुरल है जैसे की गुलाब गुलाब जो होता है उसके रंग का जो नेचुरल रंग होता हैं वह बहुत ही फायदेमंद होता है हमारे होठों के लिए वह एक तो हमे नेचुरल सा रंग देता है और उसने विटामिन – C होता है जिसकी वजह से हमारे होठ नर्म और मुलायम बने रहते है अब उसने जो कुछ डालेंगे और ज्यादा फायदेमंद हो जायेगा तो आपको थोड़ा सा नींबू का रस डालेंगे नींबू ने काफी ज्यादा विटामिन C होता है जोकि होठों के कालेपन को जल्दी दूर करता हैं अब आपको गुलाब और नींबू को किसी चीज से मिक्स कर लेना है अब इसमें डाल देना है आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल एलोवेरा जेल को कॉलूनिग तत्व पाए जाते है जो की आपके होठों के जलन को कम करते है | 


Step – 3 Pack:
 

अब होठों को बहुत समय तक पैक नही लगा कर रख सकते है आपको 10 मिनट लगभग आप इस पैक को जरूर लगाए यह भी बहुत फायदेमंद है पैक बनाने के लिए थोड़ा सा शहद ले लेंगे शहद में विटामिन C की अच्छी मात्रा पाई जाती है विटामिन C ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है यह होठों के लिए कंडीशन मॉइश्चराइजर का काम करता है अब इसमें हम एक चम्मच शहद में 1 छोटा चम्मच हल्दी डालेंगे हल्दी आपके होठ के डार्कनेस को कम करता हैं हल्दी को रोजाना लगाने से रूखे होठों की समस्या खत्म हो जाती है इसमें भी आप थोड़ा सा नारियल तेल जरूर मिलाइए और उसको अपने होठों पर रोजाना अप्लाई करे | 

होठ काले क्यों होते है ?

रूखे सूखे क्यों हो जाते है ? 

पहला कारण है हमारी लापरवाही क्योंकि हम सर्दियों में पानी कम पीते है दूसरी हमारी जो लापरवाही है वह यह है की हम चाय कॉफी ज्यादा पीते है अब तीसरी गलती है खाने पीने पर सही से ध्यान नहीं देते अब हमारी चौथी गलती है ठंड की जो ठंडी हवाएं है वह इफेक्ट करती है हमारे होठों को हमारी स्किन को जिसकी वजह से होठ ड्राई हो जाते है तो यह सारी दिक्कत की वजह से हमारे होठों में जो भी समस्या है इस उपाय से खत्म हो जाएगी | 

इसका इस्तेमाल कैसे करे ? 

होठों को सबसे पहले धो लीजिए अब उसके बाद नारियल का तेल और स्क्रब जो हमने बनया है अब आपको धीरे धीरे स्क्रब करेंगे तो अपने आप वह मुलायम ही जायेगा और धीरे धीरे अपने उंगली से रफ करेंगे जिससे जो भी डेड स्किन होगी वह निकल जायेगी आपको जल्दबाजी से नही करना है आपको हल्के हाथों से धीरे धीरे करना है अब उसके बाद एक बार होठ को धो लेना हैं |
अब उसके बाद आपको यह पेस्ट लगानी है जो हमने गुलाब से बनाई थीं उसको आपको हल्के हाथों से धीरे धीरे लगाते जाइए जैसे जैसे आप मसाज करते रहेंगे यह होठों की लालिमा को बढ़ाते रहेगा जब आप 3 से 4 मिनट मसाज कर लेंगे उसके बाद इसे धो लेना है | 
अब उसके बाद आपको पैक लगाना है पैक लगाने के लिए आपको  कम से कम 5 से 7 मिनट देना है आप सप्ताह में उसे 1 बार तो जरूर इस्तेमाल कीजिए और जो हमने गुलाब से क्रीम बनाई थी आप उसे सोते वक्त लगाकर सोएंगे तो और ज्यादा आपको रिजल्ट मिलेगा | 

Share This Article
Leave a comment