क्या टाटा मोटर्स भविष्य में बढ़ेगा | Tata Motors Letest News Today!
दोस्तों अभी के टाइम पर आपको टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है जहा पर टाटा मोटर्स ने पिछले 3 सालो में इन्वेस्टर के पैसे को 10 गुना किया है | एक ऐसा शेयर इसके रेवेन्यू में में प्रोफिटेब्लिटी में हमे 360° डिग्री का चेंज देखने को मिला है पिछले कुछ सालों में एक ऐसा शेयर जिसके नाम में एक ऐसा ब्रांड आता है जिसके लिए आपकी और हमारी रिस्पेक्ट सबसे ज्यादा है
हमारी नजरो में उनकी ब्रांड वैल्यू सबसे हाईएस्ट है जी हां हम बात कर रहे है टाटा मोटर्स के शेयर के बारे में और आज हम जानेंगे बेसिक्स से एडवांस फंडामेटल से लेकर टेक्निकल एनालिसिस सब कुछ जानेंगे तो आप लोग इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
दोस्तों आज हम इस शेयर की एनालिसिस करेंगे की क्या आने वाले समय में यह शेयर 1500 या 2000 के लेवल तक पहुंच सकता है | सबसे पहले हम टाटा मोटर्स के सेगमेंट के बारे में बात करे तो पहला आता है हमारे सामने Commercial Vehicle जिसमे यह इंडिया में नंबर 1 है और टोटल रेवेन्यू का 21% शेयर आता है Commercial Vehicle में दूसरा आता है Passengers Vehicle में यह इंडिया में नंबर 3 पर आता है तीसरे नंबर पर आता है Electric Vehicles जिसमे यह इंडिया में नंबर 1 होने के साथ साथ अगर मैं कहूं की इंडिया में EV को बढ़ावा देने वाले और सबसे पहले फोकस करने वाले यही है तो गलत नही होगा |
अगर हम Passengers Vehicle+EV Vehicle को कंबाइन कर दे तो इनके टोटल रेवेन्यू का 40% यही से आता है | तीसरे नंबर पर आता है JLR यह एक आइकॉनिक ब्रांड है टोटल रेवेन्यू के 64% आता है JLR से और उसके बाद छोटा सा सेगमेंट आता हैं Vehicle Finance का जहा से इनके रेवेन्यू का 1% देखने को मिलता है |
सबसे जरूरी बात यह है की आने वाले समय में कमेंट्री ही की मैनेजमेंट की JLR का मार्जिन और बढ़ने वाला है मार्जिन 6% बढ़कर हो 8% सकते है तो काफी पॉसिबल हो जाता है इस कंप्लीट स्टॉक के लिए क्योंकि स्टॉक का सबसे मेन रेवेन्यू आता है JLR से |
अगर हम क्वार्टर और क्वार्टर EPS की ग्रोथ रेट और सेल्स की ग्रोथ रेट चेक करे तो पिछले 4 क्वार्टर में बैक टू बैक 200% या फिर उसके उपर की सिर्फ आपको जून 2023 के क्वार्टर में 164% की EPS की ग्रोथ रेट मिली है वरना आपको लगभग 200% की उपर की ग्रोथ रेट मिली है एक एक काफी बड़ा प्रोजिटिव हो जाता है किसी भी स्टॉक के लिए |
अगर हम सेम टाइम पर सेल्स की ग्रोथ रेट की बात करे तो पिछले चार क्वार्टर में 20% के ऊपर की सेल्स की ग्रोथ रेट लगातार देखने को मिल रही है मतलब EPS की ग्रोथ रेट और सेल्स की ग्रोथ रेट
काफी पॉजिटिव इंडिकेशन दे रही है इस स्टॉक ने काफी ग्रोथ किया है पिछले कुछ समय में अगर हम बात करे EPS को ग्रोथ रेट एनुअल बेसिस पर 2020 नेगेटिव 24, 2021 नेगेटिव 36, 2022 नेगेटिव 29, 2023 में 6.29 पॉजिटिव हो चुका है जो एक पॉजिटिव हो जाता है इस स्टॉक के लिए |
ऑनर सिफ पैटर्न की बात करे तो प्रमोटर्स का 46.38% पर स्टेबल है म्यूचुअल फंड का 6.93% से बढ़ते बढ़ते 9.82% पर पहुंच गया है इंड्योरेंस कम्पनी का 7.4% से रिड्यूस हुआ है 6.7% पर FII की होल्डिंग्स 30% से बढ़ते बढ़ते 80.4% पर पहुंच गई है जो काफी पॉजिटिव है जब भी किसी भी स्टॉक में इंस्टुसन की होल्डिंग्स बढ़ती है तो उस स्टॉक को नही सिर्फ लिक्विडिटी मिलती है और स्ट्रेंथ भी मिलती है क्योंकि कभी भी बड़ा प्लेयर Unnecessary स्टॉक में पिजिसन नही बनाता और हल्की फुल्की वॉलिटिलिटी उस स्टॉक को छोड़कर भागता भी नही है |
एंडुविजिवल इन्वेस्टर का स्टेक यह पर 70.9% से रिड्यूस होकर 50.68% पे पहुंच गया है मैनेजमेंट टीम ऐसी है जिसका पहले नाम जानने के बाद हमे आगे के नाम जानने की इच्छा ही नहीं करती चेयरमैन है सर रतन टाटा, अगर हम मेजर शेयर होल्डर की बात करे तो Tata Suns प्राइवेट लिमिटेड 43.7% और LIC 3.89% SBI Nifty ETF 2.49% और टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2.17% के साथ आ जाते है अगला नाम आता है रेखा झुनझुनवाला का 1.6% के साथ जो एक इंट्रेस्टिंग वाली शेयर होल्डिंग्स हो जाता है |