गुजरात टाइटंस फाइनल स्क्वाड IPL 2024 | IPL 2024 GT फाइनल स्क्वाड | GT Playing 11| गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है | 

ar1603029

गुजरात टाइटंस फाइनल स्क्वाड IPL 2024 | IPL 2024 GT फाइनल स्क्वाड | GT Playing 11| गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है |

नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले है की इस बार IPL 2024 में आखिर कार क्या है गुजरात टाइटंस का फाइनल स्क्वाड आखिर इस बार यह टीम कितनी मजबूत है और दोस्तों टीम में भगदड़ मची है की उनके सैक्सेफुल कप्तान हार्दिक पांड्या कप्तान थे वह उनको छोड़कर मुंबई इंडियंस की तरफ चले गए है और अब जो है सुभमन गिल कप्तान बन चुके है गुजरात टाइटंस के तो एक बार ही जानना बहुत जरूरी है क्या गुजरात टाइटंस की टीम वैसी बची है जैसी हार्दिक पांड्या के रहते हुई थी क्या यह टीम उतनी ही मजबूत है तो पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

गुजरात टाइटंस फाइनल स्क्वाड IPL 2024 | IPL 2024 GT फाइनल स्क्वाड | GT Playing 11| गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है |

तो दोस्तों आज हम देखेंगे की क्या है गुजरात टाइटंस के पास बैटिंग ऑप्शन क्या है बोलिंग ऑप्शंस क्या है इनके विकेट कीपिंग ऑप्शंस और क्या है ऑप्शंस ऑलराउंडर में उसके बाद हर कैटेगरी में सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को उठाएंगे और देखेंगे की क्या जो इनकी Strongest Playing 11 यहां पर बन रही है उसके अंदर यह काबिलियत हैं की IPL 2024 में कमाल कर सके जिस तरीके से इन्होंने कमाल IPL 2022 में जीत के किया था और IPL 2023 में Final में पहुंच के किया था तो चलिए अब इनका महत्वपूर्ण खिलाड़ी क्या है उसपर नजर डाल लेते है |

उससे पहले यह देख लेते है की इन्होंने IPL 2024 के ऑप्शंस में किन किन खिलाड़ियों को चुना है Azmatullah Omarzai जिन्हे 50 लाख में खरीदा है Umesh Yadav को 5.80 करोड़ में खरीदा है Shahrukh Khan 7.40 करोड़ में लिया है Sushant Mishra 2.20 करोड़ में खरीदा है Kartik Tyagi 60 लाख Manav Suthar 20 लाख Spencer Johnson 10 करोड़ और Robin Minz 3.60 करोड़ |

Gujarat Titans Playing 11

विकेट कीपिंग का ऑप्शंस देखे गुजरात टाइटंस तो इनमे जिन खिलाड़ियों का नाम आता है वह है Methew Wade, Wriddhiman Saha , Robin Minz |

अगर बालेबाजी ऑप्शंस देखे तो Shubham Gill, David Miller, Abhinav Manohar, Sai Sudarshan, Rashid Khan, Rahul Tewatia, Jayant Yadav, Vijay Shankar, Azmatullah Omarzai, Darshan Nalkande, और शारूख खान |

अब देख लेते है इनके बॉलर्स कौन कौन है तो लिस्ट कुछ इस प्रकार है मोहमद शमी, उमेश यादव, जोश लिटिल , R शाई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, और स्पेंसर जॉनसन तो यह मैंने आपको गुजरात टाइटंस का ओवर आल टीम का पोजिशंस तो बता दिया है अब देखते है की सारी कैटेगरी में से कौन बेस्ट बेस्ट खिलाड़ी को चुनकर टीम का बैलेंस बनायेगे तो आखिर गुजरात टाइटंस की Strongest Playing 11 कैसी देखेगी पर गुजरात टाइटंस की |

तो चलिए अब देख ही लेते है की आखरी गुजरात टाइटंस की जो Strongest Playing 11 है कैसी दिखती है नंबर 1 पर मैंने जिस खिलाड़ी को रखा है वह है पिछले साल के Orenge Cap Winner और जिनको आज कल हम इंडियन टीम में Prince के नाम से जानते है मैं बात कर रहा हूं सुभनम गिल की अब देखो जब मैं स्वाउड पर रिसर्च कर रहा था तो मैंने देखा कि बहत लोगों ने सुभमन गिल के साथ जिस खिलाड़ी बतौर ओपनर उतारा है Wriddhiman Saha को रखा है लेकिन मैं यहां पर Wriddhiman Saha को नही रखूंगा पहले तो उनकी Age 39 हो चुकी है हा age मेटर नही करती है फॉम मेटर करता है तो फॉम भी बहुत घाटिया चल रहा है पिछला IPL सीजन पूरे तरह से फ्लॉफ रहा था तो ऐसे में मैं तो बतौर विकेट कीपिंग ऑप्शंस से बाहर कर दिया है मैने खिलाया है गिल के साथ Robin Minz को आपने Robin Minz का नाम हाल ही में बहुत बार सुना होगा जब ऑप्शंस में उनको गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रूपये में खरीदा था इन्होंने सुर्खिया इसलिए भी बटोरी थी क्योंकि इनके पीछे CSK भी पड़ी हुई थी SRH भी पड़ी थी PBKS भी पड़ी थीं |

अब तीसरे स्थान पर मैने रखा है Sai Sudarshan को क्योंकि रखना बनता है क्योंकि हाल ही में जी तरह की परफॉर्मेंस उन्होंने इंडियन टीम के लिए दी जिस तरह की परफॉर्मेंस इन्होंने गुजरात टाइटंस के दी उनका होना यहां पर बनता ही बनता है पिछले सीजन में यानी की IPL 2023 में साई सुदर्शन ने 8 इनिंग में 362 रन मारे थे एवरेज था 51.71 का और स्ट्राइक रेट था 141.41 का यानी की मतलब कमाल की एवरेज कमाल की स्ट्राइक रेट तो भाई साई सुदर्शन इस साल गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे यह कहने में कोई सक नही होना चाहिए मैने देखो साई सुदर्शन पर इतना भरेसा किया है की मैने केन विलियमसन को गुजरात की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया हु |

अब हम चलते है चौथे प्लेयर की तरफ तो भाई मैंने यहां पर उस खिलाड़ी को रखा है जिसको वैसे तो क्रिकेट के इतिहास में बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता है लेकिन पिछले सीजन में यह बहुत ही बड़ा सरप्राइज हुआ गुजरात टाइटंस के लिए भी और हर क्रिकेट फैंस के लिए भी मैं बात कर रहा हूं विजय संकर की क्योंकि इस बंदे ने पिछले सीजन यानी IPL 2023 ने 10 इनिग में 301 रन मारे थे एवरेज था 37.63 का और स्ट्राइक रेट था  160.11 का अब बताओ विजय शंकर को नही रखे तो आखिर किसको रखे इसके बाद जितने डोमेस्टिक टूर्नामेंट विनय शंकर ने खेली एवरेज भले ही 25-30 की रहती थी लेकिन स्ट्राइक रेट 160-170 का ही रहता था अगर आपने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के मैचों के देखा है तो आप इस बात को जरूर मानोगे की भाई जिस पावर के साथ यह खिलाड़ी लंबे लंबे छक्के मरता था ना दो पल के लिए यकीन कर पा रहे थे की यह वही विजय शंकर है जिसको एक वक्त पर इतना ज्यादा ट्रोल किया जाता था |

तो चलिए अब हम देख लेते है हमरा पचवा खिलाड़ी कौन सा है तो हमने रखा है डेविड मिलर को जो लगभग 2 साल से लगातार गुजरात के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए आ रहे है हारे हुए मैचों को जीत में बदलते हुए आ रहे है 6 नंबर पर मैंने रखा है शारूख खान को जिन्हे हाल ही में खरीदा गया है 7.40 करोड़ रूपये में और भाई इनके भी लंबे लंबे शॉर्ट लगाने की जो काबिलियत वह काबिलियत ही इनको हर सीजन में भर भर के रकम दिला देती है अब काबिलियत की बात जब हो ही रही है तो आइए नजर डाल लेते है हमारे 7 नंबर के खिलाड़ी पर तो यहां पर नाम आता है राहुल तेवतिया का जो की हर सीजन में बहुत ज्यादा बैटिंग तो नही करते है लेकिन जितनी भी बैटिंग करते है वह इतनी ज्यादा काटे के मौकों पर करते है और हर बार वह काटे के मौकों पर 2 Ball 12 Run चाहिए थे बंदे ने ओडन स्मिथ को लास्ट के दोनों बालो पर सिक्स मारकर बता दिया था की भी जब तक तेवतिया पिच पर है तब तक कोई भी मैच खत्म नहीं हो सकता है |

देखो दोस्तो मैंने आपको Top 7 खिलाड़ी तो बता दिए है लेकिन इन सात खिलाड़ी में से ऐसा कोई खिलाड़ी नही है जो बहुत ज्यादा बोलिंग करता हो अगर कोई पार्ट टाइम बोलिंग करा भी सकता है तो एक है विजय शंकर दूसरे है राहुल तेवतिया विजय शंकर के यहां पर बोलिंग ऑप्शंस से हटना चाहूंगा क्योंकि पिछले कई साल से विजय शंकर ने लगभग ना के बराबर बोलिंग करी है करीब पिछले IPL सीजन में गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर को बोलिंग दी तक नहीं थी उनको ज्यादा तर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर लाते थे बैटिंग करवाते थे वापस भेज देते थे तो इसलिए बोलिंग करना मुस्किल है पर राहुल तेवतिया करा सकते है क्योंकि हाल ही में खेली जाती Syed Mushtaq Ali Trophy वहा भी हमने देखा था की तेवतिया ने बोलिंग कराई है बहुत कम कराई थी कुछ 19-20 बॉल ही फेकी थी लेकिन वह 19-20 बॉल कमाल की थी डाली थी 19 बाल में मात्र 8 रन दिए थे और उनसे एक Wicket भी लिया था |

तो चलिए दोस्तों अब देख लेते है आखरी के चार खिलाड़ी आखिर वह कौन कौन है रहीश खान,जो की बैटिंग की काबिलियत ज्यादा रखते है लेकिन बोलिंग की काबिलियत तो बहुत ही ज्यादा रखते है ऐसे में राशिद खान के बारे में यह सोचना की यह होंगे या नहीं होंगे यह बहुत बड़ा मूर्खता होगी इससे आगे बढ़े तो मैने रखा है राशिद खान के छोटे भाई नूर अहमद को जो की लेफ्ट हैंड के राशिद खान है हा उनते अच्छे नही है लेकिन बहुत ही किफायती बोलिंग कराते है पिछले कुछ सीजन में लगातार गुजरात के लिए वह महत्वपूर्ण विकेट दिला रहे थे इसलिए उनका टीम में होना बनता है |

अब इससे आगे बढ़े तो 10 नंबर पर है स्पेंसर जॉनसन जिनपर 10 करोड़ रुपए लुटाए गए है और 11 नंबर पर रखा है पिछले सीजन के परपल कैप विनर मोहमद शमी को तो यह कुछ इस प्रकार की थी गुजरात टाइटंस का फाइनल स्क्वाड |


F&Q: 

1. गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है ?

गुजरात टाइटंस यह टीम अब्बी दो साल पहले ही आई है और यह टीम हार्दिक पांड्या के कप्तानी में पहली बार में ही IPL ट्रॉफी जीत गई हाली की इस बार IPL 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस ने चले गए है जिसके कारण अब गुजरात टाइटंस का कप्तान सुभनम गिल रहेंगे |

Share This Article
Leave a comment