टाटा पावर VS अडानी पावर कौन शेयर बढ़िया है | tata power vs adani power share which is better Hindi :

Toofan Express News

टाटा पावर VS अडानी पावर कौन शेयर बढ़िया है | tata power vs adani power share which is better Hindi :

दोस्तों Tata Power और Adani Power दोनों ही बहुत बड़ी ग्रुप के अन्दर में आती है और दोनों के ही नाम में पावर आता है क्या टाटा पावर और अदानी पावर क्या आने वाले समय के इन्वेस्टर्स को बहुत बड़ा रिटर्न्स देखने को मिल सकता है| क्या इनके फंडामेंटल वाकई में स्ट्रॉन्ग है दोनो के बीच में क्या डिफरेंस है और आने वाले समय के लिए क्या स्कोप हो सकता है ओवर आल इन्वेस्टमेंट का तो दोस्तों आज हम इनका पूरा Analysis करेंगे तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े| 
दोस्तों यह दोनो ही कम्पनी पावर सेक्टर से बिलॉन्ग करती है हालाकि दोनो के बीच में ज्यादा Similarity नही है जिनके बारे में हम डिटेल्स के बारे में बात करेंगे लेकिन ओवर आल पावर कन्जेशन की बात करे हम इंडिया में तो इंडिया में को पावर कन्जेशन है वह वर्ल्ड के कंपेरिजन में लोवेस्ट है और यहां पर देखे तो इंडियन मार्केट में इस सेक्टर में ग्रोथ का स्कोप बहुत ही ज्यादा है कोई भी कम्पनी अगर अपने बिजनेस सेगमेंट में ग्रो करती है ओवर आल वो बिजनेस सेगमेंट ग्रो करता है तो ऐसे में एकोनेमिक ग्रो करने के साथ ही साथ कम्पनी में ग्रोथ के चांस ज्यादा होते है | 
दोस्तों जहा तक टाटा पावर की बात है टाटा पावर His The Largest वार्टिकलि इंट्रीगेटेड कंपनी और यहां पर देखे तो Clean और Green Anergy थर्मल एनर्जी तो बेसिकली रिनेवल नान रिनेबल एनर्जी सोर्सेज पर दोनो पर इनका बिजनेस अच्छा है यहां पर ध्यान दीजिए इनको जो Solar EPC ऑर्डर बुक है वह बहुत ही बेहतरीन है | 
यह जो रिनेवल एनर्जी प्रोडक्शंस है उससे इनको काफी ज्यादा फायदा और आने वाले समय में इनके पास काफी सारा ऑर्डर भी देखने को मिल रहा है | 
बेसिकली जो टाटा पावर लिमिटेड है मेनली थर्मल एनर्जी, हाइड्रो जनरेशन, Coal& Shipping, Renewables, Transmission & Distribution यह मेजर बिजनेस जनरेट कर रहे है जहा से इनका रेवेन्यू जनरेट हो रहा है अगर देखा जाए तो रेवेन्यू में जो इनका प्लान है आने वाले 2027 के लिए रेवेन्यू के 2x से ग्रो करने का प्लान है Ebitda 2x साथ ही साथ प्रोफिटेबिलिटी 2x के साथ ग्रो करने का इनका ओवर आल प्लान है | 
तो अभी करंट टाइम का स्टेटस देखे थर्मल जनरेशन, कोल और हाइड्रो, और Renewables से यहां पर देखे तो आपको यह कम्पनी प्रॉफिट देते भी दिखाई दे रही है साथ ही साथ Renewables एनर्जी सोर्स से यहां पे प्रॉफिट देती हुई दिखाई दे रही है और इसके साथ ही साथ Transmission & Distribution सेगमेंट से भी इसको ओवर आल प्रॉफिट हो रहा है तो कम्पनी ने सारे बिजनेस से प्रॉफिट जनरेट करने से सफल रही है|
ऐसे में हमे यह देखना होता है की इनका जो प्रॉफिट ट्रेंड रहा है पिछले कुछ सालों का वह कैसा रहा है अगर कोई भी कम्पनी प्रोफिटिबलिट के मामले में साल दर साल ग्रो कर रही है उसकी रेवेन्यू में ग्रोथ हो रही है आने वाले समय के लिए उस बिजनेस सेगमेंट में ग्रोथ का स्कोप है तो ऐसी कंपनी  हमारे लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शंस हो सकता है| 
अगर ऐसे में हम Fundamental देखे टाटा पावर की तो यह लगातार डिविडेंड प्रोवाइड कर रही है कम्पनी प्रॉफिटेबल भी है कैश भी प्रोजिटीव है प्रिटोस्की स्कोर के हिसाब से लंबे समय के लिए बिल्कुल फिट बैठ रही है Return or Equity बेहतरीन है Return On Captain Employee 12% के आस पास है लेकिन कर्ज देखे तो 52,256 करोड़ का कर्ज है Debt to Equity 1.74 है | 
इसमें हमे यह देखना है की जो दूसरी पावर सेक्टर की कम्पनी है उनपर कितनी कर्ज है Debt To Equity जनरली पावर सेक्टर में आपको 1 से ज्यादा देखने को मिलता ही ही मिलता है तो फिलहाल के लिए इस पॉइंट को हम नेगेटिव मान के चल सकते है और दोस्तो अभी करंट प्राइस आपको 276 देखने को मिल रहा है | 

Share This Article
Leave a comment