टाटा स्टील के शेयर का भविष्य क्या है? what is future of tata steel share:

Toofan Express News

टाटा स्टील के शेयर का भविष्य क्या है? what is future of tata steel share:

दोस्तों आज हम जानेंगे टाटा स्टील के बारे क्या यह शेयर भविष्य में क्या इन्वेस्टर्स को ज्यादा रिटर्न्स दे सकता है क्या इसका फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है और टेक्निकल लेवल्स पर कहा पे स्टैंड कर रहा है यह ओवर आल इंटर्म्स बाइंग या सेलिंग दोस्तों आज हम टाटा स्टील की ओवर आल Analysis करने वाले है और जानने वाले है की क्या इसमें एस ए रिटेल इन्वेस्टर हमे अपना इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े | 
टाटा स्टील के शेयर का भविष्य क्या है? what is future of tata steel share:
टाटा स्टील का अगर हम प्रोडक्ट सेगमेंट देखे बिजनेस सेगमेंट देखे जैसा की इसके नाम में स्टील से रिलेटेड यह बिजनेस हैं और साथ ही साथ यहाँ पर ध्यान दीजिए जो टोटल डिलीवरी है डोमेस्टिक डिलीवरी है उसका 24% टाटा स्टील जरनेट करता है और साथ ही साथ ऑटोमोटिव OMEs के लिए प्रोडक्ट सप्लाई करती है ऑटोमोटिव सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसमे की आने वाले समय में इलेक्ट्रिक Vahicle मूवमेंट की वजह से एक अच्छा खासा स्कोप हैं ग्रोथ का|
 ऐसे में ये जो कम्पनी है ऑटोमोटिव सेक्टर को जो प्रोडक्ट सप्लाई कर रही है और आने वाले समय में जो इसमें हमें तेजी देखने को मिल सकती है उसकी वजह से टाटा स्टील में हम एक्सेप्ट कर सकते है की आने वाले समय में ग्रोथ देखने को मिल सकती है हालाकि 2 Yearly 2 से अगर प्रोडक्ट सेगमेंट देखे तो आप देख सकते है की Tubes, Wires, Tinplate, Ductile iron pipes यह एक हर एक बिजनेस सेगमेंट में 1 आफ द लीडर्स है यहा पे Wires में देखे तो 80% ऑफ द बिजनेस शेयर हैं | 
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स में लीडिंग Manufacturers है Pipes और Tubes में साथ ही साथ मार्केट लीडर शिप में इसकी Tinplate Industry में और लीडिंग Manufacturers ने Ductile iron pipes मे यहां पर हम कह सकते है की अपने बिजनेस सेगमेंट में कर रही है 1 आफ द लीडर्स हैं अगर हम ऐसी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते है जो की अपने बिजनेस सेगमेंट में 1 ऑफ द लीडर्स होते है तो हमे लॉन्ग टर्म में रिटर्स मिलने के चांसेस ज्यादा रहते है | 
टाटा स्टील के शेयर का भविष्य क्या है? what is future of tata steel share:
अगर यहां पर ध्यान दीजिए इस कम्पनी के डाटा पर की है Financial रिकॉर्ड्स डिसेंट क्वाटर का Financial डाटा अगर हम देखे तो इस कम्पनी में Q2FY24 में लॉस में किया है करीब करीब 8,854 करोड़ रुपए के आस पास लॉस बिल्ड किया है इस कम्पनी ने कोई भी कम्पनी लगातार अगर प्रॉफिट जनरेट करती है Year On Year प्रॉफिट जनरेट करती है प्रॉफिटेबिलिटी में ग्रोथ होती रहती है ऐसी कंपनियों में हमे इन्वेस्टमेंट करते है तो हमे रिटर्न्स मिलने के चांसेस ज्यादा होते है कम्पनी अगर लॉस मेकिंग कंपनी है तो वहा पे तो हम ग्रोथ का अनुमान नही कर सकते तो हाल ही के क्वाटर में इस कम्पनी ने लॉस मेकिंग किया है की हमारे लिए एक खतरे का सिग्नल है | 
यहां पर देखे तो कम्पनी क्वाटर टू क्वाटर 2023 में 1200 करोड़ का प्रॉफिट जनरेट किया है क्वार्टर 1 2024 में 500 करोड़ का प्रॉफिट जनरेट किया है लेकिन यहां पर रिपोर्टेड प्रॉफिट टैक्स के बाद नेगेटिव है हाल ही के क्वाटर का ये बात हमे लेकर के चलिए तभी हमे इन्वेस्टमेंट करने का निर्णय करना है हर एक कंपनी में | 
चलिए अब Fundamental समझ लेते है बिजनेस सेगमेंट क्या है कम्पनी का कंपनी का ओवर आल बिजनेस सेगमेंट में क्या ग्रोथ का स्कोप हैं यह समझना हमारे लिए बहुत ही जरूरी होता है उनता ही जरूरी है हमारे लिए समझना होता है की Fundamental कैसे है यहां पे टाटा स्टील के Fundamental देखे तो कम्पनी लगातार डिविडेंट प्रोवाइड कर रही है 2.82% के आस पास डिवीडेंट दे रही है जो की बेहतरीन डिविडेंट होता हैं किसी भी कम्पनी के लिए अगर हम हाल ही में देखे तो प्रॉफिट जनरेट नही किया है साथ ही साथ कैश फ्लो भी नेगेटिव है Piotroski score के हिसाब से यहां पे लॉन्ग टर्म के लिए फिट नहीं बैठता है | 
यहां पे ऐसे में कोई इस कम्पनी में इन्वेस्टमेंट करता है तो लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न्स होता है 15 गुना 20 गुना 50 गुना वो रिटन यहां पर Accept नही किया जा सकता यहां पे अब देखे Return On Equity केवल 7% का रिटर्न कैपिटल एमोलॉय 12% का है कर्ज 89,723 करोड़ का है Debit To Equity 1.01% है कर्ज का बहुत ज्यादा प्रेसर रहने वाला है कोई भी कम्पनी अगर Debt To Equity 1 या 1 से ऊपर लेकर चलती है तो ऐसे में Debt उसके पास बहुत होता है कम्पनी ज्यादा तर टाइम अपने कर्ज को खतम करने का प्रयास कर रही होती है ऐसे में ग्रोथ पे फोकस नही कर पाती है तो यह पे Debt बहुत ज्यादा है इस कम्पनी के ऊपर Price To Earning Retio देखे तो यहां पे इतना ज्यादा है और साथ ही साथ यह पे Pe Retio बहुत ज्यादा है कम्पनी ओवर आल Over Valued है |

Share This Article
Leave a comment