टेस्ट के दूसरे ही दिन भारतीय टीम पहुंची जीत के करीब | बुमराह ने रचा इतिहास

Toofan Express News

टेस्ट के दूसरे ही दिन भारतीय टीम पहुंची जीत के करीब | बुमराह ने रचा इतिहास:

नमस्कार दोस्तों भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का आया तूफान और जयसवाल के बल्ले से निकला दोहरा शतक तो बताएंगे पूरी मैच की हाईलाइट बात करे इस मैच की दोस्तों भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दोस्तो अपने टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने आते है रोहित शर्मा और जयसवाल जयसवाल की तूफानी ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी चल रही थी जो टेस्ट मैच को बना दिया था T20 और दूसरी तरफ रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए और इसी तरह से सिलसिला चलता है कोई 10 रन कोई 20 रन बनाकर आउट होते रहे लेकिन जवसलाल ने दोहरा शतक लगाया और 209 रन बनाकर आउट हुए स्कोर बोर्ड पर टांग दिया 396 रन का स्कोर | 
जो की इंग्लैंड की टीम को पहाड़ जैसा स्कोर लग रहा था इंग्लैंड के टीम की ताबड़ तोड़ और खतरनाक शुरुआत रहीं लेकिन उसके बाद आते है हमारे जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह की तूफानी बोलिंग के सामने अंग्रेज नही टिक पाए और लगता विकेट गिरते रहे और इंग्लैंड की टीम 253 रन बनाकर आल आउट हो गई भारत ने 143 रन से जीत हासिल करी | 
और दोस्तो बात की जाए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाकर अंग्रेजो ने घुटना टेक दिए बुमराह के सामने और 3 विकेट चटकाए कुलदीप यादव ने कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर अंग्रेजों को चटाई धूल दोस्तों क्या लगता है आप लोगो को दूसरा दिन का मुकाबला यहां पर समाप्त होता है और यह टेस्ट मैच कोन जिनते वाला है नीचे कॉमेंट जरूर करे | 

Share This Article
Leave a comment