अंगद साहिबा की जान बचाने के लिए गैरी ने उठा लिया है बड़ा कदम | तेरी मेरी डोरिया | तेरी मेरी डोरिया सीरियल | तेरी मेरी डोरिया नया एपिसोड |
अंगद साहिबा की जान बचाने के लिए गैरी ने उठा लिया है बड़ा कदम जी हा दोस्तों सीरियल तेरी मेरी डोरिया का आने वाला एपिसोड देखना बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि दोस्तों ब्रार परिवार को सीरत के ऊपर सक हो चुका है और उनको लगता है हो न हो सीरत यही पर है और अंगद को भी सीरत ने ही छुपाया है इसलिए ब्रार परिवार को सीरत का एड्रेस मिल जाता है लेकिन उनको कन्फर्म नहीं होता है की उसमे सीरत ही है |
लेकिन वह पुलिस के साथ उस घर में पहुंच जाती है जहा पर दरवाजा खोलते ही सीरत को पाते है जिससे ब्रार परिवार को बड़ा झटका लगने वाला है लेकिन सीरत सभी से कह देती है की मैं यहां पर लेकेली जीना चाहती हू और इसीलिए मैं यहां पर आई थी मुझे अंगद से कोई लेना देना नही है और मैने अंगद को कही नही देखा है तब ब्रार परिवार वहा से चला जाता है |
लेकिन गैरी और साहिबा को सीरत के ऊपर सक होता है इसीलिए गैरी और साहिबा चुपके से सीरत के घर में जाने वाले है ब्रार परिवार के जाते ही यश राज भी वही पर आ जाता है और सभी बेसमेंट में चले जाते है और अंगद के सर्जरी की तयारी होने लगती है जिससे कहानी बहुत ही दिलजास्ब मोड़ लेकर आने वाली है लेकिन जल्दी ही गैरी और साहिबा बेसमेंट में पहुंच जाते है जहां पर अंगद को जख्मी हालत में देखकर साहिबा अंगद को गले से लगा लेती है |
और गैरी भी यशराज से कह देता है की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अंगद के साथ ऐसा करने की तभी यशराज साहिबा और गैरी से कह देता है की तुम यहां से चले जाओ वरना तुम दिनों की लासे यहां से जायेगी जिसे दोस्तों साहिबा बहुत ज्यादा घबरा जाती है और दोस्तों तभी सीरत साहिबा सर पर जोर से चोट मार देती है जिससे साहिबा को चक्कर आने लगता है यह देखकर गैरी को बहुत बड़ा झटका लगता है और गैरी को ना चाहते हुए भी यशराज की बंदूक छीननी पढ़ती है और यशराज के ऊपर गैरी बंदूक तान देती है क्या इतने में गैरी उठा लेगा कोई बड़ा कदम क्या खत्म कर देगा यशराज का खेल खत्म आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा |