दिल्ली कैपिटल IPL 2024 फाइनल स्क्वाड | Delhi Capitals IPL 2024 Playing 11 | दिल्ली कैपिटल का कप्तान कौन है|
नमस्कार दोस्तों जैसे की IPL 2024 का शुरुआत आगाज 22 मार्च से हो रहा है तो आज हम जानेंगे की इस बार Delhi Capitals IPL 2024 Playing 11 के बारे में की क्या है इस बार कुछ खास हालाकि पिछला साल बहुत खराब गाय था लेकिन दोस्तों अगर आपको इस बार लग रहा है की इनका हाल पिछले सीजन जैसा होगा तो दोस्तों आप।लोग गलत सोच रहे हो चलिए दोस्तों आपको सबूत देता हु मै आप लोगो को बताने वाला हु IPL 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल की Strongest Playing 11 तो दोस्तों आप लोग इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
मैं मान के चलता हु की ऋषभ पंत लगेंगे और दिल्ली कैपिटल ने खुद यह कन्फर्म किया है की पंत जो है वह IPL 2024 में सिर्फ खेलेंगे ही नही बल्कि कप्तानी भी करेंगे लेकिन दिल्ली कैपिटल की Strongest Playing 11 देखने से पहले हम यह देख लेते है की दिल्ली कैपिटल के पास आखिर ऑप्शंस क्या है बैटिंग में बॉलिंग में ऑलराउंडर में और विकेट कीपिंग में उससे पहले हम यह देख लेते है की आखरी दिल्ली कैपिटल ने IPL 2024 के ऑप्शंस में किन किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था क्या कोई अच्छे खिलाड़ी थे जो Strongest Playing 11 का हिस्सा बन सकते है |
तो चलिए नजर डालते है इन्होंने लिया है हैरी ब्रुक को 4 करोड़ में ट्रिस्टन स्टब्स को 50 लाख में रिकी भोई को 20 लाख में कुमार कुशागर को 7.20 करोड़ में राशिक डार्क को 20 लाख में जाई रेजस्टन 5 करोड़ में सुमित कुमार 1 करोड़ में शाई होप को 75 लाख में और स्वस्तिक छिकारा को 20 लाख में अब देखते है ओवर आल दिल्ली कैपिटल का टीम पोजिशंस क्या है |
Delhi Capitals Wicket Keeper:
विकेट कीपर में देखे तो ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल,कुमार कुशागर, शाई होप |
Delhi Capital Batters:
अगर अब इनके बल्लेबाज देखे तो पृथिवी शॉ, हैरी ब्रुक,यश धूल,स्वस्तिक छिकारा, डेविड वार्नर |
Delhi Capitals All-Rounder:
अब इनके ऑलराउंडर देखे तो प्रवीण दुबे,अक्सर पटेल,मिचेल मार्श,ललित यादव,विकी ओस्तवाल,सुमित कुमार |
Delhi Capitals Bowlers:
अब इनके गेंदबाजी देखे तो Anrich Nortje,Mukesh Kumar,Khaleel Ahmed, Kuldeep Yadav,Ishant Sharma,Lungi Ngidi, Richardson |
तो यह मैंने ओवर आल टीम बता दिया है सभी कैटेगरी से यहां पर बेस्ट चॉइस उठाते है और बनाते है दिल्ली कैपिटल की Strongest प्लेइंग 11 की तो नजर डाले इनके पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज की यानी की Openers की तो मैने यहां पर ओपनर्स के तौर पर खिलाया है पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर को मैं जानता हूं कि पिछले सीजन के बाद पृथ्वी शॉ के ऊपर से बहुत लोग का भरोसा उठ गया है और हाल ही में पृथ्वी शॉ की जो विडियो आई थी प्रैक्टिस करते हुए जहा वह जरूरत से ज्यादा ही वजन बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे है ऐसे में पृथ्वी शॉ पर भरोसा कम होना जाहिर सी बात है तो पहले और दूसरे स्थान पर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर उतरेंगे |
अब नजर डाले इनके तीसरे नंबर के प्लेयर है मिचेल मार्श जो की बोलिंग भी बहुत खतरनाक करते है और बल्लेबाजी में तो कमाल करते ही है आगे बढ़े तो 4 स्थान पर रखा है मैने कम बैक किंग ऋषभ पंत जो इस टीम के कप्तान भी होंगे और विकेट कीपर भी होंगे हालाकि खबर आई थी की ऋषभ पंत है वह शायद IPL 2024 में विकेट कीपिंग करते हुए ना दिखे क्योंकि इतना शायद वह इंजरी से रिकवर ना हो पाए की लगातार विकेट कीपिंग करते हुए दिख सके तो ऐसे में हो सकता है की ऋषभ पंत बतौर खिलाड़ी खेलेंगे |
यह तो TOP 4 प्लेयर मैने तो बता दिया अब नजर डालते है 5 नबर के खिलाड़ी पर तो यहां पर मैने रखा है हैरी ब्रुक को देखी हैरी ब्रुक का नाम सुनते ही बहुत थोड़ा गुस्सा हो सकते है क्योंकि हैरी ब्रुक का पिछले सीजन में जो प्राफोर्मेंस रहा बहुत ही ज्यादा खराब रहा था हा था सच है की पिछले IPL सीजन में उन्होंने शतक मारा था लेकिन एक शतक मरने के बावजूद भी 11 Innings में मात्र 190 रन ही मारे थे अभी हाल ही के मैचों में काफी अच्छा किया है और इस बार हो सकता है की यह खिलाड़ी बवाल मचा सकता है |
अब आगे बढ़े तो आता है 6 नंबर खिलाड़ी पर मैने रखा है कुमार कुशागर को मैने कहा ना ऋषभ पंत खेल तो लेंगे लेकिन चांस यह भी है की विकेट कीपिंग नही कर सके तो कुमार कुशागर यहां पर टीम में खेलते हुए दिख सकते है हालाकि की विकेट कीपर के तौर पर ट्रिस्टन स्टब्स भी खेल सकते है लेकिन वह एक ओवर सीस खिलाड़ी है जगह आसानी से इनकी टीम में नही बनेगी क्यों ना कुमार कुशागर को खिलाया जाए जिनपर 7.20 करोड़ की मोटी रकम उड़ाई गई है क्यू उड़ाई गई है क्योंकि फस्ट क्लास पर पर बंदे की Average 47 के करीब है इसीलिए इतना भरोसा टिकाया गया है और बल्लेबाजी के साथ साथ विकेट कीपिंग भी कर सकते है |
तो चलिए अब नजर डालते है 7 नंबर के प्लेयर पर जो की है दिल्ली कैपिटल के सबसे बढ़िया और सबसे इंपोर्टेंट खिलाड़ी अक्सर पटेल पिछले 1 दो सालो में अक्सर पटेल की परफॉर्मेंस देखे चाहे बोलिंग की बात करे चाहे बल्लेबाजी की बात करे हर कोई परिचित है पिछले सीजन में जब दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज कुछ भी नही उखाड़ रहे थे वहां पर अक्सर पटेल ने मैच दर मैच दिल्ली कैपिटल की इज्जत को बैटिंग से बचा रहे थे तो इसलिए 7 नंबर पर अक्सर पटेल का होना जरूरी है |
इससे आगे बढ़े तो 8 नंबर पर नाम आता हुआ कुलदीप यादव का क्योंकि यह कुलदीप यादव है इन्हे नही रखेंगे तो किसी रखेंगे इससे आगे बढ़े तो 9 नंबर पर आते है खलील अहमद जिन्होंने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल के लिए अच्छा किया था कुछ यहां पर गलतियां हुई थी जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल ज्यादा मैच नही जीत पा रही थी लेकिन उसके पीछे का एक और कारण था की खलील अहमद को किसी और फास्ट बोलर से सपोर्ट नहीं मिल रहा था इस बार चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि पिछले सीजन में जो Anrich Nortje इंजर्ड हो गए थे वह फिलहाल इस बार सारे मैच खेलते हुए नजर आएंगे और 10 नंबर पर रहेंगे Anrich Nortje|
अब बात आती है आखरी पोजिशंस जहा पर आपको मुकेश कुमार खेलते हु दिखेंगे अभी हाल ही में इंडियन टीम के लिए डेब्यू कर चुके है तीनो ही फॉर्मेंट में कुछ कुछ मैच खेल चुके है हा ज्यादा अच्छे बोलर नही है बहुत कमाल का टैलेंट नही है कोई बहुत खरनाक बोलर नही है लेकिन बाकी ऑप्शंस जो पड़े है उनके कंपेरिजन में एक एक्सपीरियंस मुकेश कुमार ठीक ठाक है |
DELHI CAPITALS IPL 2024 FINAL SQUAD:
1. Rishab Pant
2. Mitchell Marsh
3. David Warner
4. Kuldeep Yadav
5. Praveen Dubey
6. Ishant Sharma
7. Axar Patel
8. Anrich Nortje
9. Lalit Yadav
10. Mukesh Kumar
11. Prithvi Shaw
12. Abhishek Porel
13. Khaleel Ahmed
14. Vicky Ostwal
15. Yash Dhull
16. Lungi Angidi