दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है? दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है ? भारत में सबसे अमीर आदमी कौन सा है | 

ar1603029

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है? दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है ? भारत में सबसे अमीर आदमी कौन सा है |

नमस्कार दोस्तों पिछले दिनों भारतीय उद्योग पति गौतम अदानी ने दुनिया भर में खूब शुर्किया बटोरी थी वजह थी की उन्होंने दुनिया के दिग्गजो को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया था लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की फिलहाल गौतम अदानी दुनिया के अमीर लोगो के लिस्ट में कितने नंबर पर आते है और फिलहाल दुनिया के 10 सबसे अमीर के लिस्ट में कौन कौन शामिल है तो दोस्तों पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े|

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है? दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है ? भारत में सबसे अमीर आदमी कौन सा है | 

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी:

NO. 10 SERGEY BRIN:

दोस्तों यह फिलहाल दुनिया के 10 सबसे लोगो के लिस्ट में दसवें नंबर पर जो व्यक्ति है मौजूद है उनका संबंध दुनिया के सबसे सबसे टेक्नोलॉजी कम्पनी में से एक गुगल से है इनका नाम SERGEY BRIN और इनकी उम्र फिलहाल 49 साल है यह अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले है SERGEY BRIN के बारे में आपको बता दे की यह इनकी पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट के को फाउंडर और बोर्ड मेंबर है 2019 तक गुगल के प्रिसिडेंट SERGEY BRIN ही थे लेकिन बाद में उन्होंने इश्तिपा दे दिया बता दे की SERGEY BRIN ने गुगल कम्पनी की शुरुआत 1998 में अपने एक साथी Larry Page के साथ में की SERGEY BRIN की कुल संपत्ति की बात करे तो फिलहाल टोटल नेटवर्थ 84$ Billion डालर है अगर हम इसे भारतीय रूपये में देखे तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 6 लाख 72 हजार करोड़ रूपये है |

No.9 Larry Page:

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में 9 नंबर पर SERGEY BRIN के साथी Larry Page मौजूद है बता दे की गुगल के को फाउंडर और बोर्ड मेंबर है Larry Page की कुल दौलत $88 बिलियन डालर हैं अगर हम इसे भारतीय रूपये में देखा जाए तो लगभग 7 लाख 4 हजार करोड़ रूपये है 2019 तक Larry Page गुगल के CEO थे लेकिन उन्होंने भी अपने साथी की तरह CEO की पद से इस्तीफा दे दिया हालाकि यह भी अल्फाबेट कम्पनी के बोर्ड मेंबर है इनकी भी उम्र इनके साथी के जितनी 49 साल है और यह भी अमेरिका के कैलिफोर्निया सहर के ही रहने वाले है आपकी जानकारी के लिए बता दू की Larry Page और SERGEY BRIN की मुलाकात कॉलेज के दोनो में ही हुई थी और उसी के बाद इन दिनों ने मिलकर 1998 में दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल की शुरुआत की Larry Page वह व्यक्ति है जिन्होंने गुगल के पेज रैक एल्गोरिथम की खोज की थी इसी के बल पर आज सर्च इंजन काम करता है  |

मुकेश अंबानी दुनिया में कौन से नंबर पर आते हैं?

No.8 Mukesh Ambani:

लंबे समय तक भारत के No.1 अमीर आदमी रहे है और फिलहाल भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी दुनिया के अमीर लोगो के लिस्ट में आठवें स्थान पर आते है मुकेश अंबानी के बारे में आप भी जानते होगें की यह Reliance Industries के फाउंडर है और चेयर मैन है मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अभी 91.6 बिलियन डॉलर है अगर हम इसे भारतीय रूपये में देखा जाए तो लगभग 7 लाख 36 हजार करोड़ रूपये है बता दे की Reliance industries का मेन बिजनेस पेट्रो कैमिकल ऑयल गैस और टेलीकॉम के साथ साथ रिटेल बिजनेस का भी है मुकेश अंबानी ने अपना काफी पैसा Green Anergy के छेत्र में इन्वेस्ट किया हुआ है |

No.7 Larry Ellison:

96.5 बिलियन डालर यानी लगभग 7 लाख 72 हजार करोड़ रूपये के साथ अमेरिका के रहने वाले Larry Ellison फिलहाल दुनिया के सातवे सबसे अमीर व्यक्ति है 78 साल के Larry Ellison फिलहाल दुनिया के सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ORACLE के SEO और को फाउंडर है इसी कम्पनी में उनका का 35% शेयर है 37 साल तक इस कंपनी के CEO रहने के बाद उन्होंने 2014 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था Larry Ellison अपने पत्नी के साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने साल 1012 में लगभग 300 मिलियन डॉलर में एक पूरा का पूरा आइलैंड ही ख़रीद लिया था जहा वह रहते है टेस्ला कम्पनी में 3 लाख शेयर है और टेस्ला के बोर्ड मेंबर भी है |

No.6 Warren Buffett:

अमेरिका में वारेन बफेट को दुनिया का सबसे सैक्सेफुल और सबसे इंटेलिजेंट इन्वेस्ट माना जाता हैं उन्होंने अपनी अरबों की दौलत बस अलग अलग कम्पनी में इन्वेस्ट करके ही बनाई हैं इनकी इन्वेस्टमेंट कम्पनी का नाम Berkshire Hathaway है वह इस कम्पनी के CEO भी है वॉरेन बफेट दुनिया भर की दर्जनों बड़ी बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया है अभी इनकी उम्र 92 साल है इन्होंने अपनी जिंदगी का पहला शेयर महज 11 साल की उम्र में ही खरीद लिया था और उन्होंने 13 साल की उम्र में ही इनकम टैक्स भरना सुरु कर दिया था इनकी कुल संपत्ति 97 बिलियन डालर है यानी की 7 लाख 73 हजार करोड़ रूपये है वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक होने के साथ साथ दुनिया के सबसे बड़े दानवीर भी है उन्होंने घोसड़ा की है की यह अपनी कुल संपत्ति का 99% दान कर देंगे यह अब तक 48 बिलियन डॉलर दान भी कर चुके हैं |

No.5 Bill Gates:

बिल गेट्स दुनिया के सबसे लोगे के लिस्ट में पांचवे स्थान पर है लेकिन कई वर्षो तक यह दुनिया के नंबर 1 अमीर आदमी रहे थे बिल गेट्स सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft के मालिक है इन्होंने यह अपने दोस्त के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की शुरुआत की कई साल तक कम्पनी में बड़ी जिम्मेदारी से संभालने के बाद मार्च 2020 में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट से अलग हो गए थे फिलहाल उनकी इस कम्पनी में 1% शेयर है बिल गेट्स की दौलत की बात करे तो इनकी कुल नेटवर्थ अभी 105 बिलियन डॉलर है अगर भारतीय रूपये में देखा जाए तो लगभग 8 लाख 40 हजार करोड़ रूपये है बिल गेट्स भी दुनिया के बड़े बड़े दान वीरो में गिने जाते हैं अब तक 97 बिलियन डॉलर दान भी कर चुके हैं बिल गेट्स भी अमेरिका के ही रहने वाले है फिलहाल यह अमेरिका की राजधानी वॉसिंगटन के मेडिना सहर ने रहते है |

No.4: Jeff Bezos:

जेफ बेजोस 146 बिलियन डॉलर यानी की भारतीय रूपये में 11 लाख 68 हजार करोड़ रूपये की कुल संपत्ति के साथ Amazon कम्पनी के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है उन्होंने E-commerce कम्पनी एमेजॉन की शुरुआत 1994 में की इसी के बल पर अपना यह खरबों का अंपायर खड़ा किया है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2021 में जेफ बेजॉस ने एमेजॉन के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था और अब वह कम्पनी में बतौर एक्जिक्यूट चेयरमैन है इसके अलावा एमेजॉन कंपनी में अब उनके पास लगभग 10% ही शेयर बचा हैं |

गौतम अडानी पर कितना पैसा है?

No.3 गौतम अदानी:

भारतीय उद्योग पति गौतम अदानी ने पिछले दिनों में दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने दुनिया भर के अमीर लोगो के लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया था हालाकि पिछले कुछ दिनों में लगभग 6 बिलियन का नुक्सान हुआ है इसलिए उनकी कुल संपत्ति फिलहाल 152.4 बिलियन डॉलर अनुमान लगाया गया है और वह दुनिया के सबसे लोगों के लिस्ट में 2 नंबर से हटकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं भारतीय रूपये में देखा जाए तो गौतम अदानी के पास फिलहाल 12 लाख 19 हजार करोड़ की दौलत है जिस रफ्तार से गौतम अदानी की संपति बढ़ रही है उसे देखकर कोई कहना गलत नही होगा की बहुत ही जल्द वह फिर दुनिया के दूसरे अमीर आदमी बन गाएंगे गौतम अदानी के बिजनेस की बात करे तो इनके पास बहुत सारे पोर्ट्स है इसके अलावा अदानी ग्रुप का बिजनेस इन्फ्रास्टक्चर और पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन और रीयल एस्टेट के छेत्र भी है गौतम अदानी के पास देश भर में बहुत सारे हवाई अड्डा भी है जो की इन्होंने सरकार से खरीदा है हाल ही में इन्होंने भारत की दो बड़ी सीमेंट कम्पनी ACC और Ambuja cement को भी खरीद लिया है  |

No. Bernard Arnault:

फ्रांस के बिजेंस मैन Bernard Arnault फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है इनकी कुल संपत्ति 155.7 बिलियन डॉलर है अगर भारतीय रूपये में देखा जाए तो लगभग यानी 12 लाख 45 हजार करोड़ रूपये है बता दे कि Bernard Arnault LVMH नाम की कम्पनी के मालिक है इस LVMH कम्पनी के अंदर दुनिया भर के 70 से ज्यादा फैशन और कॉस्टमेट ब्रांड आते है इसमें Louis Vuitton तथा सफोरा जैसे बैंड्स भी सामिल है इसके अलावा LVMH कम्पनी के पास दुनिया के सबसे लग्जरी होस्पिटेलिटी ग्रुप बेलमोंड भी है |

एलन मस्क के पास कितने करोड़ रुपए हैं?

No.1 Elon Musk:

एलोन मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर लोगे के लिस्ट में नंबर 1 पर एलोन मस्क है और जब से एलोन मस्क ने नंबर 1 पर कब्जा किया है उनके आस पास भी कोई भटकता हुआ नजर नहीं आता है 51 वर्षीय एलोन मस्क की मौजूदा दौलत 277.7 बिलियन डॉलर यानी 27 लाख 77 हजार करोड़ रूपये है एलोन मस्क की कम्पनी की बात करे तो इनकी एक बड़ी कम्पनी Spacex  है जो रॉकेट बनाने का काम करती है इसके अलावा इनकी दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी Tesla है जो लक्जरी इलेक्ट्रिक कार बनाती हैं इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भी एलोन मस्क ने 2022 में खरीद लिया है लेकिन कुछ विवादो की वजह से अब तक यह डील फाइनल नही हो पाई है और अब यह मामला कोर्ट में चला गया है |


F&Q: 

1. गौतम अदानी के पास कितना पैसा है ?

उनकी कुल संपत्ति फिलहाल 152.4 बिलियन डॉलर अनुमान लगाया गया है और यह दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में 2 नंबर से हटकर तीसरे नंबर पर आते है |

2. मुकेश अंबानी के पास कितना पैसा है?

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अभी 91.6 बिलियन डॉलर है अगर हम इसे भारतीय रूपये में देखा जाए तो लगभग 7 लाख 36 हजार करोड़ रूपये है |

3. एलन मस्क के पास कितना पैसा है?

एलोन मस्क की मौजूदा दौलत 277.7 बिलियन डॉलर यानी 27 लाख 77 हजार करोड़ रूपये है |

4. भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है ?

हुरुन रिचलिस्ट 2023 के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Share This Article
Leave a comment