नई बाइक की पहली सर्विस कब कराएं ? जल्दी जान लिजिए नही तो बाइक के इंजन की धज्जियां उड़ जायेगी !
जब हम नई बाइक खरीदते है तो उस टाइम पर सब लोग कुछ महीने बाइक को खूब चलाते है और यह तक की बाइक में इंजन आयल है या नहीं बिना देखे बाइक चलाए जाते है | जिसके कारण उन्हें पता तो नही चलता लेकिन बाइक का इंजन की लाइफ घटने लगती है | तो अगर आप भी नई बाइक खरीदे है तो जान लिजिए की बाइक की पहली सर्विस कब करनी चाहिए |
किसी भी बाइक के इंजन की लाइफ को बढ़ने के लिए उसे टाइम – टाइम से सर्विस करना बहुत ज्यादा जरूरी होता हैं | कुछ लोग सर्विस टाइम पर करवा लेते है लेकिन कुछ लोग अनदेखा करते हैं | और उनके इसी लापरवाही के कारण कभी कभी बाइक के इंजन को खोलकर बनाने की नौबत आ जाती है और जेब पर भी काफी भरी पड़ता है|
तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते है की नई बाइक की सर्विस कितने दिन बाद या कितने किलोमीटर चलने के बाद करवानी चाहिए | दोस्तों आप नई बाइक लेते है तो ध्यान रखना जब आपकी बाइक 3000 किलोमीटर से 4000 किलोमीटर चल गई है तो आप तुरंत अपने बाइक को अपने सर्विस सेंटर जाकर सर्विस करवा ले |
बाइक सर्विस करवाते समय इन बातो का ध्यान रखें:
दोस्तों जब आप अपनी बाइक को सर्विस सेंटर लेकर पहुंच जाए तो जब आपकी बाइक सर्विस होने लगे तो आपको ब्रेक आयल को चेंज करवा दे और उसके अलावा बाइक के चैन की भी अच्छी से सफाई और चेन ने आयल लगवा दे अब इसके बाद जब आपकी बाइक पूरी तरह से सर्विस हो जाए तो उसे हाई वाटर प्रेसर से बाइक धुलवा ले |