नई बाइक को बिना नंबर प्लेट के कब तक चला सकते है | अगर आपने नई गाड़ी लिया है तो जान लिजिए नियम

Toofan Express News

नई बाइक को बिना नंबर प्लेट के कब तक चला सकते है |अगर आपने नई गाड़ी लिया है तो जान लिजिए नियम: 

दोस्तों कुछ लोग जब कभी नई बाइक लेते हैं तो हमे तुरंत एजेंसी वाली से बाइक का नंबर प्लेट नही मिलता है | जिसके कारण कुछ लोगो यह सवाल रहता है की हम बिना नंबर प्लेट के बाइक कितने दिन चला सकते है दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपके सारे डाउट क्लियर कर दूगा | 

दोस्तों अगर आपने भी नई बाइक खरीदी है और अभी आपका नंबर प्लेट नही आया है तो दोस्तों इसके लिए कुछ नियम है चलिए हम जानते है | जब तक आपके बाइक का नया रजिस्ट्रेशन नंबर नही आ जाता तब तक आप अपने बाइक को चला सकते है लेकिन आपको ध्यान देना है को नंबर प्लेट के जगह जो एजेंसी का सोल्ड सर्टिफिकेट वाला पोस्टर लगा रहता है उसे फाड़े नही और जब तक आपके बाइक का नंबर प्लेट नही आ जाता तब तक आप अपने बाइक को चला सकते है | 
अगर कोई चार पहिया वाहन लेता है तो उसके लिए भी यह नियम लागू होता है जब तक आपके चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और नंबर प्लेट नही आ जाता आप कही भी अपने चार पहिया वाहन को चला सकते है | 
Share This Article
Leave a comment