नई बाइक या वाहन की पूजा कैसे करे ? सबसे आसान पूजा विधि !

Toofan Express News

नई बाइक या वाहन की पूजा कैसे करे ? सबसे आसान पूजा विधि !

दोस्तों सभी को एक न एक दिन यह सुुभ घड़ी आती है की हम नई बाइक या कोई अन्य वाहन खरीदते है तो दोस्तों हम जब नई बाइक या कोई अन्य वाहन खरीदते है तो सबसे पहला काम हम बाइक या वाहन की पूजा करते है लेकिन यह पूजा अगर सही से न की जाए तो हमारे साथ बहुत बुरा होता रहता है | तो दोस्तों अगर आप भी चाहते है की बाइक या वाहन की पूजा कैसे करे तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े | 

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की पंडित जी उपलब्ध नहीं होते की हमारे वाहन की पूजा करे इसके लिए हम आपको सबसे सरल विधि बताएंगे जिससे आप घर पर वाहन की पूजन कर सके | दोस्तों हर किसी का सपना होता है जीवन में वाहन के लिए चाहे वाहन दो पहिए वाला हो या चार पहिए वाला हो या जिस प्रकार की वाहन लेने की इच्छा होती है की वाहन ले | 
लेकिन वाहन हमे जीवन में उन्नति हमे प्रदान करे सुख प्रदान करे यह बहुत जरूरी है इसके लिए ही हम सबसे पहले वाहन की पूजन कराते है | वाहन पूजन से वाहन की रक्षा होती है वाहन दुर्घटना ग्रस्त नही होता है यानी की उससे अधिक दुर्घटनाएं नही होती है और उससे हमारी रक्षा होती है जब भी हम वाहन चलते सुरछित रहे इसलिए हम वाहन पूजन कराते है | 
वाहन पूजन में भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है हनुमान जी महराज का पूजन किया जाता है नौ ग्रहों का पूजन होता है | 

चलिए जानते है वाहन पूजन विधि:

सबसे पहले जब आप वाहन अपने घर पर लेकर आए तो वाहन का पूजन करना है तो सबसे पहले गंगा जल वाहन के उपर छिड़किए उसके बाद वाहन पर एक सावस्तिक चिन्ह बनना चाहिए यह पूजन किसी कन्या के हाथ से आप घर पर कराए यदि आप घर पर करा रहे है तो कन्या के साथ से कराए यदि आप कही मंदिर में पास में पंडित जी से करते है तो वह अपने अनुसार करेंगे तो यह पूजन घर पर कर रहे है तो कन्या के हाथ से कराए | 
सबसे पहले गंगा जल छिड़के उसके बाद कन्या के साथ से स्वस्तिक का चिन्ह गाड़ी के आगे बनना चाहिए उसके बाद आप हाथ में एक नारियल ले लीजिए पानी वाला नारियल कन्या हाथ में लेगी और उसपर तिलक आदि करेगी उसके बाद जिसने वाहन लिया है जिसके नाम से वाहन है उसे नारियल को लेकर उस वाहन की सात परिक्रमा करनी है जिसे घड़ी घूमती है उसके जैसा घूमकर वाहन के आगे नारियल को फोड़कर उस जल को वाहन के उपर छिड़क देना है | 
ध्यान रखे जब आप वाहन चलाएंगे तब आपको वाहन के पीछे वाले टायर के नीचे और आगे टायर के नीचे नींबू लगा दे नींबू पर भी तिलक होना चाहिए फिर उसके बाद वाहन को आगे बढ़ाए आप जैसे ही वाहन आगे बढ़ाते है नींबू फुट जाने चाहिए पिचक जाने चाहिए तब जाकर लाभ होता है | 
कहते है नींबू को पहिए के आगे और पीछे लगाने से भगवान भैरव देवता प्रशन होते है यह भैरव के नियुक्त बाली दी जाती है और दुर्घटनाओं से आपकी रक्षा हो सके वहां में एक चुनरी अवश्य बांधना चाहिए चुनरी जो देवी जी की छोटी चुनरी आती है वह चुनरी वाहन में अवश्य बांधे और साथ ही में रक्षा सूत्र यानी कल्लवा वाहन में जरूर बांधना चाहिए| 
इसके बाद आप मीठा कुछ भी लेकर आए होंगे तो वह मीठा उस वाहन के आगे थोड़ा सा चढ़ाना चाहिए उसके बाद आप ध्यान रखे की पास के किसी भी तीर्थ स्थल पर अवश्य जाए दर्शन करने के लिए अवश्य जाए क्योंकि भगवान को धन्यवाद प्रात करे की आपको वाहन का सुख आपको प्राप्त हुआ है | 

Share This Article
Leave a comment