नए लोग ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करे | How To Master Treding Beginner !
दोस्तों अगर आप भी अन्य सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगो के बड़े बड़े प्रॉफिट देखकर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का मन बना रहे हैं और आप सोच रहे है की मैं भी कुछ महीनो में लाखो कमाने लगूगा और आप ट्रेडिंग करने जा रहे हो तो अभी रुको और पहले जान लो की नए लोग ट्रेडिंग कैसे सुरु करे आज मैं आपको बताऊंगा की नए लोग ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करे |
तो दोस्तों जब भी आप ट्रेडिंग की शुरुआत करने जा रहे हो आपको एक बात दिमाग में बैठा लेना है की आपको Loss होना है होना ही है ट्रेडिंग में Loss को कोई नही रोक सकता अब यह पर आपको मेरे ऊपर गुस्सा आ रहा होगा की यह कैसी बात कर रहे हो की ट्रेडिंग में Loss होना ही है और अगर ट्रेडिंग में Loss होना ही है | तो फिर हम ट्रेडिंग करे ही क्यू और क्यूं ट्रेडिंग जुआ नही है |
देखो समझो हर बिजनेस में नुस्कान होता है और ट्रेडिंग भी एक बिजनेस है अगर आप कोई दुकान Open करोगे तो वहा पर भी कुछ ऐसे लोग होंगे की आपसे उधार में समान लेंगे और आपके पैसे वापस नहीं करेंगे यानी वहा पर भी आपको नुस्कान होता है |
जब आप ट्रेडिंग करोगे तो वहा पर भी आपको नुक्सान होगा लेकिन आपको इस बात पर फोकस करना है की आपको नुस्कान कम हो और प्रॉफिट ज्यादा हो यानी की आपको लॉस तो होना ही है | मतलब आपको 1 Tred में आपको ₹1000 रुपए का नुस्कान होता है तो आपको दूसरे ट्रेड में ₹2000 या ₹3000 का प्रॉफिट हो जाए आप ओवर आल फायदे में ही रहे |
यानी की जो आपको एक ट्रेड में प्रॉफिट हो रहा है उसे देखकर खुश भी नही होना है और वही अगर नुस्कान हो रहा है तो दुखी भी नही होना है | यानी की अगर आपको प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए एक ट्रेड के प्रॉफिट या नुस्कान उसपर फोकस नही करना है आपको सबसे पहले इस बात पर फोकस करना है की आप पूरे महीने आखरी में प्रॉफिट में आए वह प्रॉफिट चाहे ₹1 का ही क्यों न हो |
जब आपको महीने के आखरी में प्रॉफिट होने लगेगा तो आपको कोशिश करना हैं की सप्ताह के आखरी में भी आपको प्रॉफिट हो यानी एक सप्ताह में पांच ट्रेडिंग डे होते है तो भले ही आपको 2 दिन नुस्कान हो जाए लेकिन तीन दिन आपको प्रॉफिट हो या फिर तीन दिन या चार दिन भी नुस्कान हो लेकिन टोटल आपको प्रॉफिट हो |
पहले आप महीने में प्रॉफिटेबल थे अब आप सप्ताह में भी प्रॉफिटेबल होने लगेंगे जब आप कुछ सप्ताह प्रॉफिटेबल हो जायेंगे उसके बाद आपको कोशिश करनी है की अब आप डेली प्रॉफिटेबल रहे यानी आप भले ही एक ट्रेड लेते है उसमे आपको लॉस हो जाए दूसरे ट्रेड में लॉस हो जाए लेकिन जब मार्केट बंद हो जाए तब आप ओवर आल प्रॉफिट में हो चाहे वह प्रॉफिट 1 रुपए का क्यों न हो यहां पर आपको लग रहा होगा की एक रुपए के प्रॉफिटेबल से क्या ही हो जायेगा तो मैं आपके बता दू की अगर आप इस तरीके से काम करेंगे तो भले ही आपको 1 रुपए का प्रॉफिट हो रहा है लेकिन आप इस तरीके से काम करेंगे तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब आपको डेली 1 लाख का भी प्रॉफिट होगा |
तो आपको अब समझ में आ गया होगा की ट्रेडिंग में लॉस होता ही है और होना ही है आपको कोशिश करनी है आप पहले महीने में प्रॉफिटेबल रहे फिर आप सप्ताह में प्रॉफिटेबल रहे और फिर आप डेली प्रॉफिटेबल रहे इसमें कोई गारंटी नहीं ही की आप डेली प्रॉफिटेबल रहेंगे लेकिन आपको कोशिश करनी है की आप डेली प्रॉफिटेबल रहे चाहे वह थोड़ा बहुत प्रॉफिट ही क्यों न हो |