बाइक का इंजन क्यों गर्म होता है ? जल्दी से यह काम करो नही तो इंजन धज्जियां उड़ जायेगी !
दोस्तों आजकल के जमाने में हर किसी के पास बाइक है और किसी किसी के घर में तो दो दो बाइक होती है अगर आपको भी यह दिक्कत होता है की बाइक का इंजन ज्यादा गर्म हो रहा है तो मैं आपको बताऊंगा की आप क्या गलती कर रहे है और आपके बाइक का इंजन ज्यादा गर्म न हो इसके लिए कुछ टिप्स बताऊंगा तो इस ब्लाग को पूरा पढ़े |
बाइक का इंजन क्यों गर्म होता है क्या कारण है इसका ?
दोस्तों जब हम बाइक को ज्यादा दूरी से चलाकर लाते है तो कभी कभी बाइक का इंजन थोड़ा गर्म हो जाता है लेकिन कुछ लोगो के बाइक जब 2 से 5 किलोमीटर चलने में ही ज्यादा गर्म हो जाती है | दोस्तों कुछ लोग तो इसे अनदेखा करते है सोचते है की इंजन तो गर्म हो जाता है लेकिन दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज हम जानेंगे की आप अपने बाइक के इंजन को ठंडा कैसे रख सकते है |
दोस्तों बाइक इंजन अधिक गर्म गर्मी के मौसम में होता है इसे ठंडा रखने के लिए आपने बाइक के कूलिंग फैन की जांच कर ले आप उसे चेक करे की उसमे कही ज्यादा धूल मिट्टी तो जमा नही हो गई है | अगर धूल मिट्टी है तो उसे अच्छे से साफ कर दे |
दोस्तों कभी कभी बाइक के इंजन में ऑयल नही होने के वजह से भी बाइक का इंजन गर्म हो जाता है |
दोस्तों कभी कभी कुछ लोग बाइक के ऊपर ज्यादा लोडिंग करके बाइक को अधिक तेज स्पीड से चलते है जिसके कारण बाइक का इंजन ज्यादा गर्म हो जाता है |
दोस्तों कभी कभी कुछ लोग अपने बाइक को 1 या 2 सालो से चलाए नही होते है और वह लोग चेक नही करते की बाइक का एयर फिल्टर कभी कभी भर जाता है इसके कारण से भी बाइक का इंजन गर्म हो जाता है |
दोस्तों कभी कभी बाइक के रेडिएटर में पर्याप्त मात्रा में कूलिंग फ्लूइड और रिसारवोर में वाटर का लेवल पर्याप्त मात्रा में नही होता है जिसके कारण बाइक का इंजन गर्म होता है |
दोस्तों कभी कभी लोग अपने बाइक को चालू करते है और तुरंत बाइक चलाने लगते है दोस्तों यह अच्छा हैबिट नही है इसके कारण भी इंजन गर्म होता है | कुछ अनुभवी मैकेनिक का कहना है की जब भी आप अपने बाइक को चालू करे तो ज्यादा एक्सिलेट न करे मीडियम ही एक्सीलेट करे और उसे कम से कम 3 से 5 मिनट तक एक्सीलेट करते रहे उसके बाद अपने बाइक को चलाए |
कुछ लोग अपने बाइक को हाई RPM पर बिना ब्रेक लिए चलते है जब आप लगातार हाई RPM पर चलते है तो बाइक के इंजन में ज्यादा फ्रेक्सन होता है उतना ज्यादा हिट होता है |