बाइक स्टार्ट नही हो रही तो यह काम करे ! इस गलती के कारण मोटर साइकिल चालू नही होती !
नमस्कार दोस्तों अगर आपकी भी बाइक चालू नही हो रही कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आपकी बाइक तुरंत चालू हो जायेगी बाइक जब भी स्टार्ट नही होती है तो क्या कारण होता है स्टार्ट नही होती यानी कुछ टिप्स बताऊंगा अगर आपके बाइक में चालू नही हो रही उसमे कंप्रेसर भी है और करंट भी सही है पेट्रोल भी है तब भी बाइक चालू नही हो रही और भी क्या कारण है होते है वह हम आपको सारी बात बताएंगे जिससे की आपकी कोई भी बाइक हो आप चालू करना चाहो तो चालू हो जाए |
दोस्तों क्या है की जैसे कभी कभी क्या होता है सबसे पहले आपको स्कूटी ने कभी कभी दिक्कत आती है तो उसका कंप्रेसर चला जाता है और जब कंप्रेसर जायेगा तो किक आपको बहुत हल्का हल्का लगेगा अगर आप हाथ से लगाएंगे तभी यानी आपको किक लग जायेगी इस तरह से कंप्रेसर को चेक करना है कंप्रेसर के साथ साथ उसमे करंट चेक करना है की करंट आ रहा है या नही आ रहा दोस्तो आपके बाइक में करंट आना चाहिए करंट ऐसा न हो की छोटा छोटा आ गया हो तो आपको यानी करंट आपको सही करना है |
चाहे मैग्नेट आयल खराब हो चाहे पिकअप आयल खराब हो चाहे CDI खराब हो कही शॉर्टिन कर रहा है उस करंट की बिल्कुल लम्बा सा होना चाहिए जो स्प्लेंडर है उसमे थोड़ा 19-20 काम होता है अब उसके साथ साथ क्या है की आपको पेट्रोल चेक करना है पेट्रोल के बजाय डीजल पड़ जाता है 100 में 1 या 2 बाइक में कभी कभी डीजल डाल दिया जाता है कभी कभी गलती हो जाता है कभी कभी गाड़ी को धुलाने में पानी चला जाता है या बारिश होती है तब भी पानी चला जाता आज जिसके कारण भी चालू नही होती |
आपको यह बात भी विशेष करके ध्यान देना है की बाइक में पेट्रोल होना चाहिए पता नही आपका पेट्रोल 2 महीने या 4 महीने का पुराना हो गया है तो उसके जलने की शक्ति कम हो जाती है और फिर बाइक चालू नही होती और जो इसका स्पार्क प्लग है स्पार्क प्लग भी चेक करना है स्पार्क प्लग कैसे चेक करना है दोस्तों जो प्लग है वहा पर स्पार्किंग होना चाहिए जब आपका प्लग शार्ट हो जाता है तो कही दूसरी जगह से करंट निकलने लगता है |
अब दोस्तो कई बार बाइक के सेलेंसर ने भी दिक्कत होती है दोस्तो जो सेलेंसर होता है वह चोक हो जाता है तब भी बाइक में आपने सब कुछ चेक कर लिया सब बढ़िया है अब सेलेंसर क्या होता है चोक हो जाता है और अक्सर यह दिक्कत किसमे ज्यादा तर आ रहा है जो 100cc Discover है उसमे और कुछ डिस्कवर में ही ज्यादा आता है और जो पुरानी बाइक है जो बहुत समय से धुआं दे रही है और सेलेंसर चोक हो जाता है तो उसने अक्सर क्या होता है की इससे जो एयर सेलेंसर से निकलना चाहिए वह निकल ही नही पाती जिसके कारण से भी बाइक चालू नही होती |
दोस्तो अब जे एयर फिल्टर होता है जिसमे डिस्कवर बाइक में यह ज्यादा दिक्कत होती है की जब हम बाइक के सीट के नीचे जो कुछ पेपर वगैरा रखते है और कागज रखा होता है वह कभी कभी एयर फिल्टर के मुंह के पास चला जाता है जब फिल्टर का मुंह बंद हो जायेगा तो जब आप किक लगाते है तो उसको एयर नही मिलता है तब बाइक स्टार्ट नही होती है तो आपको यह बात विशेष करके ध्यान देना है की आपका एयर फिल्टर बिलकुल साफ होना चाहिए|
दोस्तो अब अब आप सब कुछ चेक कर लिए सब बढ़िया है तो आपको यह चेक करना है की मैग्नेट चाभी चेक करना है कही वह टूट तो नही गई है टाइमिंग मिलाकर के या मैग्नेट खोल करके देखना है और कभी कभी जो पुरानी बाइक हो जाती है जैसे Splendor है Forex Champion है उसमे क्या होता है जो क्रेंक की गरारी घूम जाती है उसके कारण टाइमिनिग आउट होने की भी प्रोब्लम आती है तो उस बात को भी आओ ध्यान रखे |