बिना पैसे के ट्रेडिंग कैसे करे ? पेपर ट्रेडिंग क्या होती है ? पेपर ट्रेडिंग कैसे करे

Toofan Express News

बिना पैसे के ट्रेडिंग कैसे करे ? पेपर ट्रेडिंग क्या होती है| पेपर ट्रेडिंग कैसे करे: 

दोस्तों जब हम शेयर मार्केट में नए होते है तो हमे सबसे ज्यादा दिक्कत होता है पैसे की हमारे पास पैसा नहीं होता है और हमरा बहुत मन करता है की हम भी ट्रेडिंग करे लेकिन बात तो यहां आकर फसती है जहा की हमारे पैसा पैसे नही होते तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप बिना पैसे के भी ट्रेडिंग कर सकते है| 
बिना पैसे के ट्रेडिंग कैसे करे ? पेपर ट्रेडिंग क्या होती है| पेपर ट्रेडिंग कैसे करे:

पेपर ट्रेडिंग क्या होती है ?

पेपर ट्रेडिंग वह ट्रेडिंग होती है जिसमे आपको कोई भी पैसे की जरूरत नहीं होती इसमें आपको Virtual Fund मिलता है जिसमे आप ट्रेडिंग सिख सकते है और प्रैक्टिस कर सकते है | 

पेपर ट्रेडिंग के फायदे ?

यदि आप सुरु में ही शेयर मार्केट में आपने खुद के पैसे से ट्रेडिंग करेंगे तो आपको प्रैक्टिस नही हो पाएगी और आपको सुरु में ही ज्यादा नुक्सान झेलने पड़ सकते है|इसलिए कुछ महीने हमे पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए जिससे आपको प्रैक्टिस हो जाती है | 

पेपर ट्रेडिंग के नुस्कान क्या है ? 

यदि आप खाली पेपर ट्रेडिंग ही करते है तो उससे आपका माइंडसेट नही बनेगा और नही आप अपने Money Money Management कर पाओगे और आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर पेपर ट्रेडिंग में नुस्कान से इससे होगा क्या की जब आप अपने खुद के पैसे से ट्रेडिंग करने जाओगे तो थोड़ा सा लॉस दिखेगा तो अपना दिमाग सहन नही करेगा जिससे क्या होगा की बार ओवर ट्रेडिंग करोगे और अपना पैसा गवा दोगे इसलिए आपको पेपर ट्रेडिंग बस 1 या 2 महीने ही करे | 

पेपर ट्रेडिंग के लिए सबसे बेस्ट ऐप ?

दोस्तों अब हम लोग जानेंगे की पेपर ट्रेडिंग के लिए कोन सा ऐप सबसे अच्छा है जिससे आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते है | तो दोस्तों पेपर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है वह पर आपको सर्च करना है Virtual Treding App आप ऊपर वर्चुअल ट्रेडिंग ऐप पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेना |

Share This Article
Leave a comment