भारत की रोमांचक जीत हुई अंग्रेजो की अक्ल ठिकाने लगी | India Vs England Test:
टीम इंडिया की रोमांचक जीत हुई टीम इंडिया ने अंग्रोजो की अक्ल ठिकाने लगाई जी हां दूसरा टेस्ट मैच जो विशाखा पटनम में चला रहा थे उसको इंडिया ने जीत लिया इंग्लैड को 399 रेनो का लक्ष्य था लेकिन इंग्लैड की टीम ने ऐड़ी चोटी का जोर तो लगाया लेकिन टीम इंडिया का पहाड़ जैसे स्कोर को इंग्लैड की तीन हासिल नहीं कर पाई और अब सीरीज जो है वह 1:1 की बराबरी पर पहुंच गई है 3 टेस्ट अभी बाकी है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साबित कर दिया की बेस बाल भारत में तो नही चलने वाली पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
पहली पारी में जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया तो दूसरी पारी में सुभमन गिल का शतक आया और इन दोनो की बदौलत जो है टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया हालांकि गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया यह मुकाबला जीत चुकी है मुकाबले की बात करते है पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 396 रन बनाए थे जिसमे जयसवाल ने 209 रनों की और दूसरे टॉप स्कोरर थे सुभमन गिल |
और वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अपने बल्लेबाजी में 203 रन ही बना पाई जहां पर इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ करनी पड़ेगी इंडिया टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम कुलदीप यादव को 3 मिले और अक्सर पटेल को 1 विकेट मिला था |
दूसरी पारी में टीम इंडिया 255 रन ही बना पाई हालांकि अगर सुभमन गिल का शतक नहीं आता तो टीम इंडिया का स्कोर बहुत बड़ा नहीं हो पता सुभमन गिल 104 रन बनाकर आउट हुए जबकि अक्सर पटेल ने 45 रेनो का योगदान दिया वही रविंद्र चंद्र अश्विन ने 29 रन बनाए तो अय्यर ने भी 29 रन का योगदान दिया कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम को 399 रेनो का टारगेट दिया था और लग रहा था की इंग्लैड की टीम मैच जीत जीत जाएगी और टारगेट को हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा हुआ नही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की हालाकि Zak Crawley 73 रन बनाकर आउट हुए और यही पर कुलदीप यादव ने LBW किया और इस फैसले का सम्मान इसलिए करना पड़ेगा क्योंकि पहले रोहित शर्मा LBW Review नही ले रहे थे लेकिन कुलदीप ने बोला आउट है और LBW का फैसला इंडिया के पक्ष में गया |
Ben Ducckett 28 रन बनाकर जाते है Rehan Ahmed जो की 23 रन बनाकर चलते बने Ollie pope 23 रन बनाकर आउट हुए Joe Root अच्छा खेल रहे थे लेकिन जल्दबाजी के कारण 16 रन पर अपना विकेट गवा बैठे Jonny bairstow 26 रन बनाकर आउट हो जाते है |