मैं अपने मोटे होठ को पतला कैसे बना सकता हु ? मात्र 7 दिन में बनाए मोटे होठ को पतला !
हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस ब्लॉग में अगर आपके भी होठ बहुत ज्यादा मोटे हो गए है और आप चाहते है की मैं अपने मोटे होठ को पतला कैसे करू तो आज मैं आपको बताऊंगा की आपकी किस गलती के कारण आपके होठ मोटे हो जाते है और आपको होठ को पतला करने के लिए क्या करना होगा दोस्तों आपको सब कुछ बताऊंगा आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए |
दोस्तों जब आपके होठ मोटे हो जाते है तो आपका चहेरा देखने में बहुत ही भद्दा लगता है और होता क्या है की आपके होठों पर ही ज्यादा नजर जाती है लोगो को क्योंकि अगर आपका ऊपर वाला होठ पतला है और नीचे वाला मोटा है तो भी बहुत बेकार लगता है अगर ऊपर वाला भी बड़ा है तो भी बेकार लगता है देखने में या फिर अगर आपके दोनो होठ बड़ा है तो आपको चहेरे पर बस लिप्स ही दिखने वाला है तो दोस्तों आज हम जानेंगे की अपने मोटे होठ की पतला कैसे कर सकते है |
हमारे होठ मोटे क्यों हो जाते है ?
2- दोस्तों आप लोग बहुत बड़ी गलती करते हो वह यहीं करते हो की जो आपके होठों के ऊपर पपड़ी रहता है तो आप लोग उसे अपने दातों से बड़ा बार काटते रहते हैं जो की यह आप बहुत बड़ी गलती करते हो दोस्तों आप लोग ऐसे करोगे तो आपके होठ के आस पास सफेद रग जैसा हो जाता है क्योंकि वह उसी वजह से होता है आपको दांत से कभी भी काटना नही चाहिए अगर आप ऐसा करते रहोगे तो आपक होठ और ज्यादा बड़ा होता रहेगा |
मोटो होठ को पतला कैसे करे ?
अगर आपको सही करना है तो आप लोग इसी उम्मीद में होंगे की किस तरह से अपने होठ को सही करे कुछ उपाय बता दो या कुछ रेमिडी बता दो जो की लगाकर मोटे होठ को पतला कर सके तो हा दोस्तों मेरे पास बहुत ही अच्छा रेमिडी है फिटकरी और ग्लिसरीन |
फिटकरी:
दोस्तों फिटकरी आपको किसी भी किराने की दुकान में मिल जायेगा और यह कही भी ज्यादा दर्द हो रहा है या कही जला कटा या फटा है वहा भी मदद करता है और सबसे ज्यादा जरूरी आपके होठ के लिए मदद करता है आपके होठ को पतला करने में मदद करता है दोस्तो इसको सबसे पहले आपको दुकान से लाने के बाद इसको पिसकर पाऊडर बना लेना है|
ग्लिसरीन जिनको ग्लिसरीन नही पता है वह लोग मार्केट में जाकर किसी भी मेडिकल स्टोर की दुकान से ले लीजिए फिर आपको पीसी हुई फिटकरी को अपने हाथ में थोड़ा लेकर उसने थोड़ा सा ग्लिसरीन डालकर मिला लीजिए उसके बाद आपको अपने होठ पर उसे लगाना हैं और लगते वक्त आपको अपने मुंह को बंद कर लेना है और उसे चाटना खाना नही है अब आपको पेस्ट को लगाने के बाद 1 से 2 घंटे उसको लगाए रहना हैं इसे आपके होठ में बहुत जल्दी फर्क दिखने लगेगा |
अगर आपको होठ फटने लगते है बहुत ज्यादा फटते है उसके कारण भी आपको बहुत ज्यादा गुस्सा लगता है और अब बार बार दांत से कटते रहते हों दोस्तों अगर आपके होठ फटते है तो उसके लिए आपको कोई oil लगा जो की आपके होठ को बहुत ज्यादा मुलायम रखेगा अगर यह भी नहीं होता तो Vasline लगा लीजिए |
दोस्तों आप कभी भी रात में सोते हो तो नाक बंद होने के कारण हम लोगो का मुंह खुल जाता है और दोस्तों हम लोग खुले मुंह से सास लेते रहते है यह चीज आप बंद करो मुंह खोलकर सोना बंद कर दो अगर आप यह चीज करते हो तो आपके होठ बड़े होंगे |
अब दोस्तो Excise बताने वाला हु दोस्तों यह एक्साइज जो है आपको बहुत फायदा देगा दोस्तों यह एक्साइज आपको डेली करना है एक्साइज में सबसे पहले आपको क्या करना है की अगर आपके ऊपर वाले होठ पतला है और नीचे वाला होठ ज्यादा मोटा है दोस्तों आपको दोनो होठो को बंद करना है आपस में अपने होठों को मुंह के अंदर होल्ड करे अगर आपके नीचे के होठ ज्यादा बड़े है तो उसे ज्यादा अंदर तक की तरफ होल्ड करो अगर ऊपर के बड़े है तो उसे होल्ड करो अगर दोनो बड़े है तो दोनों को अंदर तक होल्ड करें |
अब उसके बाद आपको अपने होठों को होल्ड रखकर स्माइल करने की कोशिश करना है मुझे पता है की थोड़ा दिक्कत होगा लेकिन आप लोग कोशिश करना और अगर आप इन सभी स्टेप को फॉलो करते है तो आपके होठ बहुत जल्दी हो पतला हो जायेगा |