शेयर बाजार में RSI Indicator क्या होता है | RSI Indicator से ट्रेडिंग करके कमाओ लाखो रुपए:
दोस्तों जब भी हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने आते है तो अन्य सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया जाता है की आपको टेक्निकल एनालिसिस आना चाहिए आप टेक्निकल एनालिसिस भी सिख लेते हो और टेक्निकल एनालिसिस के लिए बहुत सारे इंडिकेटर का इस्तेमाल करते है आज मैं आपको बताने वाला हु RSI Indicator के बारे में RSI का पूरा नाम Relative Strength Index है तो चलिए हम जानते है आरएसआई के बारे में |
दोस्तों आप लोग बहुत सारे ट्रेडर्स को सुनते है और वह बार-बार आपको RSI के ऊपर बात करते है लेकिन आपको समझ नही आता की RSI होता क्या है दोस्तों आज हम RSI Indicator का बेसिक टू एडवांस जानेंगे |
लेकिन दोस्तों मैं आपको एक बात बता देना चाहता हु जब आप खुद सीखते हो आप टेक्निकल एनालिसिस सीख रहे होते हो आप इंडिकेटर को सिख रहे होते हो आज आप RSI सिख रहे हो कल आप कुछ और सीखोगे आप इंडिकेटर को सीखते हो लेकिन यह नही समझते की यह इंडिकेटर है यह कन्फामेशन नही देता ये इंडिकेट करता है की प्राइस कहा जायेगा कोई भी इंडिकेटर हो और आज आप भी इंडिकेटर सिख रहे हो तो यह मत सोचिए की वह Confirm कर रहा है वह Conform नही दे रहा वह सिर्फ और सिर्फ आपको इंडिकेट करता है की प्राइस की मूवमेंट कहा जायेगी |
चलिए दोस्तों अब हम जानते है RSI को लेकिन उससे पहले आप देख लीजिए की RSI कैसा दिखता है |
दोस्तो RSI Indicator 0 से 100 तक होता है और दोस्तो जो आपको नीचे देख रहा है यह आपका रेंज होता है दोस्तो आप इस रेंज को अपने हिसाब से चेंज भी कर सकते हैं |
उससे पहले हम जानते ही की आप RSI Indicator को अपने चार्ट पर कैसे लगाओगे सबसे पहले आप जिस भी कम्पनी का शेयर या कोई इंडेक्स का Analysis करना चाहते है उसे ओपन कर लिजिए फिर आप कोई भी डीमेट खाते का इस्तेमाल कर रहे होंगे सभी में आपको इंडिकेटर का ऑप्शंस दिख जायेगा उसे आपको ओपन कर लेना है और आपको सर्च करना है RSI कुछ ऐसा आपको चार्ट के ऊपर भी आ जायेगा |
उसके बाद आप जाके उसकी Settings ओपन करनी है आपको दो तीन ऑप्शन दिखेगा जो Default सेटिंग्स आयेगी आपको upper Limit दिखेगी Lower Limit दिखेगी जो अपर लिमिट है मै 60 कर दिया हु और डिफॉल्ट सेटिंग में मैं 70 किया हु और लोअर लिमिट में 40 किया तो दोस्तों आप भी मेरा जैसा सेटिंग्स कर सकते है |
आपको आपके चार्ट में दिख रहा होगा की RSI की वेल्यू रेंज के अंदर मूव कर रही है यह आप मान के चलिए आपको लिए यह No Treding जोन है | आप ट्रेड कीजिए जब आपको दिखता है की यहां से जो वेल्यू है ऊपर जा रहीं है नीचे जा रही है दोस्तों अब आपको थोड़ा सा नॉलेज हो गया होगा RSI के बारे में |