शेयर मार्केट में Short Selling क्या होता है | what is short selling in share market:
दोस्तों जब हम मार्केट में नए आते है तो हमे पता होता है को कम्पनी से शेयर को खरीदते है और बेचते है और कुछ टाइम बाद एक नही चीज का नाम सुनते है Short Selling शॉर्ट सेलिंग क्या होती है आज हम लोग जानेंगे |
सॉर्ट सेलिंग क्या होती है ?
दोस्तों जब कोई भी कम्पनी का शेयर नीचे गिरता है और नीचे गिरने पर ट्रेडिंग करता है तो उसे हम Short Selling कहते है |इस ट्रेडिंग में आपको आज ही खरीदना और आज ही बेचना होता है जिसके कारण इसमें बहुत रिस्क होता है |
सॉर्ट सेलिंग की संक्षिप्त जानकारी:
दोस्तों शेयर बाजार में जो भी इन्वेस्ट करते है सभी लोग शेयर के बढ़ने के अनुमान से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते है या फिर ट्रेडिंग करते है अगर इसी का आप उल्टा देखोगे तो मतलब अगर कोई अनुमान लगता है की बाजार यह से गिरेगा तो कुछ लोग Short Selling करते है और कम्पनी का शेयर गिरने पर भी अच्छा प्रॉफिट बना लेते है दोस्तों आज तक आपने सुना होगा की अगर हम शेयर मार्केट में पैसा लगाते है तो जितना शेयर बढ़ेगा उतना प्रॉफिट होगा और हमे नही पता होता है की क्या हम शेयर बाजार के गिरने पर भी प्रॉफिट सकते है जी हां दोस्तो आप Short Selling करके पैसा बना सकते हैं लेकिन इसमें रिस्क ज्यादा होता है |
सॉर्ट सेलिंग करने के लिए कितने पैसे लगते है ?
तो दोस्तों मैं आपको उदहारण के तोर से बता हु दोस्तों आप समझो किसी भी कम्पनी का शेयर 100 रुपए पर है अगर आपका अनुमान कहता है की यह शेयर कुछ दिनों में गिरकर 70 रुपए पर हो जाएगा तब आप आपने ब्रोकर से बोलोगे की भाई मेरे लिए इस कम्पनी के 10 शेयर बेच दे हालाकि दोस्तों यह बेचे गए शेयर आपको नही दिखेंगे लेकिन आपके डीमेट खाते में -1000 दिखेगा उसके बाद जब कम्पनी का शेयर 70 रुपए पर आएगा तब आपके ब्रोकर के जरिए वापस खरीद लिया जायेगा वापस खरीदते समय आपको केवल 700 रुपये में ही 10 शेयर मिल गए यानी आपको 300 रुपये का मुनाफा हुआ जो अब आपके खाते में +300 की जगह दिखने लगेगा. हालांकि, इसमें से कुछ हिस्सा ब्रोकरेज भी लेगा. वह अलग-अलग ब्रोकेरज पर निर्भर करता है.