सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है ? Best Health Insurance Plan 2024 !

Toofan Express News

सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है ? Best Health Insurance Plan 2024 !

यह है कुलदीप रेड्डी जो की Infosys हैदराबाद में जॉब करते थे तो 27 सितंबर 2017 के दिन वह अपने काम से कही जा रहे थे लेकिन रास्ते में अचानक से उनका एक्सीडेंट हो गया यह एक्सीडेंट इतना ज्यादा खतरनाक था की उनके दिमाग में बहुत ही गहरी चोट लग गई  जिसके बाद उन्हें आदित्य हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया कुलदीप की हालत बहुत खराब थी और इनके स्वस्थ में कोई भी बदलाव नहीं हो रहा था तो इसकी वजह से उनके परिवार वालो ने निर्णय लिया की वहा कुलदीप यशोदा हॉस्पिटल में सिफ्ट करेंगे वहा सिफ्ट करने के बाद धीरे धीरे कुलदीप की कंडीशन थोड़ा ठीक हुआ लेकिन क्योंकि यह दिमाग से जुड़ी घाव थीं तो इसमें Recovery में बहुत ज्यादा समय लग जाता है जब उनकी हालत थोड़ी ठीक हुई तो हॉस्पिटल ने उन्हें हैदराबाद के Rehabilitation centre को ज्वाइन करने का सुझाव दिया गया लेकिन दिक्कत यह थी कि वहां पर जो ट्रीटमेंट था वह बहुत Expensive था सोचो कुलदीप एक मिडिल क्लास परिवार से आते थे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था की उनका कोई एक्सीडेंट हो जायेगा लेकिन जब ऐसा हुआ तो उनके परिवार ने जहा पर कुलदीप जॉब करते थे उस कम्पनी के माध्यम से हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है उसको क्लेम किया जो की 4 लाख रुपए का था लेकिन उनकी का पूरा खर्चा 5,33927 रुपए का आया था | 
और सिर्फ 2 महीने में ही उनके परिवार वाले 18 लाख रुपए खर्च कर चुके थे जोकि उनके जिंदगी भर की सेविंग्स थी और इसके साथ ही कुछ पैसा इस्तेदार से भी उधार लिया था लेकिन जब कोई ऐसा एक्सीडेंट हो जाता है या फिर कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो उसने कितना पैसा खर्च होगा यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है तो जब 18 लाख रुपए खर्च करने के उनकी फैमिली के सारे पैसे खतम हो गए तो उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा और उन्होंने Milaap Fund में रेस करने के के लिए अप्लाई किया तो सिर्फ एक एक्सीडेंट की वजह से उनके पूरी फैमली की सेविंग्स खतम हो गई उनके ऊपर लोन आ गया और उनकी Financial Condition इतनी खराब हो गई की उन्हें फंड रेस करने के लिए अप्लाई करना पड़ा | 
लेकिन एक सही हेल्थ इंश्योरेंस लेकर वह इन सबको हटा सकते थे और इससे आपको यह भी समझ आया होगा की जो कम्पनी की तरफ से आपको हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है वह Sufficient नही है तो अगर आप अपनी फैमिली से प्यार करते है और नही चाहते है की आपको या आपके परिवार वालो को इस तरह के प्रोब्लम में फसना पड़े तो आपको एक अच्छा Health Insurance जल्दी से जड़ी ले लेना चाहिए लेकिन बहुत सारी कम्पनी हेल्थ इंश्योरेंस दे रही है तो कौन हा हेल्थ इंश्योरेंस बढ़िया है यह आपको कैसे पता चलेगा तो आज के इस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा कि फंड सेलेक्ट करने वक्त आपको क्या देखना है कहां पर हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना है | 
अगर आपको कभी क्लेम करने की जरूरत पड़ेगी वह क्लेम आप कैसे कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले कि अगर आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेना है तो क्या देखना पड़ेगा यानी कौन से ऐसे फैक्टर है आपको किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस लेने के वक्त देखना चाहिए ताकि आपके साथ धोखा ना हो | 
हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली बहुत सारी कंपनिया है लेकिन मेरे हिसाब से सबसे अच्छी कम्पनी है Policy Bazar इस पर आपको 25% से ज्यादा डिस्काउंट मिल जाता है | 
आप जिसका भी हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएगा अगर आप किसी परिवार वालों का ले रहे हो या फिर अपना ले रहे हो तो कोई भी ऑप्शन आप सेलेक्ट कर लेना दोस्तों आप Policey Bazar से किसी भी कम्पनी का इंश्योरेंस खरीद सकते है | 
दोस्तों बहुत लोगो का सवाल रहता ही की हमे कौन सा प्लान खरीदना चाहिए क्या मैं 2 लाख का लू यह 5 लाख का लू या 10 लाख का लू 50 लाख का लू यह 1 करोड़ का लू मेरे हिसाब से इनमे से सबसे अच्छा प्लान कोन सा है | 
मेरे हिसाब से आपके Ideal Cover है उसका 2 गुना ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए जैसे मान लीजिए अगर आपका एनुअल इनकम 12 लाख का है तो आप कम से कम 24 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस लिजिए और मै आपको बता दू की आपकी इनकम बहुत कम है आप गुजारा ही बहुत मुस्कील से कर रहे ही तो आपको भी कम से कम 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस लेना क्योंकि उससे कम लोगो तो उससे कोई फायदा ही नही है ध्यान दीजिए यह 5 लाख रुपए मैं उनके लिए बोल रहा हु जो मुश्किल से गुजरा कर रहे है जिनकी सैलरी ज्यादा नही है अगर आप ठीक ठाक कमाते हो तो आपको कम से कम 10 लाख रुपए का लेना | 
Share This Article
Leave a comment