सरकारी नौकरी के लिए 5 बेस्ट कंप्यूटर कोर्स? सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है !

ar1603029

सरकारी नौकरी के लिए 5 बेस्ट कंप्यूटर कोर्स? सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है !

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स आपके लिए बढ़िया है किस सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स आपको करना चाहिए क्योंकि आज के समय में बहुत सी सरकारी नौकरी ऐसी है जिसमे कम्प्यूटर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा का जरूरत होती है अब ऐसे मे आपको कौन सा कोर्स करना जिससे की आप ज्यादा तर सरकारी नौकरी के लिए एलिजिबल हो जाए वैसे तो अलग अलग लेवल की Government Job’s है जिसके लिए अलग अलग कोर्सेस की जरूरत होती है तो आज मैं आपको 5 सबसे अच्छा कम्प्यूटर कोर्स के बारे में बताने वाला हु तो आप लोग इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छा है? सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है ! 

वैसे तो जो अलग अलग लेवल की सरकारी नौकरी है अलग अलग कोर्सेस की जरूरत होती है जैसे SSC, UPSC की कुछ पोस्ट है जिनके लिए वैसे तो कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट पूरी तरह से वेलिड होता है लेकिन कुछ पोस्ट होती है जहा पर fixed कर रखा होता है पार्टिकुलर किसी कंप्यूटर कोर्स से ही होंगे कार्टिफिकेट अगर आपके पास होंगे तो आप वहा पर अप्लाई कर सकते है लेकिन आज हम उन कोर्स के बारे में जानेंगे जिन कोर्स को करने के बाद आपको Government Job’s लेने में आसानी होगी क्योंकि ज्यादा तर सरकारी नौकरी के लिए इन्ही कॉसेज की मान्यता है और इन्ही कोर्स के बेस पर आप अप्लाई कर सकते है |

टॉप 5 कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात करते है जो की आपकी सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि देखिए अगर आप 11 या 12 की कोई भी जॉब्स खोज रहे है या 10 की कर रहे है या ग्रेजुएशन लेवल की जॉब सर्च कर रहे है वैसे ग्रेजुएशन लेवल पर आपको सिंपल ग्रेजुएशन किया है तो आप अप्लाई कर सकते है ज्यादा तर पोस्ट पर और जो ज्यादा तर vacancy होती है उसमे आपसे कोई न कोई डिमलोमा की जरूरत होती है तो ऐसे में अगर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर लेते है कंप्यूटर का तो आप सामान्य जो vacancy रहती है उनके लिए भी आप eligible होते है और अगर वहां पर कम्प्यूटर की जरूरत रहती है तो उनके लिए भी आप एलिजिबल होते है तो ऐसे में कहूंगा आप 12 के बाद या ग्रेजुएशन के बाद आपको सर्टिफिकेट या डिप्लोमा लेवल का कंप्यूटर कोर्स आपको कर लेना चाहिए दोनों में से जिसमे भी आपको इंट्रेस्ट हो Top 5 मैं आपको बताऊंगा उनमें से जिसमे भी आपको अच्छा लगे वह कोर्स कर लिजिए जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाए |

Top 5 Computer Course For Gov Jobs:

तो सबसे पहला जो कोर्स है जोकि ज्यादा तर सरकारी नौकरी है वहा पर मान्य है और कम से कम समय में कम से कम फीस में आप यह कोर्स कर सकते है और यह कोर्स है |

(1) ccc Course :

Ccc कोर्स का आपने नाम सुना होगा लगभग सभी जगह स्टेट लेवल पर या सेंट्रल केवल पर दिनों ही लेवल की जो vacancy है वहा पर ccc जो कोर्स है यह मान्य होता है बहुत ही प्रसिद्ध कम्प्यूटर कोर्स है और यह कार्टिफिकेट लेवल का कोर्स है जो NIELIT के द्वारा यह आपको दिया जाता है कराया जाता है ccc कोर्स सर्टिफिकेट जैसा की मैने बताया राज्य और केंद्र स्तर से जूनियर की सभी नौकरियां जो रहती है उनके लिए यह मान्य होता है क्योंकि कम से कम जो पोस्ट रहती है जो नौकरियां है जहा पर कम से कम 3 महीने का अगर कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांग रहे है वहा पर ccc कोर्स मान्य होता है |

अब यह जो कोर्स है यह आप NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से आप कर सकते है इसको आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं आप घर बैठे ऑनलाइन इस कोर्स को कीजिए यह कोर्स बेस्ट है ccc तीन महीने का का जरूरत होती है तीन महीने का सर्टिफिकेट आपसे जिस भी पोस्ट के लिए जिस भी सरकारी नौकरी के लिए वहां पर आप ccc कोर्स लगा सकते है |

(2) ADCA :

अब जो दूसरा कोर्स रहेगा वह है ADCA जिसका पूरा नाम Advance Diploma In Computer Application यह कोर्स भी काफी प्रसिद्ध है ccc के बाद दूसरा जो मैं बोलूंगा वह है ADCA यह कोर्स सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही डिपार्टमेंट में है काफी जो कैंडिडेट है वह इस कोर्स को पसंद करते है ccc के बाद मैं यह नहीं कहूंगा की ccc से भी ज्यादा अच्छा है लेकिन यह एडवांस डिप्लोमा कोर्स रहेगा जहा पर एडवांस लेवल का आपको डिलोमा की जरूरत रहती है वहा पर आप ADCA लगा सकते है लेकिन ज्यादा तर जो कैंडिडेट है वह ccc कोर्स करना पसंद करते है |

(3) O Leval :

अब तीसरा हो कोर्स रहेगा वह है O Level कोर्स Ordinary Leval Course O leval कोर्स भी आपने देखा होगा बहुत सी vacancy जब आती है वहा पर O Leval सर्टिफिकेट की जरूरत होती है और यह जो कोर्स है यह भी NIELIT के द्वारा मान्यता प्राप्त किया जाता है और इसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है यदि आप कम्प्यूटर की फील्ड में सरकारी नौकरी चाहते है तो O Leval कंप्यूटर कोर्स काफी समय की vacancy में देखा गया है O Level सर्टिफिकेट की जरूरत होता है तो यह आपको 3 कोर्स हो गए अब अगला कोर्स है |

(4) DEO :

अब चौथा कोर्स है DEO लगभग सभी डिपार्टमेंट में आप देख लीजिए ऑफिसेज में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत होती है डाटा एंट्री की सरकारी नौकरी के लिए आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स करना होता है डाटा एंट्री ऑपरेटर एक पोस्ट निकलती है जहा पर आप अप्लाई कर सकते है इसको आप प्राइवेट सेक्टर ने भी नौकरी ले सकते है और सरकारी नौकरी भी ले सकते है डाटा एंट्री ऑपरेटर की vacancy SSC के द्वारा भी निकाली जाती है SSC CHSL में तो यह कोर्स भी आप कर सकते है यह भी बेस्ट कोर्स है और आप इस कोर्स को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है |

(5) BCA :

अब जो हमारा पचावा और आखरी कोर्स है वह है BCA यानी की Bachelor In Computer Application यह जो कोर्स है यह डिग्री कोर्स है आप 12 के बाद आप चाहते है की डिग्री कोर्स करना चाहते है कंप्यूटर में तो आप BCA कर सकते है और इसके बाद भी आपको Bachelor In Computer Application में काफी जगह जरूरत रहती है तो आपके जरिए भी आप सरकारी नौकरी ले सकते है |

 

Share This Article
Leave a comment