हार्दिक पांड्या के पास कितनी कार है? हार्दिक पांड्या 1 साल में कितना कमाते है | हार्दिक पांड्या को गुजरात में कितने करोड़ में खरीदा : 

ar1603029

हार्दिक पांड्या के पास कितनी कार है? हार्दिक पांड्या 1 साल में कितना कमाते है | हार्दिक पांड्या को गुजरात में कितने करोड़ में खरीदा :

दोस्तों ऐसे तो भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक शानदार खिलाड़ी है लेकिन ऑलराउंडर प्लेयर के बारे में बात हो तो हार्दिक पांड्या का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता आज मैं आपको बताऊंगा हार्दिक पांड्या के Lifestyle & Biography के बारे में बताऊंगा और साथ ही साथ यह भी देखेंगे की हार्दिक पांड्या कितना कमाते है और वह कौन कौन से महंगी करो के शौकीन है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

हार्दिक पांड्या के पास कितनी कार है? हार्दिक पांड्या 1 साल में कितना कमाते है | हार्दिक पांड्या को गुजरात में कितने करोड़ में खरीदा :

Hardik Pandya Biography:

दोस्तों हार्दिक पांड्या कैसे स्ट्रगल करके इस मुकाम को हासिल किया और अभी कैसी लाइफ स्टाइल जीते है Full Name: Hardick Himanshu Pandya है और इनका Nickname: Harry है हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में हुआ है Choryasi Surat, Gujrat में हुआ था और 2024 के हिसाब से यह अभी 31 साल के है हार्दिक पांड्या के पिता सूरत में छोटा सा कार Finance का बिजनेस चलते थे लेकिन इनका यह काम बंद हो गया इसके बाद इनकी पूरी फैमली बड़ोदरा में शिफ्ट हो गए जब जब हार्दिक पांड्या बहुत छोटे थे तब उनके पिता ने उनके भाई के साथ Kiron More Cricket Academy मैं एडमिशन करवा दिया जहां पर वह अपने क्रिकेट की ट्रेनिंग अच्छे से ले सकें और साथ ही साथ हार्दिक के पिता दोनों भाई का MK High School में एडमिशन कराया लेकिन क्रिकेट में ज्यादा इंट्रेस्ट होने के कारण हार्दिक पांड्या 9th तक ही पढ़े |

Indian Express को दिए गए इंटरव्यू में हार्दिक नहीं बताया था कि उनके एटीट्यूड के कारण उन्हें स्टेट ए ग्रुप टीम के बाहर निकल दिया गया था |

Hardik Pandya Career:

हार्दिक पांड्या ने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत 1013 में Vadodara Cricket Team से की थी हार्दिक पांड्या का 2013-2014 में Vadodara के Syed Mushtaq Ali Trophy जितने में काफी योगदान रहा जिसके बाद वह पल भी आया जिसका हार्दिक पांड्या काफी इंतजार था हार्दिक पांड्या को 2015 के IPL में खेलने का मौका मिला उनको Mumbai Indians ने 10 लाख रूपये ने खरीदा इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर के संपर्क में आए मुम्बई इंडियन्स के लिए उन्होंने चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार 8 बॉल पर 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी लिए मैच के बाद सचिन ने यह भी भविष्यवाणी कर दी अगले 1 साल के अंदर ही हार्दिक इंडिया की टीम के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे और हुआ भी कुछ ऐसा हार्दिक पंड्या को 1 साल के अंदर एशिया कप और t20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट कर लिया गया जनवरी 2016 को हार्दिक ने एक बार फिर बड़ोदरा की ओर से Syed Mushtaq Ali Trophy हिस्सा लिया और उसे दौरान उन्होंने 86 रन बनाए मैं उन्होंने छह छक्के भी मारे |

हार्दिक पांड्या अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत जनवरी 2016 से की और उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच t20 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला इस मैच में हार्दिक ने दो विकेट लिए उन्होंने पहला विकेट क्रिश लीन का लिया हार्दिक ने रांची में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे t20 में वह युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से आगे आए और 14 बॉल पर 27 रन बनाकर फिसारा परेरा की हैट्रिक शिकार बन गए इस दौरान उनकी आलोचना भी की हुई इसके बाद 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ पंड्या ने मैच की आखिरी के तीन बॉल में भारत के लिए कीमती विकेट लिए और भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराया और फिर या 8 महीने बाद रानी 16 अक्टूबर 2016 को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल ओडीआई मैच खेला इस मैच में 32 बालों में 36 रन बनाने के साथ ही में 3 विकेट भी लिए इसके बाद से हार्दिक पांड्या इंडिया टीम के लिए जरूरी हिस्सा बन गए फिर 2016 के अंत में हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में टेस्ट के लिए शामिल किया गया लेकिन वह इस हम सीरीज को पूरा नहीं खेल सके और pca स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण हार्दिक सीरीज से बाहर हो गए इसके बाद उनका टेस्ट में डेब्यू 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ सीरीज के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या टेस्ट में अपना पहला शतक लगा दिया था और आप हार्दिक को फिलहाल में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस में शामिल किया गया है |

Hardik Pandya House:

हार्दिक पांड्या का सुंदर सा घर वडोदरा के गुजरात में है जो इनका फैमिली हाउस है इस घर में हर तरह की फैसिलिटी है दोस्तो हाल ही में हार्दिक के भाई कृणाल पांड्या मुंबई के महाराष्ट्र में शिफ्ट हुए हैं |

Hardik Pandya Family:

तो दोस्तों चलिए अब हम आपको हार्दिक पांड्या की फैमिली से मिलवाते हैं तो उनके पिता का नाम है हिमांशु पांड्या कि अब इस दुनिया में नहीं रहे और उनकी मां का नाम है नालेनी पांड्या इनका एक भाई भी है जैसे कि आप जानते होंगे उनका नाम है कुणाल पांड्या और यह भी एक क्रिकेटर है बात करें हार्दिक पांड्या के वाइफ के बारे में दोस्तों इन्होंने 2020 में नताशा स्टोन को वीक से शादी की जोकि एक एक्ट्रेस है और इनका एक बेटा भी है जिनका नाम अग्स्यता है |

Hardik Pandya Income:

दोस्तों अब हम बात करते हैं हार्दिक पांड्या के इनकम के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बता दूं हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई से कॉन्ट्रक्ट है जिसकी वजह से इन्हें हर साल BCCI 5 करोड़ रूपये मिलते हैं दोस्तों हार्दिक पांड्या की कमाई आईपीएल से भी होती है हर बार इनको अलग प्राइस में खरीदा जाता है पिछले साल तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे जो कि इन्हें 11 करोड रुपए दिए जाते थे और अब या नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं इन्हें 2022 के आईपीएल में  15 करोड़ रूपये में खरीदा गया है दोस्तो इनकी इनकम Brand Endorsement से भी आती है और यह एक ब्रांड को Endorse करके लगभग 1 करोड़ रूपये कमा लेते है |

Hardik Pandya Networth:

तो दोस्तों यही पर हम बात कर लेते हैं हार्दिक पांड्या के नेटवर्थ के बारे में तो इनका टोटल नेटवर्थ है 70 करोड़ रूपये |

Hardik Pandya Car Collection:

दोस्तों अब बात कर लेते हैं हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन के बारे में इनके गैराज में एक से एक एक्सपेंसिव और लग्जरी कारें मौजूद है जिनमे से पहली कार है Jeep Compass जिसकी कीमत है 25 लाख रूपये और दूसरी कार है Mercedes GLS 200 जिसकी कीमत है 36 लाख रूपये और तीसरी कार है इनकी Mini Copper Clubman जिसकी कीमत है 42 लाख रूपये और चौथी कार इनके पास है Audi A6 जिसकी कीमत है 60 लाख रुपए और पांचवी कार है इनकी Range Rover Vogue जिसकी कीमत है 1.82 करोड़ और इनकी छ्ठबी कार है Mercedes Benz G63 जिसकी कीमत है 2.2 करोड़ रुपए

Share This Article
Leave a comment