शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए सबसे अच्छी कम्पनी कौन सी है ? 2024 में कौन सा शेयर डबल हो सकता है !
दोस्तों आज हम बात करने वाले है New Investors और Experience Investors दोनों के लिए 5 स्टॉक का सुपर स्टॉन्ग और Diversified शेयर का प्रोट्फोलियो लेकर आया हु जिसमें पैसा तो Safe रहे हीं साथ में सुपरफास्ट ग्रोथ भी मिले इस प्रोट्फोलियो ने Large Cap यानी सेफ स्टॉक भी है Midcap यानी ग्रोथ स्टॉक भी है Small Cap यानी की हाई ग्रोथ स्टॉक भी है और MicroCap/ Panny stock यानी की सुपर हाई ग्रोथ स्टॉक या पैनी स्टॉक भी है और सुपर माइक्रो कैप या नैनो स्टॉक भी है जिसका साइज बहुत छोटा हैं लेकिन पैसे को 50 से 100 गुना करने की ताकत रखते है और ऐसा भी नहीं है की इस प्रोट्फोलियो ने एक या दो सेक्टर से ही स्टॉक हों बल्कि इस क्यूनिक प्रोट्फोलियो में IT Services, Artificial Intelligence, Pipes & Fitting, Green Anergy, Cable Wire, Space & Camical जैसे कई हाई ग्रोथ Futuristic सेक्टर से स्टॉक को चुना गया है |
तो इसी से आप अनुमान लगा लीजिए की इस Diversified प्रोट्फोलियो में कितना अच्छा ग्रोथ प्रोटेंसियल होगा और इतने Diversified प्रोट्फोलियो में मैं फंड Management कैसे करता हु इसे देखे तो Large Cap या Safe Stock में 30% Fund इन्वेस्ट करता हु Midcap या Growth Stock में 20% और Small Cap & High Growth Stock में भी 20% फिर Micro Cap Stock में 10% और Nano Cap Stock में 10% और बाकी का 10% मैं रोटेशन बेस्ड स्टॉक में इन्वेस्ट करता हु जिसने 1 साल या 2 साल में पैसा डबल या ट्रिपल होने का अनुमान हो |
Large Cap का Safe स्टॉक कौन सा है ?
तो सेफ Catagory का स्टॉक है ( Infosys Limited ) IT सेक्टर से सबसे मजबूत बिजनेस और फंडामेंटल्स और मेंजमेंट वाला यह स्टॉक Artificial Intelligence पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहा है और इसी वर्क का रिजल्ट है की AI से जुड़े सर्विसेस के लिए सबसे बड़े बड़े ऑर्डर्स इसी कम्पनी को मिलते हैं हाल ही में $1.5 Billion डालर का ऑर्डर रद्द भी हुआ फिर भी कम्पनी के शेयर प्राइस पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा 12000 करोड़ रूपये का ऑर्डर रद्द होने से भी कम्पनी को कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा इसके पीछे का कारण है इस कम्पनी का सुपर स्ट्रॉन्ग Fundamentals इस कम्पनी का बस Reserves ही देखे तो इसके पास 78,698 करोड़ का रिजर्व हैं इतना तो ज्यादा तर कम्पनी का टोटल मार्केट कैप भी नही होता जितना पैसा इसके पास रिजर्व में पड़ा है |
हल्की बाकी AI कम्पनी के जैसे ही इस कम्पनी का रिजर्व रेवेन्यू अमेरिका और यूरोप से आता है और वहा पिछले दो सालों में इकोनॉमी Slow Down है जिससे IT सेक्टर के लगभग सभी स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिला जिसमे यह कम्पनी भी शामिल थी और अभी भी यह लगभग 20% के डिस्काउंट पर मिल रहा है लेकिन इसका बिजनेस बहुत ही मजबूत है तो लंबे समय के लिए यह अच्छा चॉइस होगा अगर ऐसा चार्ट देखें तो 1400 का एक मजबूत सपोर्ट है और 1650 का जोन एक अच्छा रजिस्टेंस है और जब AI पर काम करने वाले Safe और Futuristic स्टॉक की बात हो रही है तो जो पहला नाम आता है आप है Google का जिसने Chatgpt का कंपीटीटर Google Bard बनाने के साथ Multiple AI टूल बनया है जिसका इस्तेमाल इसके Youtube, Google Map, Google में आज से नही बल्कि बहुत पहले से हो रहा है लेकिन AI के टेक्नोलॉजी ने दुनिया को लीड कर रही कम्पनी Google, Microsoft भारत में नही बल्कि अमेरिका के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है |
तो कोई भी स्टॉक में हम इंडिया से कैसे इन्वेस्ट कर सकते है तो इसके लिए सबसे Low Cost प्लेटफार्म का नाम है Appreciate यह वेल्थ के साथ अमेरिका के स्टॉक मार्केट में बिल्कुल कम दाम में इन्वेस्ट कर सकते है इसका Subscription Fees बिल्कुल 0 है और Withdrawal भी बिलकुल फ्री है |
No.2 Midcap Catagory:
Midcap Catagory से ग्रोथ स्टॉक हैं (Prince Pipes & Fitting Limited) प्लास्टिक प्रोडक्ट के बिजनेस में जुड़े इस कम्पनी का 2020 में IPO आया था तब से यह पैसे को लगभग पांच गुना कर चुका है और क्योंकि अभी पाइप और फिटिंग सेक्टर में ग्रोथ सुरु ही हुआ है तो इस स्टॉक का Futuristic आगे भी जबरजस्त रहने वाला है केवल 8,232 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक पर 59 करोड़ का कर्ज है कर्ज के आंकड़े से 1,338 करोड़ का Reserves और 103 करोड़ का कैश है इसका चार्ट देखें तो 730 का यह एक अच्छा रजिस्टेंस जोन है |
No.3 High Growth या Small Cap Stock:
मेरा इसमें Favourite स्टॉक है (MTAR Technology Ltd) जो Clean Anergy, Space, Defence, Nuclear Energy से Futuristic सेक्टर्स में काम करता है और इन सभी सेक्टर को आप एक एक करके देखो तो आपको साफ साफ पता चलेगा की यह सभी सेक्टर Ultra Futuristic सेक्टर्स है जो भारत में अपने शुरुआती दिनों में ही है इसका चार्ट भी देखे तो 2150 के अपने मजबूत सपोर्ट के पास ही ट्रेड कर रहा है जो नए और पुराने सभी इन्वेस्टर्स के लिए एंट्री का अच्छा समय है |
Micro Cap Stock:
(Dynamic Cables Limited) पावर और केबल्स सेक्टर का केवल 1000 करोड़ का मार्केट कैप वाला यह स्टॉक काफी मजबूत ग्रोथ पहुंचा रहा है इसका पिछले 3 सालों का कंपाउंड Selas Growth 16% है तो आखरी 3 सालो का प्रॉफिट ग्रोथ 19% है साथ में प्रमोटर्स लगातार अपना होल्डिंग्स बढ़ा रहे है जो हमेशा पॉजिटिव सिग्नल होता है इस माइक्रो कैप स्टॉक का Fundamentals Decent है और Current Valuations भी काफी अच्छा है अपने हाई से लगभग 25% के डिस्काउंट पर मिल रहा है इस स्टॉक का 390 का यह जोन काफी अच्छा सपोर्ट है |
Ultra Micro Cap Stock:
Ultra Micro Cap Stock पर आते है जिसका मार्केट कैप केवल 40 करोड़ का है यानी या तो यह स्टॉक पैसे को 5 या 10 गुना करेगा या बिल्कुल 0 करेगा तो इस स्टॉक में इन्वेस्टमेंट उतना ही होना चाहिए जिसके 0 होने से भी आपको कोई फर्क न हो प्लास्टिक प्रोडक्ट के बिजनेस में जुड़े इस स्टॉक का मार्केट कैप केवल 40 करोड़ का है तो वही इसपर कर्ज 1 करोड़ और Reserves 23 करोड़ का है इसका ROE 14% और ROCE 16% है और इस छोटे से स्टॉक में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स भी 51% है और इतने स्मॉल कैप कम्पनी के लिए यह काफी अच्छा है 90 रूपये के लगभग चल रहा यह स्टॉक है (Vinayoflex Limited)