2024 में शेयर मार्केट कैसे सीखे | How To Learn Share Market In Hindi:
शेयर मार्केट में पहला कदम:
शेयर मार्केट कैसे सीखे ?
1. फंडा मेंटल के बेसिक्स सीखे
2. टेक्निकल एनालिसिस सीखे
3. चार्ट पैटर्न सीखे
4. शेयर मार्केट कैसे चलता हैं डेली देखते रहे
5. शेयर मार्केट की Book पढ़े
6. पेपर ट्रेडिंग करे
7. जितने लोग शेयर मार्केट में सफल है उन्हे Fallow करे
8. शेयर मार्केट में नुस्कान क्यों होता है उसके बारे में सीखे
1. फंडा मेंटल के बेसिक्स सीखे
अगर आप जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस का ज्ञान होना अनिवार्य है। क्योंकि अगर आप शेयर मार्केट में एक नए निवेशक हैं और किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फंडामेंटल एनालिसिस सीखना चाहिए। याद रखिए फंडामेंटल रिसर्च केवल तभी सीखें जब आप शेयर बाजार में investing करना चाहते हैं ना कि trading
क्योंकि ट्रेडिंग करने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना पड़ता है जिसके बारे में हम अगले पॉइंट में बात करेंगे।
फंडामेंटल एनालिसिस के द्वारा आपको पता चलता है कि
कोई कंपनी आर्थिक तरीके से कितना मजबूत है?
कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और वह पैसे कैसे कमाती है?
कंपनी के पास कितना cash है,
क्या कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है,
उस कंपनी के शेयर का P/E Ratio क्या है
कंपनी पर कर्जा कितना है और क्या मैनेजमेंट उस कर्जे को चुकाने में सक्षम है,
कहीं ऐसा तो नहीं है कि कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भविष्य में खत्म होने वाली है,
3. टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे
शेयर मार्केट सीखने का तीसरा चरण है टेक्निकल एनालिसिस सीखना जोकि ट्रेडिंग करने के लिए अनिवार्य है।
अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो आपको फंडामेंटल की बजाए टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहिए। टेक्निकल एनालिसिस उन्हीं लोगों के काम आती है जो मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग, फ्यूचर ट्रेडिंग या स्विंग ट्रेडिंग करते हैं।
टेक्निकल एनालिसिस के अंतर्गत आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस, कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट मूवमेंट, टारगेट और स्टॉप लॉस, अलग-अलग इंडिकेटर्स बहुत सारी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी सीखना पड़ता है।
और आप निफ़्टी या बैंकनिफ्टी में ट्रेडिंग करते हैं तो भी टेक्निकल रिसर्च आपके बहुत काम आएगा। मेरा कहने का मतलब यह है कि अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो टेक्निकल रिसर्च सीखना ही होगा।