Ashok leyland stock analysis | क्या यह कम्पनी दे सकती है Multibagger Returns?
क्या Ashok Leyland 2024 में लेने के लिए अच्छा शेयर हो सकता हैं सालो से हेवी और लाइट कॉमर्शियल वाहिकल बनाने वाली और दूसरी मार्केट लीडर रहने वाली इस कम्पनी के बिजनेस में क्या मजबूती है जिसके बेसिस पर इसका बिजनेस पॉइंट के आगे लगातार ग्रो करता रहेगा तो वेल्यू इन्वेस्टिंग के लिए यह शेयर सही रहेगा पूरी खबर जानने के लिए इस शेयर को पूरा पढ़े |
चलिए दोस्तों आज हम बात करते है Ashok Leyland के बिजनेस को उसकी स्ट्रेंथ कमजोरी उसके बिजनेस का फ्यूचर आउट लुक और उसके Financial Highlights और स्टॉक प्राइस की वेल्यूशन के बारे में कम्पनी का बैकग्राउंड और यहां तक का सफर काफी मजेदार रहा है 1948 में अशोक मोटर का सेटअप हुआ और Asutin Motors का Collaboration हुआ उसके बाद में 1950 में अशोक मोटर्स का Leyland मोटर्स के साथ ने Collaboration हुआ फिर कुछ सालो के बाद कॉमर्शियल गाड़ियों का लाइसेंस सरकार से मिलने के बाद अशोक मोटर्स और लीलैंड मोटर्स ने ओनरशिप शेयर की और कम्पनी का नाम निर्णय हुआ 1955 में और वह था अशोक लीलैंड लिमिटेड रखा गया |
चलिए अब हम जानते है की कम्पनी का हाल में क्या बिजनेस स्कोप है और भविष्य में बिजनेस ग्रोथ का क्या आउट लुक है मैनेजमेंट की नजर में Hinduja ग्रुप की फ्लैकशिप कम्पनी अशोक लीलैंड पूरे नेशंस में टाटा मोटर्स के बाद दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल गाड़िया बनाने वाली कंपनी है और ग्लोबल लेवल पर चौथा सबसे बड़ा बस बनाने वाली कंपनी हैं और ट्रक्स बनाने के मामले में ग्लोबल में 19 नबर पर आती है इसके अलावा कंपनी डील करती है Defence Vehicle, Light Commercial Vehicle और Engine Segment बनाती है कंपनी के सभी सेगमेंट में जो प्रोडक्ट है उसपर भी हम नजर डालते है |
सबसे पहले जो प्रोडक्ट टाइप है वह है Trucks उसमे Haulage, ICV , Tippers , Tractor सामिल है और इसमें Buses है जिनमे शामिल है City Bus, Intercity, School & College, Staff, Stage Carrier, Tourist आदि अब बात करते है Light Commercial Vehicle सेगमेंट इनमे Goods Carrier, Ambulance, mini school buses भी शामिल है इसके बाद एक और महत्वपूर्ण सेगमेंट है कम्पनी का Defence Vehicle इसमें तरह तरह के मिलेट्री के लिए बहुत प्रकार Vehicle शामिल है |
कम्पनी के सभी प्रोडक्ट के वेराइटी को हमने रियल लाइफ में बहुत जगह देखा भी होगा Commercial Vehicle बेचने के साथ ही इसके Annual Maintenance Services और Vehicle Finance से भी बहुत अच्छा रेवेन्यू होता है Vehicle सेल सर्विसेस के बाद एक और एरिया में कम्पनी काम करती है वह है Power Solutions इस Category में Diesel Generator, Marine engine, industrial engine, agriculture engines, Gas Generats यह सभी कम्पनी ऑपरेट करती है यह तो हो गई प्रोडक्ट के प्रकार की बात अब इसके बाद करते है की कौन से प्रोडक्ट सेगमेंट कम्पनी में मेन सेगमेंट है और कौन से सेगमेंट में कम्पनी की Manufacturing और Selling Limited लेवल पर है |
सबसे बड़ा सेगमेंट है मीडियम और Heavy Commercial Vehicle के एरिया में कम्पनी के Yearly का टर्नओवर का 75.8% शेयर है इस सेगमेंट में इसके बाद 12% टर्नओवर है Light Commercial Vehicle का और Power Solutions product Selling उसमे 2% से भी कम शेयर कम्पनी के टोटल टर्नओवर का है प्रोडक्ट्स को बेचकर कम्पनी का टर्नओवर हो गया है करीब 90% और बाकी का बचा हुआ रेवेन्यू कम्पनी कमाती है Vehicle Financing और Vehicle maintenance के सर्विस को बेचकर जो लगभग 10% के करीब है |
तो अब हम बात करेंगे Financial Highlights के ऊपर और उसके बाद हम समझने की कोशिश करेंगे की कम्पनी अपने बिजनेस को ग्रो कर सकती है और management की क्या प्लानिग है कम्पनी का कंसोलिडेट टर्न ओवर हाल ही 12 Month का था लगभग 45000 हजार करोड़ तो इससे साफ होता है की कम्पनी का लेवल काफी बड़ा है |