Asian paints stock analysis | Asian Paints Results Announced इन्वेस्टर क्या करे ?

Toofan Express News

Asian paints stock analysis | Asian Paints Results Announced इन्वेस्टर क्या करे? 

Asian Paints के रिजल्ट अभी एनाउंस्ड हो चुके है तो आज हम बात करेंगे कैसे रिजल्ट आए है और मेरे हिसाब इस कम्पनी के इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए तो अगर हम शेयर की बात करे लगभग 3100 रुपए पर प्राइस चला रहा है और एक साल में लगभग रिटर्न्स इसके देखे तो बहुत ज्यादा रिटर्न्स इस शेयर ने जनरेट नहीं किया है | 
दिसंबर 2023 की सेल्स देखे तो 9100 करोड़ की सेल्स आई है अच्छी ग्रोथ क्वार्टर और क्वार्टर देखने को मिली है Year On Year देखे तो दिसंबर 2022 में 8637 करोड़ की सेल्स है अगर हम Net Profite देखे तो दिसंबर 2022 में 1097 करोड़ के Net प्रॉफिट हुआ है यही पर अगर दिसंबर 2023 का Net Profite देखे तो 1475 करोड़ का Net Profite हुआ है मतलब इस कम्पनी के प्रॉफिट में साल दर साल बढ़त देखने को मिल रही है | 
अगर हम बात करे की कम्पनी का ओवर आल ग्रोथ कितना हुआ है Consolidated Net Sales 5.4% है अगर Standalone Net Sales देखे तो 5.2% का ग्रोथ देखने को मिल रही है अगर ओवर आल आप देखे तो 5% के आस पास नेट सेल्स में ग्रोथ हुई हैं अगर हम रेवेन्यू ग्रोथ की बात करे तो 6.1% की रेवेन्यू ग्रोथ Coating Business में देखने को मिली है तो ओवर आल आप देखते है तो ग्रोथ इस कम्पनी के शेयर में देखने को मिल रही है लेकिन जो ग्रोथ आपको एक्सेप्ट होती है ऐसी कम्पनी में जिसकी price To Earning Retio 5055 के आस पास चल रही है वह ग्रोथ यहां पर देखने को नहीं मिल रही | 
ऐसियन पेंट्स जो गिरावट देखने को मिली है उसका कारण यहिं रहा है की ग्रोथ जो आ रही हैं वह बहुत Slow Down हों गई है और Net Profite है Sales उसकी ग्रोथ आप देखेंगे अगर यहां पर सेगमेंट ग्रोथ होते हुए नजर आ रही है अगर पिछले 3 साल में देखे तो 15% के आस पास की ग्रोथ इसके प्रॉफिट में देखने को मिल रही है सेल्स में सिर्फ 6% के आस पास की ग्रोथ है तो जो सेल्स की ग्रोथ है वह यहां पर मिसिंग है और जो सारा खेल अभी चल रहा है ऑपरेटिंग Margin पर कितनी बढ़त हैं उसका डिपेंड करेगा अभी इस क्वाटर में ऑपरेटिंग मार्जिन में बढ़त है क्योंकि जो इनका मेन Row Meterial है क्रूड ऑयल उसमे अच्छी खासी उसकी प्राइस में गिरावट देखने को मिली है | 
तो इस वजह से ओवर आल इसके जो नंबर्स नजर आते है अगर अब हम बात करे तो ओवर आल इस कम्पनी के शेयर में आपको क्या करना चाहिए तो देखिए की कम्पनी बड़ी अभी हो चुकी है 3 लाख करोड़ के मार्केट कैप की यह कम्पनी है अब यहां से कितनी फास्ट यह रिटर्न्स दे सकती है यह बहुत ज्यादा कहना मुस्किल हो जाता है क्योंकि इतने बड़े बेस पे और ग्रोथ कितनी आएगी वह बहुत ज्यादा मुस्किल होते है उसके साथ साथ भी अगर Price To Earning Retio देखे तो Price To Earning Retio अभी भी इसकी 55.6 है | 
अगर आप Price To Earning Retio दूसरी कम्पनी कंपेयर करे तो अभी यह कम्पनी 5 सालो मे Lowest Price To Earning पर है यह कम्पनी जो कोरोना के आस पास चली गई थी इसकी price to earning Retio उसके आस पास है दस सालों में भी अगर देखे तो एवरेज Price To Earning Retio 61 के आस पास रही है और अभी 55 के आस पास चल रही है |
साथ ही साथ माना जा रहा है की कुछ बड़े प्लेयर्स पेंट सेक्टर ने एंट्री कर सकते है तो उसका भी एक प्रभाव इसके शेयर में आ सकता है और मुझे लगता है कि Consolidation आपको और कुछ समय तक देखने को मिल सकता है जब तक कोई बड़ा Trigger इसके शेयर नही आता है और नीचे के लेवल्स में 3 साल की इसका सपोर्ट देखे तो 2627 के लेवल इसके हमेशा से एक अच्छा सपोर्ट रहा है तो अगर गिरावट में 2700-2800 के लेवल्स पे यह शेयर आता है तो एक Veluve Buying के हिसाब से एक अच्छा मौका आपको मिल सकता है ओवर आल आप इसके शेयर में इन्वेस्ट कर रहे है तो आप अपनी जो रिटर्न्स की Acception उसको लिमिट ने रख कर जरूर चलिए अगर आप इस शेयर में इन्वेस्ट कर रहे है | 
बहुत ज्यादा Multibagger Returns 25%-30% की हर साल की रिटन उस प्रकार की रिटर्न्स की Acception नही करना है आपको अगर आप एक सेफ बेट में जाना चाहते है जहा पे आपकी 8%10% के रिटर्न्स मिल सके तो यह शेयर आपके लिए अच्छा शेयर साबित हो सकता है | 
Disclaimer:-
लेकिन साथ में याद रखे की किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की राय हम नही दे रहे है सिर्फ Education के लिए है किसी भी कम्पनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने Financial एडवाइजर की सलाह ले | 
Share This Article
Leave a comment