budget 2024 india: Budget 2024 Analysis: इन सेक्टर में होगा बड़ी तेजी |
आज का बजट सिर्फ 58 मिनट कंप्लीट हो गया लेकिन इस 58 मिनट में ऐसी बहुत सारी बाते है कोई की कई सेक्टर के लिए प्रोजिटिव है और इससे आपको एक जनरल आईडिया मिलेगा की आपको कौन से सेक्टर में इन्वेस्टमेट करनी है और इसके साथ ही साथ आज हम जानेंगे की बजट से आम आदमी को क्या फायदा मिलने वाला है पूरा खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
तो चलिए सबसे पहले हम Capex की बात कर लेते है Capex को भारत सरकार ने 11% बढ़ाकर 11.1 लाख करोड़ कर दिया है और आपको बता दू की यह भारत के इतिसाह ने आज तक का सबसे बड़ा Capex है लेकिन अगर ग्रोथ के हिसाब से देखे तो लास्ट Financial Year में जो Capex बढ़ाया गया था वह लगभग 37% था यानी इस बजट जो Capex ग्रोथ की गई है वह लास्ट Financial Year के हिसाब से बहुत कम है जिनको नही पता उन्हें बता दू की Capex की फूल फॉर्म होती है Capital Expenditure इसमें सरकार Expenditure से Assets को बनाने में खर्च करती है की लम्बे समय में उसको रेवेन्यू जनरेट करेंगे अब देखो Capex बढ़ रहा है तो इसका सीधा सीधा मतलब है की इससे Infrastructure और Manufacturering सेक्टर को फायदा मिलेगा और इसमें भी कौन कौन से सेक्टर को फायदा मिलेगा इसके बारे में भी सरकार ने बताया है उसके बारे में भी हम बात करेंगे |
अब Taxes के बारे में बात करे तो किसी भी तरीके के डायरेक्ट या इन डायरेक्ट टैक्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और यह भी एक्सपेक्टेड था लेकिन सरकार ने एक करोड़ पुराने टैक्स से जुड़े मैटर्स थे उनने राहत दिया है जिसमे 1962 से लेकर Financial Year 2010 तक 25000 रुपए कीमत तक टैक्सेस थे उनको सरकार वापस लेगी और इसके साथ ही Financial Year 2011 से लेकर Financial Year 2014 तक 10000 अमाउंट तक कीमत के जो केसेस है उनको भी सरकार वापस लेगी तो अगर आपका कोई ऐसा मेटर चल रहा था या आपके किसी रिश्तेदार का कोई ऐसा मेटर चल रहा था तो उन्हें बता दीजिए की इस बजट में उनके लिए खुशखबरी हैं अब टैक्सेस की बात हो रही है तो सरकार ने बताया है की जो GST Calculation है वह इस Financial Year में डबल होकर 1.66 लाख करोड़ हो चुका है जिसके लिए सरकार ने टैक्स भरने वालों को धन्यवाद भी किया है इसके अलावा सरकार ने स्टार्टअप के जो टैक्स बेनिफिट थे उनको भी 2025 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया हैं साथ ही Sovaren Wealth Funds और पेंशन फंड की जो इन्वेस्टमेंट है उसको भी अगले एक साल के टैक्स फ्री कर दिया है |
अब Renewable Energy सेक्टर की करे तो आपको याद होगा की हाल ही ने सरकार ने सूर्यउदय योजना को लागू किया था जिसमे 1 करोड़ परिवारो के घर में सोलर पैनल लगाए जाने है तो सरकार ने बताया है कि इस स्कीम के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी मंथली इसके साथ ही उनकी जो सेविंग है 15 से 18 हजार रुपए तक की होगी इसके अलावा सरकार ने कोई नंबर्स तो नही दिए लेकिन उन्होंने यह भी बोला हैं की वह EV Manufacturing और जो Charging Infrastructure है इसको भी सहायता करेगी जिससे EV Ecosystem को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा तो जो कम्पनी सोलर पैनल Electric Vehicles या Charging स्टेशन बनाती है अब कम्पनी से स्टॉक को भी अपने पोर्टफोलियो रख सकते हैं |
अब बात करते है इस साल धूम मचाने वाले रेलवे सेक्टर की तरफ तो इसमें सरकार ने 3 मेजर इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर की अनॉसमेंट किया है जिससे ट्रैफिक कैंजेशंस और लॉजिस्टिक्स कोस्ट को रिड्यूस किया जा सकता है इसमें एक कॉरिडोर होगा मिनरल एनर्जी सीमेंट के लिए दूसरा कॉरिडोर इस्तेमाल होगा पोर्ट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए और तीसरा कॉरिडोर इस्तेमाल होगा हाई ट्रैफिक डेंसिटी को कम करने के लिए यह तीनो कॉरिडोर PM GATI SHAKTI YOJNA के तहत बनाया जायेगा इसके अलावा सरकार 40000 सामान्य ट्रेन बोगी को वंदे भारत स्टैंडर्स के तहत बदलेगी ताकि यात्री के लिए सुरच्छा और कन्विनियन हो बढ़ाया जा सके इसके अलावा सरकार मेट्रो रेल्स और जो नमो भारत के प्रोजेक्ट है इनको और शहर में इनको बढ़ाएगी तो आप रेलवे सेक्टर और Financing वाले शेयर को भी अपनी वाचलिस्ट में जोड़ सकते है वैसे अभी तक आपने जितना भी बजट को समझा है इस बजट को समझने के बाद आपको क्या लगता है कि इस बार के चुनाव में कौन सी सरकार जीतेगी |
अब हम बात करते है Common Man से जुड़े एक स्कीम के बारे में तो जो आयुष्मान भारत योजना है इसको सरकार ने सभी आशा वर्कर्स और आंगन बड़ी वाले वर्कर्स के लिए एक्सटेंड कर दिया है जिसमे उनको 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट मिलेंगे वैसे मैं आपको बता दू की आज समय पर 5 लाख रुपए का जो हेल्थ इंश्योरेंस है वह कम नहीं है और अगर कोई बड़ी बीमारी हो गई तो उसने बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है तो ऐसे में आपके पास अपना एक खुद का एक हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए नही तो एक बीमारी के वजह से लोग लोन तक में चले जाते है|