Carryminati net worth in indian rupees : carryminati एक महीने में कितना कमाता है !
दोस्तों भारत में रोस्टिंग कल्चर को सुरु करने वाले Carryminati आज अपनी Game Play और रोस्टिंग विडियो के लिए इंडिया में ही नही बल्कि पूरी दुनिया भर में फेमस है इनके फैंस की संख्या हजारों में नही बल्कि लाखो करोड़ों में है वैसे तो लोगो को लगता है की Carryminati Youtubers और टिकटोकर्स को पछाड़कर Asia का सबसे बड़ा Creator बन गए है लेकिन दोस्तों असलियत तो यह है की यहां तक पहुंचने के लिए Carryminati ने नजाने कितने पापड़ बेले है आज हम जानेंगे Carryminati की Lifestyle और Biography के बारे में और साथ साथ यह भी देखेंगे की Carryminati की Net Worth कितना है |
Carryminati Biography:
दोस्तों आप जिसे Carryminati के नाम से जानते है उसका Real Name- अजय नागर है लेकिन लोग उन्हें प्यार से Carryminati के नाम से जानते है Carryminati Profession: से एक Youtuber और Gamer है दोस्तों Carryminati का जन्म 12 जून 1919 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था और अभी 2024 के हिसाब से इनकी उम्र 25 साल के है | Carryminati के स्कूल की पढ़ाई Delhi Public School से हुई बचपन से ही Carry का मन पढ़ाई में बिलकुल नहीं लगता था वह कई कई घंटो तक सिर्फ Game खेला करते थे |
दोस्तों Carryminati ने अपने Youtube Channel की शुरुआत 11 साल की उम्र में ही कर दी थी जब Carry के दोस्तों ने Carry से कहा की भाई तू Windows 7 इंस्टाल कर ले उसमे सारी Game चलती है carry ने अपने दोस्त की बात पर विश्वास करके Windows 7 इंस्टाल कर लिया और उसके एस Window को इंस्टाल करने से carry को काफी नए फीचर मिल गए Carryminati ने उसमें काफी ज्यादा नए नए Game को इंस्टाल किया और भरपूर गेम का आनंद लिया Carryminati ने अपने पहला विडियो भी उसी पर बना डाला उस समय carry के चैनल का नाम StealThFeArtz था और उसी चैनल पर वह विडियो अपलोड करते थे |
उसके बाद Carryminati को लगने लगा की मुझे इस चैनल पर और विडियो बनानी चाहिए क्योंकि आज चलकर यूट्यूब में ही कुछ अलग करना है उस समय पर Carry अपने चैनल पर फुटबॉल ट्रिक की विडियो डालते थे लेकिन इस चैनल पर विडियो बहुत कम आते थे यहां पर हम यह मान सकते है की या तो Carryminati के कंटेंट में कुछ खास दम नही था या फिर उस समय Youtube पर अब के मुकाबले 1% Audiance भी नही थी दोस्तो Carryminati का चैनल StealThFeArtz आज भी है और आप इस चैनल के बारे में Youtube पर सर्च करके देख सकते है |
दोस्तों इसके बाद Carryminati Youtube के लिए धीरे धीरे सीरियस होते गए और लगातार मेहनत करने के बाद 15 साल की उम्र में Carryminati ने 30 अक्टूबर 2014 को अपना नया चैनल बनाए जिसका आन रखा Adictate A1 जहा पर वह Counter Strike खेला करते थे और साथ ही साथ Game Play की कोमेंट्री भी किया करते थे Carryminati ने कोमेंट्री में कभी शनि डेवल की आवाज में तो काफी रितिक की अजब में उस समय जोश जोश में Counter Strike पर 150 विडियो बना डाले लेकिन उस समय पर India में बहुत कम लोगों को Game Play की विडियो देखना पसंद था और उस समय पर Carryminati के सिर्फ 200 Subscribers थे वह Carryminati के Funny कमेंट्री सुनने के लिए विडियो देखा करते थे इसी को देखते हुए अजय ने चैनल का नाम Adictate A1 से Carry Devol रख दिया और इस चैनल पर जो भी बिना Edit की हुई Low Quality की विडियो थी उन सभी विडियो को Private कर दिया इसके बाद Carry ने Gaming Roasting विडियो बनाना सुरु कर दिया और इन विडियो में Carry Game Play के साथ साथ छोटे आर्टिस्ट को रोस्ट भी करने लगे जो की इंडिया में पहली बार किसी ने Try किया था |
और धीरे धीरे Carryminati का चैनल रफ्तार पकड़ने लगा और इसके बाद Carry ने 23 अप्रैल 2016 को अपने चैनल के नए लोगो के साथ नया चैनल का नाम Carryminati रख दिया और एक के बाद एक Singer और Dancer की रोस्टिंग विडियो बनाई दोस्तों उन दिनो भुआम भाम काफी तेजी से वायरल हो रहे थे और आज भी वह इंडिया के सबसे बड़े Youtubers में से एक लेकिन किसी ने उस समय पर BBK वाइन को रोस्ट नही किया था लेकिन Carryminati ने BBK Vinse को रोस्ट करने की हिम्मत जुटाई उसके बाद कैरी ने भुअम भाम का रोस्ट कर डाला और इससे Carry कुछ ही दिनों में काफी तेजी से वायरल हो गए लेकिन इस रोस्ट विडियो पर BBK Vinse के फैंस गुस्सा हो गए और Carryminati के विडियो के कॉमेंट में गलियां देने लगे लेकिन दोस्तों ऐसा होना भी जायज था क्योंकि इससे पहले शायद ही किसी ने रोस्टिंग विडियो देखा था क्योंकि ज्यादा तर लोगो को नया था कहानी तब पलटी जब इस विडियो को BB ने खुद बढ़ावा दिया और उसके बाद Carry का वह विडियो बहुत लोगो को पसंद आया क्योंकि लोगो को समझ आ गया था की रोस्टिंग केवल Intertanment के लिए होती है |
इस सभी चीजों में Carryminati के 2016 तक मात्र 50 हजार Subscribers थे लेकिन BBK को रोस्ट करने के बाद Carry के चैनल पर Subscriber का अकड़ा तेजी से बढ़ा और कुछ ही दिनों में 1 लाख Subscribers भी पूरे हो गए उसके बाद Carryminati ने उसी महीने में 7 और रोस्ट विडियो बना दिया जिसमे BBK Vinse के अलावा परदेशी गर्ल भी थी इसी समय carry में अपने चैनल पर बड़ा बदलाव किया carry ने अपने चैनल पर Gaming Roasting को छोड़कर Facecam रोस्ट करने लगे दोस्तों इन सब के बीच carry ने अपने पढ़ाई को बिलकुल भूल गए और Carryminati के 12th के पेपर आ गए और इस Youtube के चक्कर में पूरे साल पढ़ाई नही की जिसके बाद Carryminati पेपर के एक दिन पहले रात को अपने पापा के पास गए और बोला पापा मुझसे यह सब नही होगा और Carry के पिता ने भी हंसकर बोल दिया की जो तुझे करना है वह तू कर ले उसके बाद Carry ने अपने स्कूल से Drop Out लेकर अपने स्कूल से अपनी एग्जाम क्लियर की और तभी से लेकर अब तक carry ने यूट्यूब को फुल टाइम कैरियर बना लिया |
Carryminati Family:
अब बात करते है Carryminati में फैमिली के बारे में दोस्तों कैरी के परिवार में इनके मामी पापा के अलावा Carry का बड़ा भाई भी है Carryminati के पिता जी का नाम विवेक नागर है और इनके भी का नाम यश है |
Carryminati Income:
दोस्तों अब बात करते है Carryminati में इनकम के बारे में दोस्तों एक Youtuber की कमाई के कई सोर्स होते है जैसे की Youtube रेवेन्यू Supr Chat , sponsorship और भी बहुत सारे अगर इन सबको मिलाकर Carryminati के एक महीने की कमाई की बात की जाए तो जानकर हैरान हो जाएंगे की Carryminati एक महीने में 20 से 25 लाख रूपये कमाते है |
Carryminati Car Collection:
दोस्तो Carryminati को ज्यादा कार पसंद नही है लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा कारो में से एक है Toyota Fortuner और इसी कारण इनके पास फिलाह 2021 में सिर्फ एक कार है Toyota Fortuner जिसकी इंडिया में कीमत है 55 लाख रूपये |
Carryminati Bike Collection:
अब अगर बात करे Carryminati के bike collection की तो आपको बता दे की फिलहाल Carryminati के पास कोई भी बाइक नही है |