चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 का स्क्वाड | CSK 2024 IPL TEAM ? चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 Playing 11 |
दोस्तों CSK जिसे हम हम चेन्नई सुपर किंग्स कहते है लेकिन दुनिया इन्हे चैंपियन सुपर किंग के नाम से भी जानती है यह टीम तैयार है IPL 2024 में अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए 2023 के IPL में यह चैंपियन की तरह खेले और IPL के फाइनल को जितके 5 वी बार ट्रॉफी को अपने नाम किया ऑप्शंस से स्क्वाड तैयार है इनकी और IPL 2024 में इनके पास खतरनाक खिलाड़ियों की पूरी फौज है बल्लेबाजों में तो इनके पास टॉप लेवल के खिलाड़ी है अंबाती रायुडू अगर इनके टीम से गए है तो डेरिल मिचेल, राचिन रविंद्र जैसे खतरनाक खिलाड़ी आज चुके है और आज मैं आपको बताऊंगा चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 की पूरी Playing 11 के बारे में |
दोस्तों आज हम बताएंगे CSK के Most Dangerous खिलाड़ी बल्लेबाजों के नाम वैसे तो इनकी पूरी बल्लेबाजी ही बहुत ही ज्यादा खतरनाक है इनके पास रचिन रविंद्र ,धोनी, जडेजा, उसके अलावा भी एक युवा खिलाड़ी सन्नी रेजविन नाम है उनको लिया है और भी बहुत सारे बल्लेबाज है लेकिन हम इनके 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के नाम बताएंगे तो चलिए अब देखते है चेन्नई सुपर किंग्स के पांच खतरनाक बल्लेबाजों की तरफ |
CSK टीम के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज:
No. 5 Ruturaj Gaikwad:
पांचवे नंबर पर आते है ऋतुराज गैकवाड यह खिलाड़ी जो की इस समय CSK टीम के सबसे सफल बल्लेबाज है पिछले तीन चार सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार रन बनाते हुए आ रहे है जो की यह बताता है की इनका फॉम IPL में शानदार रहा है पिछले साल भी इनके बल्ले से काफी रन निकले थे जिसके वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल तक गति गई थी और IPL 2024 में उसी परफॉर्मेंस की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवे सबसे खतरनाक बल्लेबाज है जो की चौके और छक्के भी समय के हिसाब से लगाना जानते है |
No. 4 Shivam Dubey:
चौथे स्थान पर आयेगे इनके खतरनाक ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे यह खिलाड़ी वैसे तो ऑलराउंडर है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हमे इन्हे ज्यादा तर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए ही देखा है पिछले साल चेन्नई के लिए इन्होंने शायद सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे खड़े खड़े छक्के लगाने की ताकत इनके पास है और शिवम दुबे के इसी ताकत के वजह से यह चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाजों में आते है जो कि कभी भी छक्के लगा सकते है और अपनी टीम को प्रेसर से निकाल सकते है शिवम दुबे इनके चौथे सबसे खतरनाक बल्लेबाज है |
No.3 Daryl Mitchell:
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल जिनका हाल में फॉम बहुत ही शानदार है नीलामी से इनके यानी की चेन्नई ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ से भी रकम में लिया है जो की बताता है की इस खिलाड़ी की वेल्यू बहुत ही ज्यादा है अब 14 करोड़ के खिलाड़ी है तो जाहिर सी बात है इनमे कुछ खास बात तो होगी ही खास बात यह है की यह स्पिनर को बहुत ही अच्छे तरह से खेलते है और चेपोक के पिच पे इनके बल्ले से काफी ज्यादा रन निकलते हैं बॉल स्टाइकिंग करना भी जानते है चौके छक्के लगाना में पूरी तरह से माहिर है और यह बहुत ही खतरनाक और इनके बहुत ही जरूरी खिलाड़ी हो सकते है IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के लिए |
No.2 Ravindra Jadeja:
नंबर 2 पर आते है इनके बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज सर रविंद्र जडेजा रविंद्र जडेजा इस लिस्ट पर दूसरे स्थान पर आते है IPL 2023 का फाइनल तो आप सभी को याद होगा कैसे इन्होंने आखरी 2 गेंदों में 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और उसको बाद का वह मोमेंट धोनी के साथ वह कोई नही भूल सकता और IPL 2024 में जहीर सी बात है की यह खतरनाक खिलाड़ी है जो की डेथ ओवर में अपनी को कही से भी निकाल के मैच जिताने की हिम्मत रखते है और इसी वजह से सर जडेजा जैसे खिलाड़ी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है जो की बहुत ही जरूरी बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज है IPL 2024 के लिए |
No. 1 MS Dhoni:
इस टीम में पहले नंबर पर खिलाड़ी है महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो आप लोग कहेंगे की MS Dhoni का फॉम अब उतना अच्छा नहीं है वह अब काफी नीचे आते है 8 पर 7 पर आते है तो हम इन्हें नंबर 1 पर क्यों रखे पहले स्थान पर रखने का सबसे बड़ा कारण है की इनकी कप्तानी और इनकी विकेट कीपिंग सबसे बड़ी ताकत है बल्लेबाजी से तो यह आपको रन बनाकर देंगे ही डेथ ओवरों में जब भी आयेंगे तो हमे इनके बल्ले से 1 ,2 छक्के दिखाई देंगे जैसा की हमने पिछले साल भी देखा था लेकिन सबसे बड़ी ताकत इनका विकेटकिपिंग है इंजन कप्तानी है जो की दूसरी टीम को सिर्फ इनके मौजूदगी से ही प्रेसर में डालने की हिम्मत रखतीं है और इसी वजह से अच्छे फॉम में न होने के वजह से भी यह चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे खिलाड़ी है जो की कप्तानी के दम पर इनको ट्रॉफी जीतने की हिम्मत रख चुके है सिर्फ अपने मौजूदगी से यह टीम को प्रेसर में डालने की हिम्मत रखते है और यह अभी भी चेन्नई के बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है इसकी कीमत आपको तब पता चलेगी जब चेन्नई के लिए यह नहीं खेलेंगे यानी की सन्यास ले लेंगे तब CSK को पता चलेगा की धोनी की कीमत उनका मौजूदगी कितना ज्यादा महत्वपूर्ण था और यह था चेन्नई सुपर किंग्स के तक के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज हालाकि इनके पास और भी खतरनाक बल्लेबाज है जैसे अजिंक्य रहाणे, डिविन कन्वे तो यह सभी खिलाड़ी भी इनके पास मौजूद है जो की इनके बल्लेबाजी को काफी खतरनाक बनाती है |
IPL 2024 चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल स्क्वाड:
No.1 Ms Dhoni
No.2 Ravindra Jadeja
No.3 Devon Conway
No.4 Ruturaj Gaikwad
No.5 Ajinkya Rahane
No.6 Shaik Rashed
No.7 Mitchell Santer
No.8 Moeen Ali
No.9 Shivam Dubey
No.10 Deepak Chahar
No.11 M Pathirana
No.12 M Theekshana
No.13 Mukesh Chowdhury
No.14 Prashant Solanki
No.15 Simarjeet Singh
No.16 Tushar Deshpande
No.17 RS Hangargekar
No.18 Nishant Shindu