IPL 2024 MATCH SCHEDULE | आईपीएल 2024 कब शुरू होगा|IPL 2024 कौन सा खिलाड़ी नही खेलेगा|
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सही का इस ब्लॉग पर जिस न्यूज का हम लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे थे वह न्यूज आखिर कार सामने आ गई है और BCCI ने पहले 15 दिन के IPL शेड्यूल का आखिर कार ऐलान कर दिया है तो दोस्तों आज हम देखेंगे IPL 2024 के पूरे शेडुल को जो भी BCCI ने रिलीज किया है उस पर विस्तार से बात करेंगे ही साथ ही में कुछ बड़ी इंजरी अपडेट्स भी आपके सामने लेकर आए है तो उसपर भी हम विस्तार से जानेंगे |
IPL 2024 MATCH SCHEDULE
IPL 2024 की शुरुआत होगी 22 मार्च से और 7 अप्रैल तक का शेड्यूल BCCI ने हमारे सामने निकाल कर रख दिया है यानी की 15 दिनों का पूरा पूरा शेड्यूल अब हमे मालूम पड़ गया है और बाकी का जो शेड्यूल वह सेंट्रल इलेक्शन जब रिलीज करेगा उसके बाद BCCI या तो सो सकता है फेसेज में आपको शेड्यूल निकाल करके दे या फिर बाकी का पूरा शेड्यूल एक साथ हमे देखने को मिले लेकिन हा पहले 15 दिनों का जो शेड्यूल है वह हमारे सामने आ गया है और इन 15 दिनों में ही यानी की 22 मार्च से 7 अप्रैल तब हमे 21 मैचेज खेले जाते हुए दिखाई देंगे और 4 डबल हेडर मुकाबले भी हमे इसी बीच देखने मिलेंगे क्योंकि T20 World Cup आईपीएल के ठीक बाद सुरु होने वाला है तो ज्यादा से ज्यादा IPL खत्म हो ऐसी कोशिश यहां पर की जा रही है वो वीकेंड का पूरा पूरा फायदा उठाने का यहां प्रयास किया जा रहा है |
IPL 2024 का पहला मैच कब होगा ?
और जो दिन के मैच होंगे वह दोपहर को 3:30 बजे से सुरु हुआ करेंगे और जो रात के मैच होंगे वह शाम को 7:30 बजे से सुरु हुआ करेंगे और आप इन मैच को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते है ओर टीवी पर आप इसको स्टार स्पोर्ट पर एंजॉय कर सकते हो और 22 मार्च से IPL 2024 की शुरुआत होगी सबसे बड़े हाई प्रोफाइल मुकाबले के साथ जहा पर माही विराट की जोड़ी एक बार फिर से आमने सामने हमे खेलते हुए दिखाई देगी यानी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी आमने सामने होंगी चेन्नई के चेपौक के मैदान पर और महेंद्र सिंह धोनी डिफेंडिंग कप्तान डिफेंडिंग चैंपियन के खिताब को बचाने का सुभ अभियान सुरु करेंगे |
IPL 2024 में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं ?
तो यह था IPL 2024 का पहले 15 दिन का पूरा का पूरा शेड्यूल और आप लोग यह शेड्यूल नीचे लगे इमेज के जरिए देख सकते है लेकिन IPL के शेड्यूल के साथ साथ कुछ बहुत बड़ी इंजरी अपडेट्स भी निकल कर आ रही है और गुजरात टाइटंस को एक बहुत ही बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि PTI के रिपोर्ट के अनुसार मोहमद शमी जो उनके Ankle की इंजरी थी वर्ल्ड कप के दौरान वह इंजर्ड चल रहे थे खबर आई है की इंजेक्शन लगाकर उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी की उसके बाद बताया गया है की साउथ अफ्रीका का टूर तो नही लेकिन जब इंग्लैड का टूर सुरु होगा तब जरूर मोहमद शमी फिट हो जायेंगे लेकिन फिर इंग्लैड के टूर से भी वह बाहर हो गए फिर खबर आई इंग्लैड के सीरीज से ठीक पहले की वह तो लंदन गए हुए है वहा पर स्पेसलिस्ट उनकी देख भाल कर रहे है और अब यह न्यूज निकल कर आई है की मोहमद शमी का IPL 2024 खेलना बहुत ही मुसकिल है |
IPL 2024 में राशिद खान खेलेंगे या नहीं ?
और वही दूसरी तरफ IPL में पिछले साल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे वह भी गुजरात टाइटंस के थे राशिद खान उनकी इजरी का भी अभी को ठिकाना नहीं है की वह कितने % ठीक होंगे कितनी जल्दी फिट होंगे कितने मैच फिट होंगे और क्या IPL 2024 पूरा खेलने के लिए पूरा तैयार होंगे 2 बहुत ही बड़े इंजरी के मामले है हालाकि की राशिद खान का तो बताया जा रहा है की वह IPL 2024 तक फिट हो जायेंगे वो वह PSL में भी नही दिखाई दे रहे है |
लेकिन मोहम्मद शमी के जगह पर गुजरात टाइटंस खिसे खेलाएगी देखो इन्होंने ऑप्शंस में अच्छा काम किया था उमेश यादव को बहुत ही महंगे 5 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में अपनी टीम में शामिल किया था और उसके साथ साथ कार्तिक त्यागी के रूप में एक युवा फास्ट बोलर भी अपने टीम में शामिल किया है तो बैकअप तो ठीक ठाक इनके पास है ही उसके अलावा मोहित शर्मा इनके पास है जोशुआ लिटिल इनके पास है तो ठीक ठाक बैकअप यहां पर है लेकिन शमी की क्वालिटी और बाकी गेंदबाजों की क्वालिटी और उनकी पार्फोमेंस में जमीन आसमान का फर्क है लेकिन बी वह नही है तो अब बाकी खिलाड़ियों से ही काम चलाना पड़ेगा और कप्तान सुभमन गिल नए नवेले कप्तान सुभमन गिल के यह बहुत ही बड़ी चुनौती होने वाली हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में चले गए है |
वही मोहम्मद शमी के साथ साथ श्रेयस अय्यर की इंजरी भी इन दिनों काफी सुर्खियों में है लेकिन मोहमद शमी साफ साफ दिखाई दे रहा है की चोटिल हुए है वही श्रेयस अय्यर की इंजरी है वह थोड़ी सी यहां पर कम है |
F&Q:
1. आईपीएल 2024 का पहला मैच कौन सा है?
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला बहुत ही काटे के साथ सुरु होगा जोकि आईपीएल की दो सबसे दिग्गज टीम विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 22 मार्च को शाम के 7:30 बजे सुरु होगा |
2. IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है ?
दोस्तों साल की नई टीम गुजरात टाइटंस जो की अपने पहले ही साल आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और दो साल लगता इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या रहे है लेकिन IPL 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में चले गए है जिसकी वजह से अब गुजरात टाइटंस का कप्तान शभमन गिल को बनया गया है |
3. IPL 2024 में हार्दिक पांड्या कौन टीम के साथ खेलेंगे ?
हादिक पांड्या 2022 में आई आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान थे जो की उन्होंने अपने पहले ही साल कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल ट्रॉफी जितवाए लेकिन अब 2024 में वह मुंबई इंडियंस के साथ खेलेंगे |
4. IPL 2024 का पहला मैच कहा खेला जाएगा?
दोस्तों आईपीएल 2024 सुरु होने में कुछ दिन ही बाकी है और आईपीएल 22 मार्च 2024 को सुरु होगा और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला जाएगा और यह मार्च चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा |