Jsw Steel VS Tata Steel कौन है Real Multibagger ? Tata Steel VS Jsw Steel Which Is best:

Toofan Express News

Jsw Steel VS Tata Steel कौन है Real Multibagger ? Tata Steel VS Jsw Steel Which Is best:

तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Tata Steel VS JSW Steel देखते है कौन देखते है इन दो स्टॉक में सबसे बढ़िया कौन है टाटा स्टील टाटा ग्रुप के सबसे Subsidiary कम्पनी है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रिप्यूटेड स्टील Manufacturer में जानी जाती है एशिया की सबसे काम दाम में स्टील बनाने वाली कंपनी हैं कम्पनी कि प्रोड्यूसिंग कैपेसिटी 33 मिलियन टन पर Annum हैं | 
20000 में इसे दुनिया में सबसे कम लागत में दुनिया में सबसे बढ़िया स्टील उत्पादक करने का खिताब मिला आज के समय में 26 देशों से 80,000 हजार से ज्यादा इम्प्लोई टाटा स्टील में काम करते है | 
अगर हम JSW Steel की बात करे तो JSW ग्रुप की Subsidiary कम्पनी है टाटा स्टील के सबसे निकट Competitor है देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी हैं कम्पनी की वर्तमान छमता 18 MTPA है पूरे भारत अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका में इनकी मौजूदगी है 13 बिलियन का ग्रुप हैं JSW Group,OP जिंदल ग्रुप का एक हिस्सा है जिसके मेजर इकोनोमी सेक्टर में जबरजस्त पकड़ है जैसे Steel, Energy, Infra, Cements, JSW Enterprises, Sports JSW के इतिहास का पता 1982 में लगाया जा सकता है|
जब जिंदल समूह ने Piramal Steel Limited को टेक ओवर किया जिसने महाराष्ट्र में तारापुर पर एक Mini Steel का संचालन किया और इसका नाम बदलकर कर दिया Jindal Steel & Power टेकओवर के तुरंत बाद इस ग्रुप ने 1982 में मुंबई के पास वशिध में पहला स्टील प्लांट सुरु किया Jindal Vijaynagar steel limeted सुरु किया 1994 में सुरु हुआ में पावर की बात करे 2019 में के रिपोर्ट के अनुसार 12000 से ज्यादा लोग काम कर रहे है | 
जो टाटा स्टील के Comparison में काफी कम है तो यह हो गया इन कम्पनियों की बिसिक जानकारी अब चलिए अब इनका रियल Comparison करते है तो सबसे पहले हम बिजनेस कम्पेयर करते है प्रोडक्ट प्रोट्फोलियो की बात करे तो टाटा स्टील कम्पनी स्टील के सभी प्रकार के प्रोडक्ट को बनाती है जैसे Hot rolled, Cold Rolled, Coated Steel, Rebars, Wire Rods, Tubes, Wires, आदि | 
अगर JSW Steel के प्रोडक्शन की बात करे तो यह भी Hot rolled, Cold Rolled, Galvanized, Pre Painted, Tinplate, Electric Steel, TMT Bar, Wire Rod जैसे कई प्रोडक्ट बनाती है | रेवेन्यू की बात करे तो 92.9% का रिवेन्यू टाटा स्टील का है और Other से 7.1% जबकि Jsw में बार करे Hot Rolled से 35% Long Rod Product से 19.5% और Cold Rolled से 10% का आता है और Galvanized coil से 12.8% Colour Coated और Galvanized से 6.8% और Plates और Pipes से 3.2% और Other से 10.3% है | रेवेन्यू लोकेशन के हिसाब से बात करे तो इंडिया से 48.8% टाटा स्टील का रिवेन्यू है और अन्य सभी देशों से 51.2% है | 
अगर हम JSW Steel का रेवेन्यू इंडिया से ज्यादा है 73.9% का और वर्ल्ड वाइड से 26.1% का ग्लोबल प्रेजेंस की बात करे तो टाटा स्टील का 26 देशों में है और कमर्सियाली 50 से ज्यादा देशों में है | 
अगर वही पर हम JSW Steel की बात करे तो Continents लगभग 100 देशों में है और सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग दक्षिण अफ्रीका और West India में है अब हम Fundamental कॉम्पेयर करते है | 

Tata Steel का Fundamental:
Market Cap 13,262 करोड़ का है Stock PE 4.18, Debt To Equity 0.85, Evebida 3.54, Dividend Yield 2.30%, Book Value 749, EPS 362 , ROE  10.8%, PB Ratio 1.76% 

JSW Steel का Fundamental:
Market Cap. 151,814, Stock PE 7.02, Debt To Equity 1.16, Evebida 5.10, Devidend Yield 1.3%, Book Value 252, EPS 89.48, ROE 19%, PB Ratio 3.22

अगर यहां पर Financial Compression करे तब टाटा स्टील अपने Capacity का यूतिलाइज 85.29% जबकि JSw Steel इससे ज्यादा कर रहा है 91.11% अगर Manufacturing Capacity देखे तो टाटा स्टील का ज्यादा है और jSW का कम Liability Vs Profit में टाटा स्टील का 3.72% और JSW Steel का 3.23% हैं पांच साल का एवरेज इनकम VS नेट प्रॉफिट में टाटा स्टील 0.27 और JSW Steel 0.06 है पांच सालो का एवरेज ROE देखे तो JSW Steel आगे है पांच सालो का एवरेज नेट प्रॉफिट मार्जिन देखे तो JSW Steel आगे है Sale Vs Receivable ने JSW के जगह टाटा स्टील अच्छा है अगर हम शेयर होल्डिंग्स पैटर्न में देखे तो शेयर Pledged है प्रमोटर्स के 1.55% जबकि JSW Steel 17.81% का है | 
 
JSW पिछले पांच सालो ने 228% की ग्रोथ दिखाई है जबकि टाटा स्टील ने 141% की और रिटर्न्स के हिसाब से भी JSW Steel Tata Steel से बेहतर है लेकिन बात करे बिजनेस फ्यूचर ग्रोथ की तो दोनो में बहुत तगड़ी कंपीटिसन हैं लॉन्ग टर्म पोटेंशियल ने बात करे तो मुझे टाटा ग्रुप के टाटा स्टील पर ज्यादा भरोसा है क्योंकि टाटा स्टील हर एक सेक्टर में कम्पनी मैनेजमेंट बहुत अच्छी है तो मुझे पर्सनली लगता है की अब जो टाटा स्टील जिस तरीके से आई है वह बहुत बेहतर करते हुए निकल जायेगी 

Share This Article
Leave a comment