kapil sharma net worth in indian rupees : kapil sharma car collection : kapil sharma lifestyle :
किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ी बात होती है इंडिया में बहुत कॉमेडियन है जो अपने टेलेंट से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते है उनमें कपिल शर्मा का नाम भी आता है जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल करके एक मुकाम हासिल किया और आज के समय में एक लग्जरी Lifestyle जीते है तो आज हम कपिल शर्मा के Life के बारे में जानेंगे और साथ ही साथ उनकी Lifestyle भी देखेंगे तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
कपिल शर्मा का Real Name – Kapil Punj और इनका Nickname – Tony & Kappu बुलाते है कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब में हुआ था और 2024 के हिसाब से यह अभी 43 साल के है दोस्तों कपिल के पिता जितेंद्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और उनकी मां हाउस वाइफ थी कपिल शर्मा ने अपनी शुरुआती स्कूल की पढ़ाई Shri Ram Ashram Senior Secondary School, Amritsar से की उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए हिंदू कॉलेज अमृतसर में एडमिशन लिया जहा से वह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की |
कपिल शर्मा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे अचानक एक दर्दनाक की वजह से उनके होश ही उड़ गए जब उन्हें यह पता चला की उनके पिता जी को कैंसर हो गया है अपने पिता का इलाज करवाने के लिए कपिल उन्हे दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIMS में लेकर गए लेकिन 2004 में उनके पिता जी का निधन हो गया कपिल शर्मा उस समय सिर्फ 23 साल के थे उनके और उनके परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा था कपिल मिडल क्लास परिवार से थे और घर में कमाने वाला सिर्फ इक ही इंसान था जिससे घर का पूरा खर्चा चलता था पिता के निधन के बाद उनकी नौकरी उनके घर के किसी एक बेटे को मिल सकती थी कपिल की मां ने कपिल को नौकरी करने के लिए बोला लेकिन कपिल शर्मा को कुछ और ही बनना था कपिल ने नौकरी के लिए मना कर दिया तब उनके बड़े भाई अशोक शर्मा पंजाब पुलिस में भर्ती हो गए |
दोस्तों कपिल शर्मा ने स्कूल के दिनों में बहुत सारे कल्चर एक्टिविटी में हिस्सा लिया करते थे और तभी से उन्हें एक्टिंग और ड्रामा करने का बहुत शौक रहा है इस वजह से कपिल मुंबई आ गए मुंबई में आकर कपिल ने काफी स्ट्रगल किया और यहां तक की इन्होंने पैसे के लिए PCO में भी काम किया कपिल ने अपने करियर की शुरुआत MH ONE चैनल में 2006 को हंसे हसांदे रावो हिस्सा लिया था लेकिन कपिल लोगो के नजरो में तब आए जब 2007 में कॉमेडी रियलिटी शो The Great Indian Laughter Challenge में हिस्सा लिया लोगो को अपने जबरजस्त कटकुलो से सबका दिल जीत लिया और इस शो के विजेता भी बने और इसी दौरान मुंबई में किस्मत ने उनका साथ दिया उन्होंने Soney TV के शो Comedy Circus में बतौर कॉमेडियन हिस्सा लिया और Comedy Circus के लगातार 6 सीजन जीते बस इसके बाद कभी भी कपिल ने पीछे मुड़कर नही देखा और धीरे धीरे सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते चले गए |
कपिल ने एक डांस रियलिटी शो Jhalak Dikh La Ja सीजन 6 और एक कॉमेडी शो Host – Chote Miyan को बतौर कॉमेडियन होस्ट किया है साल 2008 में कपिल एक बार फिर Ustado Ke Ustad में भी हिस्सा लिया साला 2013 में इन्होंने Colours पर अपना खुद का शो Comedy Night With Kapil सुरु किया जिससे पूरा हिंदुस्तान इन्हे जानने लगा और इनके शो को पसंद करने लगा और फिर साल 2016 के बाद कपिल Sony TV पर अपना शो The Kapil Sharma Show को कर रहे है |
कपिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत Bollywood जगत में लीड एक्टर के तौर पर 2015 में आई फिल्म Kis Kis Ko Pyar Karu में थी जो की एक हिट फिल्म थी और Box Office पर ताबड़तोड़ Collection किया और साल 2017 में Firangi की लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई अब 2023 में इनकी फिल्म Zwigato आई दोस्तों मैं आपको बता दू कपिल एक बेहतरीन सिंगर भी है और इन्होंने कई गाने गाए भी है |
Kapil Sharma Family:
चलिए दोस्तों अब आपको मिलवाते है कपिल शर्मा के फैमिली से तो इनके पिता का नाम है Jeetendra Kumar Punj और इनकी माता का नाम है Janak Rani और कपिल शर्मा का एक भी है जिनका नाम है Ashok Kumar Sharma और इनकी एक बहन भी है जिनका नाम है pooja Sharma बात करे कपिल के Wife के बारे में तो दोस्तों कपिल ने 2018 में Ginni Chatrath से शादी की और इनके दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी इनकी बेटी का नाम Ananya Sharma और इनके बेटे का नाम Trishaan Sharma |
Kapil Sharma House:
अब बात करते है कपिल शर्मा के घर की दोस्तों कपिल का घर Andheri West, Mumbai मे है जो की दिखने ने काफी सुंदर है और इस घर हर तरह की फेसिलिटी मौजूद है और इस घर की कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है दोस्तों यहां पर कपिल अपने परिवार के साथ रहते है |
Kapil Sharma Car Collection:
अब बात करे कपिल शर्मा के कर कलेक्शंस के बारे में तो इनके Car Collection में Range Rover Vogue जिसकी कीमत है 70 लाख रूपये और दूसरी कार इनके पास है Volvo XC90 जिसकी कीमत है 78 लाख रूपये और तीसरी कार इनके पास है Mercedes Benz GLS 400D जिसकी कीमत है 1.14 करोड़ और मैं आपको बता दू कपिल के पास खुद को Vanity Van भी है जिसकी कीमत है 5 करोड़ रूपये |
Kapil Sharma Income:
वही बात करे कपिल शर्मा के Income के बारे में तो दोस्तों मैं आपको बता दू Kapil Sharma एक Episode के 50 लाख रूपये लेते है और एक फिल्म में काम करने के 4 से 5 करोड़ रुपए लेते है और जिनकी ज्यादा तर कमाई Brand Endorsement से होती है और एक Brand Endorsement करने के 1 से 2 करोड़ रुपए लेते हैं |
Kapil Sharma Net Worth:
वही बात करे कपिल शर्मा के Net Worth के बारे मे तो इनका टोटल Net Worth है लगभग 280 करोड़ रूपये तो यह थी कपिल शर्मा के Lifestyle के बारे में |