इस समय मेष राशि में क्या चल रहा है? मेष राशि मार्च 2024 बड़ी सफलता| इस महीने की मेष राशि क्या कहती है?

ar1603029

इस समय मेष राशि में क्या चल रहा है? मेष राशि मार्च 2024 बड़ी सफलता| इस महीने की मेष राशि क्या कहती है?

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस ब्लॉग पर आज हमे जानेंगे आपकी राशियां कैसा रहेगा आपका दिन शुरुआत करते है आज के शुभ विचार से जिसके पास स्वास्थ है उसके पास आशा है जिसके पास आशा है उसके पास सब कुछ है मंजिल तक पहुंचना है तो राह के काटो से मत घबराना क्योंकि काटे ही कदमों की रफ्तार बड़ा देते है कहते है की वक्त सारे घाव भर देता है लेकिन सच तो यह है की हमदर्दी के साथ जीना सीख लेते है मनुष्य तो अपने कर्मो से महान बनता नाक़ी अपने जन्म से |

इस समय मेष राशि में क्या चल रहा है? मेष राशि मार्च 2024 बड़ी सफलता| इस महीने की मेष राशि क्या कहती है? 

मेष राशि मार्च महीने में बड़ी सफलता :

दोस्तों आज हम जानेंगे में राशि के लिए मार्च 2024 कैसा रहेगा सभी विषय में बहुत बारीकी से अध्ययन करेंगे आपका स्वास्थ्य, शिक्षा , प्यार आपका वैवाहिक जीवन भाग्य कैरियर बिजनेस कैसा रहेगा दोस्तों मेष राशि में मंगल की स्थिति बहुत अच्छी है क्रेंद्र में है यहां पर शनि की दृष्टि जरूर पड़ रही है मेष राशि पर शनि की दृष्टि पहले स्थान पर पहले इसका मलबत है कभी कभी आलस करना और जिद एक चीज पर जिद करना अगर स्वास्थ की बात करे तो इसके स्वास्थ में कोई दिक्कत नही होगी मंगल अच्छा है |

बात करे मेष राशि के शिक्षा की :

विद्यार्थियों के बारे में अगर हम बात करे दोस्तों पंचम भाव पांचवा स्थान होता है पढ़ाई का और पांचवे घर के स्वामी कौन बनते है सूर्य सूर्य बैठे है 11 घर में और 15 मार्च को चले जायेंगे पंद्रह मार्च से पहले इसलिए आप जो भी करना चाहते है कर लिजिए पंद्रह मार्च तक मंगल आपके कर्म भाव में है तो कर्म भाव में मंगल के रहने से आप जो भी कार्य करेंगे उसने बढ़िया फल मिलेगा कारोबारी है जॉब करते है मनचाही सफलता भी मिलेगी कर्म आय भाव के स्वामी शनि है जब दोनो भावो के स्वामी शुक्र गोचर में रहेंगे और गुरु चंद्रमा के ऊपर से बैठकर भाग्य स्थान को देखेंगे तो यकीन मानिए जो लोग कारोबारी है एक तो कारोबार अच्छा चलेगा धन आएगा आपके बहुत सारे ग्राहक और जुड़ेंगे लोग जुड़ेंगे आपका भाग्य जब साथ देगा तो आपका वाणी में मिठास आएगा तो आपक कमा उड़ता रहेगा रुतबा बढ़ेगा और अगर आप जॉब करते है तो सीनियर और जूनियर सबका सपोर्ट मिलेगा जॉब में आप बेहतर करेंगे क्योंकि यहां से समय आपके अनुकूल है तो मार्च का महीना आपके लिए एक अच्छी जॉब भी दिलवाएगा तो मेहनत जमकर करे |

अब बात करे मेष राशि विद्यार्थियों के लिए:

देखिए आप पढ़ाई लिखाई कर रहे है एग्जाम की तैयारी कर रहे है आपके लिए तमाम ग्रह शुक्र गोचर में चल रहे है तो समय का फायदा आपको उठाना चाहिए यह नही की ग्रह शुभ गौचर में है तो मस्ती करके खतम कर दिए समय ऐसा मत कीजिए समय का फायदा अच्छी चीजों में उठाइए यानी आओ और मेहनत करे मेहनत से बड़ी सफलता मिलेगी |

अब बात करे मेष राशि के रिश्तों की :

मेष राशिफल मार्च महीने में रिश्ते की तो सप्तम भाव में स्वामी है वह शुभ गौचर में है और सप्तमी और शुक्र रहने से क्या होगा सप्तम के कारक शुक्र भी होते है तो ऐसे में खासकर आप एक महिला है तो यहां पर देखिए शादी शुदा जिंदगी बहुत बढ़िया है लेकिन आप अविवाहित है तो विवाह तय हो सकता है या विवाह होने के संभावना एकदम तय है अब गुरु भी पंचम भाव को एक्टिवेट करके रखा हुआ है तो संतान प्राप्ति के विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा लव लाइफ बहुत खूबसूरत रहेगा यानी पंचम भाव एक्टिव होने से पढ़ाई आका संतान आपका लक यह तीन चीज एकदम पॉजिटिव रहेगी वो मंगल शनि की दृष्टि भी इनपर है ऐसे में अगर रिश्ता नही हुआ तो हो जायेगा पार्टनर मिलने की संभावना 100% बनी हुई है और विवाह होने की संभावना भी बनी हुई है |

चलिए अब बात करते है मेष राशि के स्वास्थ्य की :

तो केतु छठे भाव में है तो स्वास्थ के लेकर हल्की फुल्की समस्या रहेगी और दूसरा बारहवें भाव में छठे भाव के स्वामी चले गए है तो अपने पेट का खासकर ख्याल रखिए या फिर स्किन इन्फेक्शंस जैसी चीजे थोड़ा संभालकर खासकर जो मेष राशि की प्रेगनेंट महिला है उनको अपनी स्वास्थ का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए क्या करेंगे क्या कुछ नहीं नमः शिवाय का जप करे शिव जी को एक लोटा जल रोजाना अर्पित करे और अगर आप बड़े बुजुर्ग है तो आप राम भक्त श्लोक का पाठ कर सकते है या सुन सकते है तो विद्यार्थियों के लिए खासकर बढ़िया वक्त है गुरु लग्न में आकर पंचम भाव को देख रहे है और गुरु पंचम के कारक है तो आप इस महीने जो भी करेंगे वह सोच समझकर करेंगे और मार्च में गुरु पंचम के एक्टिवेट करेंगे तो विद्यार्थियों के लिए सोने पर सुहागा है क्योंकि नौकरी प्राप्ति के योग परीक्षा में सफलता पढ़ाई में मन लगेगा एकदम से चीजे आपके पक्ष में आएगी आपका ज्ञान बढ़ेगा कुछ नया सीखना चाहते है तो सिख पाएंगे संतान प्राप्ति के योग बनेंगे विवाह होना पक्का है लव लाइफ में है तो वह भी बहुत खूबसूरत हो जायेगा तो समय आपके अनुकूल चल रहा है|

 

Share This Article
Leave a comment