NHPC VS IREDA इनमे से कौन है दमदार शेयर | Nhpc Vs Ireda which is better

Toofan Express News

NHPC VS IREDA इनमे से कौन है दमदार शेयर | Nhpc Vs Ireda which is better: 

IREDA Stocks और NHPC Stock दोनों बेतहाशा भाग रहे है और हम रीटेल इन्वेस्टर्स इनको भागकर पकड़ने की कोशिश कर रहे है क्या Ireda और NHPC में हमे रिटेल इन्वेस्ट खरीदना चाहिए क्या इनके Fundamentals वाकई में मजबूत है करेंट टेक्निकल लेवल्स पर क्या खरीदने का मौका मिल रहा है या नही और आने वाले समय के लिए क्या फ्यूचर ग्रोथ का स्कोप हो सकता है पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े | 
NHPC VS IREDA इनमे से कौन है दमदार शेयर | Nhpc Vs Ireda which is better:
दोस्तों कई लोग पूछ रहे थे की NHPC को क्या खरीदना चाहिए या नहीं Ireda में क्या हमे खरीदना चाहिए या नहीं तो आज हम इन दोनो स्टॉक के बारे में डिटेल से एनालिसिस करेंगे और देखेंगे की क्या वाकई में इनको प्राइस मोमेंट हो रहे है वो इनके Fundamentals वाकई में मजबूत है या नही | 

1- NHPC India Limited: 

पहले हम बात करते एनएचपीसी इंडिया लिमिटेड के बारे में तो यह पावर सेक्टर से आती है और इनके जो ज्यादा तर प्रोजेक्ट्स है वह पावर सेक्टर से जुड़े हैं पावर जनरेशन या कंस्ट्रक्शन ऐसे में कोई कम्पनी Renewable Project के लिए भी बैंचर कर रही हैं Renewable Energy भी प्रोड्यूस कर रही हैं अब अगर यहां पर ध्यान दे तो जो सोलर पावर है यह पर करीब 50 मेगावाट के आस पास तमिलनाडु में इनके इंस्टाल कैपेसिटी हैं और साथ ही साथ Roof Tof Solar में देखे तो करीब 3 मेगावाट के आस पास इंस्टाल किया गया है | 
अब भारत सरकार फोकस कर रही है Renewable Energy सोर्सेज पर ऐसे में कोई कम्पनी अगर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है तो आने वाले समय में निश्चित ग्रोथ का स्कोप बहुत ज्यादा है ऐसी कंपनियों में तो चलिए अब बात करते है | 
 NHPC: Solar Project Under Construction के बाते में तो अगर हम देखे तो सोलर पावर के Under Construction Project देखने को मिल रहे है और साथ ही साथ कई सारे इनके प्रोजेक्ट्स जो है वह Pipe Line में यानी की प्लान में है कोई भी कंपनी अगर ऐसे में बिजनेस सेगमेंट से आ रही है जिसमे की ग्रोथ का स्कोप बहुत ही ज्यादा है और सुरु के स्टेज है ऐसे बिजनेस सेगमेंट में और उनमें हम इन्वेस्टमेंट करे तो आने वाले समय के लिए हमारे पास स्कोप ज्यादा होता है ग्रोथ का रिटर्न्स मिलने के चांसेस ज्यादा होते है तो ऐसे में हम कह सकते है की NHPC तो काफी लंबे समय से है और यह एक सरकार की पीएसयू कम्पनी है लेकिन ओवर आल इसके बिजनेस सेगमेंट में भविष्य में ग्रोथ को देखते हुए आने वाले समय के लिए एक अच्छा ऑप्शंस हो सकता है | 

NHPC Fundamentals: 

Market Cap: 1,04117 Cr 
Net Profit: 4,284 Cr
Dividend Yield: 1.78% 
Net Cash Flow:  -295 Cr 
ROE: 10.8% 
ROCE: 8.49% 
Debt: 30,110 Cr
Debt To Equity: 0.77 
Piotroski Score: 7.00 
Current Price: 104 
तो ऐसे में हम कह सकते है की इंडस्ट्री ग्रो कर सकती है तभी इसके शेयर के प्राइस में हमे बढ़त देखने को मिल सकता है अगर हम देखे तो 1,04117 करोड़ का मार्केट कैप वाली कंपनी 100 रुपए के आस पास ही हो चुका है ऐसे में अगर कम्पनी को 10 गुना ग्रो करना है तो यहां पे मार्केट कैप हमे 10 लाख करोड़ के आस पास का एस्पेक्ट करना चाहिए तो ऐसे में हम कह सकते है की थोड़ा इसको ज्यादा मसक्कत करनी पड़ेगी ग्रोथ में हालाकि जो प्राइस है Correctly 100 रुपए के आस पास यह अच्छे बाइंग प्राइस पर साबित हो सकते है या नही यह हम निर्णय करेंगे Technical Analysis से Fundamentals के हिसाब से बहुत ज्यादा मजबूत तो नही लेकिन जैसे की भाग ले रहे है तो इसके बिजनेस सेगमेंट में आने वाले समय में ग्रोथ का स्कोप है तो ऐसे में यहां पर प्राइस में बढ़त आने वाली है अगले कुछ लंबे समय में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के तहत देखने को मिल सकता है | 
अब हम इसके शेयर होल्डिंग्स पैटर्न की बात करे तो 71% के आस पास प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग देखने को मिल रही है Public केवल 8% है और आपको लगभग 21% के करीब करीब Institutional की होल्डिंग देखने को मिल रही हैं तो यहां पे साफ साफ देख सकते है ही कम्पनी में Qualified Investors को पता है की कम्पनी कैसी है अब जबकि भारत सरकार ने थोड़े बहुत टिप्स दे दिए है | 

NHPC Technical Analysis: 

अगर हम टेक्निकल लेवल्स देखे तो कंपनी का शेयर प्राइस हाई पर देखने को मिलेगा और कुछ ही महीनों के अंदर डबल से भी ज्यादा रिटर्न्स देता हुआ दिख रहा है | 
2- IREDA: 
Fundamentals: 
Current Price: 205 
Dividend Yield: 0.00% 
Net Profit: 865 Cr 
Net Cash Flow: 7 Cr 
ROE: 15% 
ROCE: 8% 
Market Cap: 55,045 Cr 
Piotroski Score: 6.00
Debt: 49,165 Cr 
Debt To Equity: 6.77 
Stock P/E के हिसाब से शेयर Over Valued दाम पर ट्रेड कर रहा है जो की रिस्की जोन माना जायेगा हालाकि अपर सर्किट स्टॉक हिट कर रह है प्राइस तो बढ़ रहे है हम रीटेल इन्वेस्टर्स के मन में यही आता है की भाई कल तो प्राइस 180 था आज 190 हो गया कल 200 हो गया प्राइस तो बढ़ते जा रहे हैं तो क्या मैं Price To Earning Retio को लेकर देखता रही बैठा रहूं ऐसा बिलकुल नहीं है कुछ कंपनिया ऐसी होती है जिनके P/E हमेशा ज्यादा रहते है लेकिन उन कंपनियों का सेक्टर हमे Analysis करना होता है | 
ऐसे में अगर सेक्टर ग्रो कर रहा है ओवर आल तो हम कह सकते है की price to earning Retio सही है लेकिन यहां पर Stock PE और Industry Pe का जमीन आसमान का फर्क है तो ऐसे में हम साफ साफ देख रहे है| 
अब अगर हम शेयर होल्डर पैटर्न देखे तो लगभग 75% के आस पास प्रमोटर्स की होल्डिंग है और 12% Public है और अगर देखे तो करीब करीब 11% के आस पास Institutional की होल्डिंग है | 
टेक्निकल लेवल्स के हिसाब से देखे तो 32/33 रुपए का IPO था 50 रुपए के आस पास लिस्ट हुई थी और वहा से ऑलरेडी 4 गुना रिटर्न्स देती हुई दिखाई दे रही है यह एक बहुत बड़ा स्पाइक माना जायेगा और कभी भी स्पाइस बनता है तो स्पाइक के बाद हमे कभी भी तेजी के साथ गिरावट भी देखने को मिल सकता | 

Share This Article
Leave a comment