Nothing Phone (2a) कब लांच होगा ? Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशंस | Nothing Phone (2a) इंडिया में कब लांच होगा | 

ar1603029

Nothing Phone (2a) कब लांच होगा ? Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशंस | Nothing Phone (2a) इंडिया में कब लांच होगा |

नमस्कार दोस्तों Nothing Phone 2a दमदार लुक के साथ फिर से आया है दोस्तों Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को लांच किया जाएगा Flipkart पर लैंडिंग पेज आ चुका है फोन किस तरह का दिखने वाला है क्या क्या फीचर रहेगा क्या कैमरा रहेगा सब चीज Nothing की तरफ से निकल कर आ चुकी है और यहां पर को ब्रांड एंबेसडर रहने वाले है वह है रणवीर सिंह रहेंगे और मुझे नही लगता नथिंग को किशी भी मार्केटिंग की जरूरत है इस फोन को मार्केट करने के लिए क्योंकि जो खुद फाउंडर है वह खुद अपने आप में काफी बड़े मार्केटिंग एक्सपर्ट है |

Nothing Phone (2a) कब लांच होगा ? Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशंस | Nothing Phone (2a) इंडिया में कब लांच होगा | 

तो चलिए दोस्तों अब जानते है यह फोन कैसा रहेगा क्या फीचर यहां पर देखने को मिलेंगे किस प्राइस पर देखने को मिलेंगे और क्या यह फोन सेंस बनाएगा वेल्यू फॉर मनी रहेगा या नहीं सब चीज आज जानेंगे दोस्तों जो सबसे पहले ऑफिसियल पता लगी है की फोन के अंदर MediaTek Dimensity 7200 प्रो चिप सेट रहने वाला है प्रो लगाने से पहले यह मत समझ लेना कुछ नया चिप सेट है क्लॉक स्पीड बढ़ा दिया गया है या चिप सेट को कुछ एडवांस किया गाय है |


Nothing Phone 2a Specifications:

– 6.7 Inch Amoled display FHD+ 120hz display

– MediaTek Dimensity 7200

– 8 GB / 12 GB

– 128 GB / 256 GB

– 4,920 mAH battery| 45 W Charging

– Front: 32 MP Sony IMX615

– Rear: 32 MP Sumsung S5KNG9 + 50 MP Sumsung S5KNG9 ultrawide

– In-display Finger Print sensor

– Dual speakers

– Android 14 | Nothing OS2.4

– New three-part glyph Interface


अब देखते है यह थोड़ा बजट का फोन होने वाला है तो क्या इसमें भी 3 साल के OS अपडेट मिलेंगे या नहीं यह तो फोन आने के बाद पता चलेगा लेकिन इसके अलावा जो सबसे बड़ी बहस इस फोन को लेकर चल रही है वह इसके डिजाइन को लेकर चल रही है पहले कुछ डिजाइन निकलकर आया था वार्टिकल टाइप का कैमरा रहेगा फिर बाद में फिर उसके बाद निकल के आया खुश होरिजोंटल टाइप का रहेगा काफी सारे लोगो को ट्विटर पर देख रहा हु बिल्कुल भी पसंद नही आ रहा है|

लेकिन मुझे नही यह बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा और नही बहुत ज्यादा बुरा लगा रहा मुझे लग रहा है ठीक है कुछ अलग टाइप का डिजाइन है लेकिन देखो जो Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 का glyph Interface है वह पूरे बैक पैनल पर बना है जबकि यहां पर देखोगे तो सिर्फ कैमरा के अराउंड है तो कैसे यह नथिंग फोन 1 का की तरह लग रहा मुझे तो लग रहा यह Nothing Phone 1 से भी डाउन है और हा यह भी है की नया लांच हो रहा है तो कुछ चीजे चेंज रहेगी लेकिन जिस तरह का Glyph Interface है मुझे यह फोन 2 का लाइटर वर्सन लग रहा है |

इसके अलावा एक और चीज आप देखोगे Phone 1 और Phone 2 पर बीच में एक वायर लेस चेजिंग का पैनल गला था इसमें वह भी नही दिख रहा है तो एक यह चीज भी इस फोन में मिसिंग रहने वाला है जब Phone 1 और Phone 2 आया था तो वहा पर जो फ्रेम था वह मेटल्स का दिया गया था लेकिन आप Nothing Phone 2a में देखोगे तो फ्रेम तो यह भी मुझे प्लास्टिक का लग रहा है और जो बटन है वह आपको ब्लैक में देखने को मिलेगा और बैक पैनल मुझे लग रहा है की Glass का ही रहेगा |

बाकी कैमरा की अगर बात की जाए तो पीछे आपको 2 कैमरा देखने को मिलेगा हर बार की तरह 50+50 MP का देखने को मिलेगा बाकी 32 MP का सेल्फी कैमरा रहेगा और यहां पर Sony का सेंसर इस्तेमाल किया गया है और इसके अलावा अगर Display amoled pannel रहेगा |

 

Share This Article
Leave a comment