Option Treding Psychology क्या होता है | Treding Psychology Loss को धोका देना सीखे
मेरा एक दोस्तों था उसे एक ट्रेड में 20000 हजार रुपए का प्रॉफिट हो रहा था लेकिन लास्ट में उसे 30000 हजार रुपए का नुक्सान हो गया सुभम विश्वकर्मा कहते है की उन्होंने एक बार ट्रेडिंग से अपने 2000 रूपये को 16000 रुपए बना दिया था लेकिन उसके बाद सिर्फ एक ही दिन में वह सारा पैसा डूबा दिए तो सोचने वाली बात तो यह है जब आपको प्रॉफिट हुआ इसका मतलब तो आपको ट्रेडिंग आती है आपकी स्ट्रेटजी भी काम करती है लेकिन क्यू आखरी में आकर आपको नुक्सान हो जाता है आप जो भी कमाते हो वापस मार्केट को देकर चले जाते हो आखरी इसका कारण क्या है आज हम यही जानेंगे तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
इसका कारण यह है की देखो आपको जो Psychology है ना वह ट्रेडिंग के हिसाब से ठीक नही है उसको बढ़ाने की जरूरत है तो अपनी Psychology को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले यह समझना होगा की प्रॉब्लम है कहा पर जब तक आप प्रॉब्लम को नही समझेंगे तब तक आप उसके सॉल्यूशंस तक नही पहुचेंगे तो चलिए पहले प्रॉब्लम को समझते है तो देखिए ऐसे बहुत सारे इमोशंस है हमारे जो की हमसे गलतियां करवाते है जैसे की सबसे पहला है |
1. Confirmation Bias:
कई बार जब आप ट्रेडिंग करते है तो आप मान के बैठते हो मार्केट बढ़ेगा तो अब आप वही स्ट्रेटजी अपनाने की कोशिश करोगे वही Analysis करने की कोशिश करोगे जिसमे आपको लगेगा की मार्केट तो बढ़ना ही है अब इस वजह से होगा क्या क्योंकि अंदाजा पहले से ही है और आप पहले से Confirm होकर बैठे हो की मार्केट बढ़ेगा तो अब इसकी नेगेटिव बात होंगे की क्यों मार्केट गिर सकता है इनको इग्नोर करोगे तो इस Bias को हटाने के लिए आपको सबसे पहले जो भी आपको लगता है की मार्केट बढ़ेगा तो आप उसके खिलाफ सोचकर देखो मार्केट क्यों गिर सकता है जब आप इस तरीके से सोचेंगे तो यह जो Bias आपको परेशान करता है जो आपसे गलतियां करवाता है वह काफी हद तक कम हो सकता है|
2. Recency Bias:
सोचो आपको तीन ट्रेड में नुक्सान हो जाए तो इसके बाद आप क्या करेंगे आप यह सोचेंगे की यार तीन ट्रेड ने Loss हो गया तो मुझे ट्रेडिंग आती ही नहीं है मुझे बार बार नुस्कान ही होता है मैं क्या कर सकता हूं और उसके बाद सायद आप ट्रेड करना बंद कर दें या कई बार छोड़ भी देते है और उसके बाद आप ट्रेड करेंगे तो वहा पर आपको हमेशा Loss का डर रहेगा और उसके बाद और ज्यादा गलतियां करेंगे और ज्यादा तर लोगो को Loss होने के पीछे यही है की हाल ही में जो उनके साथ इवेंट हुआ है उनको ही वह फ्यूचर मान के चलते है तो ऐसे में कई बार मार्केट क्रैश करता है वहा पर भी आपने देखा की मार्केट गिरा तो अब लोग स्टॉक मार्केट में आने से डरते है और मार्केट बढ़ने लगता है तो उस समय पर बहुत सारे नए लोग मार्केट में आते है तो इसको Recency Bias कहते है | अगर मैं आपको Example बताऊं तो अगर कोई प्लेन क्रैश होती है तो उसके बाद लोग प्लेन में जाने से डरते है लेकिन सोचो प्लेन के क्रैश होने का Probability पहले भी उतनी ही होती है और अब भी बहुत Recently हुआ है इसलिए लोग उससे डर रहे है तो ऐसे में स्टॉक मार्केट में Recently में अगर कोई इवेंट हुआ है तो उससे लोग क्या करते है की हम गलत निर्णय ले लेते है |
अब देखो ज्यादा तर ट्रेडर बहुत ज्यादा नुक्सान करवाते है न वह कभी भी नॉर्मल ट्रेड में नही करवाते हैं वह तब करवाते है जब वह Loss रिकवर करने को सोचते है मतलब मान लो उन्हें किसी ट्रेड में 5000 रुपए का loss हो गया तो अब वह उस Loss को Recover करने के लिए ट्रेड करेंगे तो अब वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नही कर पाएंगे और वह Biased निर्णय लेंगे जिसकी वजह से कई बार जितना वह Loss सह सकते है उससे कई गुना ज्यादा पैसा उस ट्रेड ने लगा देंगे और क्योंकि वह बिना सोचे समझे काम कर रहे है तो यहां पर उनका Stop Loss हिट होता है और कई बार तो लोग Stop Loss भी नही लगाते है तो अब क्योंकि जितना पैसा लगा सकते थे अपनी Capacity से ज्यादा पैसा लगाया है तो यहां पर उनके अंदर डर भी रहेगा उनके अंदर लालच भी है तो वह सही तरीके से ट्रेड नही कर पाएंगे इसलिए कभी भी Loss को Recover करने के लिए सोच से ट्रेड मत करो नही तो और ज्यादा अपना Loss करवा लोगे |
और यह जो छोटी चीजे है इससे हमारे Psychology Dynamic पर बहुत असर पड़ता हैं एक खराब Experience के वजह से Fear, Greed, Anxiety जैसे जो इमोशंस है यह हमे कंट्रोल करने लगते है |
अब जैसा की आप जानते है की आज के समय पर 89% ट्रेडर है उनके अंदर Patience नही है तो यही वजह है की 89% ट्रेडर Loss में है तो ट्रेडिंग में Patience ही निर्णय करता है आप विजेता बनेंगे या Loser अगर आपके अंदर पेशेंस नही होगा तो आप अपने सेटअप को पूरा होने का वेट ही नही करेंगे अगर आपके सेटअप के हिसाब से 504 रूपये पर ट्रेड लेना चाहिए तो आप हो सकता है की 500 में या 498 में ही ट्रेड ले लेंगे जिसकी वजह से कई बार तो आपको फायदा हो जाता है लेकिन सिर्फ एक या दो बार जब आपका वह सेटअप पूरा होने से पहले ही ट्रेड ले लिया तो उसके बाद हो सकता है की वह पूरा न हो और मार्केट तेजी के से नीचे गिर जाए और आपका सारा Loss हो जाए तो ट्रेडिंग से कमाने है तो Patience तो रखना पड़ेगा इसके साथ ही मैं आपको कहूंगा कि अगर आप अपने इमोशन को कंट्रोल करना चाहते है आप चाहते हैं की आप ट्रेडिंग में सफल बने तो इसके लिए अपना जर्नल मेंटेन करे जिसमे लिखे की आपने ट्रेड लिया तो क्यू लिए उसमे अगर नुस्कान हुआ तो क्यू हुआ फायदा हुआ तो क्यों हुआ इससे आपकी अपनी गलतियां समझ आएंगी |