Rcb vs csk हेड टू हेड रिकॉर्ड| RCB VS CSK Comparison |RCB बनाम CSK किसमे कितना है दम |Rcb vs csk 2024 ipl |

ar1603029

Rcb vs csk हेड टू हेड रिकॉर्ड| RCB VS CSK Comparison |RCB बनाम CSK किसमे कितना है दम |Rcb vs csk 2024 ipl |

दोस्तों IPL को दो सबसे तगड़ी टीम डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जो ट्राफी जितने में नंबर 1 है और वही दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिसमे इनके पास फिलहाल तो IPL की ट्रॉफी नही है लेकिन यह टीम खेलती है और इस टीम का फैंस बेस सबसे ज्यादा इस टीम के फैंस शानदार है और लाजवाब है जो हर साल कहते है इस साल RCB फाइनल जीतेगी वही धोनी के धुरंधर उतरेंगे मैदान पर RCB को टक्कर देने के लिए तो यह मुकाबला काफी टक्कर का होगा कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि IPL 2024 के पहले मैच मैया दोनों ही टीम आमने सामने होंगी यानी की 22 मार्च 2024 फ्राइडे को चेन्नई के चेपक  के मैदान पर RCB और CSK की यह दोनों ही टीम भिड़ेंगी आज हम इन दोनो ही टीम का करेंगे Comparison आखिर किसमे है कितना दम |

Rcb vs csk 2024 date | RCB VS CSK Comparison |RCB बनाम CSK किसमे कितना है दम |Rcb vs csk 2024 ipl | 

Ms Dhoni Vs Virat Kohli हेड टू हेड रिकॉर्ड:

तो चलिए सबसे पहले कंपेयर करते है दोनों ही टीम के कप्तानों की जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तानी करेंगे महेंद्र सिंह धोनी जिनका फिलहाल तो कोई कंपेयर नही है लेकिन फिर भी नजर डाले तो Ms Dhoni का कैप्टैंसी रिकॉर्ड IPL में कुछ इस तरह से है जहा Ms Dhoni ने कुल 226 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमे 133 मैचों में जीत मिली है और 91 मैचों में हार मिली है और इनका Wining Percentage 59.39% का है |

RCB VS CSK कप्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड:

तो वही दूसरी तरफ RCB की तरफ से इस बार भी कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करने वाले है और फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड बतौर एक कप्तान कुछ इस तरह से है जहा कुल 27 मैचों में कप्तानी की है 14 मैचों में जीत मिली है और 13 मैचों में हार मिली है और इनका Wining Percentage 51.9% है तो महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड IPL में सबसे ज्यादा बेहतर है |

CSK VS RCB Head To Head रिकॉर्ड:

और वही Head To Head रिकॉर्ड की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स बमन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए है IPL के इतिहास में जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 10 मैच जीते है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मुकाबले जीते है तो हेड टू हेड में पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का ही भरी दिखाई दे रहा है तो यहां पद भी CSK को मिलते है 2 Point RCB को 0 पॉइंट इस तरह से SCK के 4 पॉइंट हो चुके है RCB के अब तक 0 ही पॉइंट्स है |

RCB VS CSK ओपनर:

और अब अगर हम बात करे ओपनर्स की तो RCB की तरफ से ओपनर IPL 2024 में नंबर 1 पर फाफ डु प्लेसिस होंगे और नंबर 2 पर विराट कोहली होंगे जिनका कोई तोड़ नही है जब बात आती है IPL की तो IPL के सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक माने जाते है यह दोनों ही काफी तगड़े ओपनर है |

तो वही दूसरी तरह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनर नंबर 1 पर ऋतुराज गायकवाड़ होंगे जोकि वन ऑफ द बेस्ट ओपनर बल्लेबाज है और CSK की तरफ से IPL में अब तक इनका परफॉर्मेंस काफी लाजबाव काफी शानदार रहा है नंबर 2 पर अब जोकि डेवोन कन्वे इंजर्ड हो गए है तो उनकी जगह पर रचिन रविंद्र से ओपनिंग की बल्लेबाजी करवाया जा सकता है ऑप्शंस टीम के पास कई सारे है तो यहां पा कही न कही ओपनर जोड़ी में RCB का पलड़ा काफी भरी दिख रहा है तो यहां पर RCB को 2 पॉइंट्स मिलते है |

अब बात करे मिडल ऑर्डर की तो RCB की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे रजत पाटीदार और नंबर चार और बल्लेबाजी करेंगे ग्लेन मैक्सवेल नंबर 5 पर कैमरन ग्रीन होंगे |

और वही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे नंबर 4 पर होंगे इस टीम के बेहतरीन खिलाड़ी डेरिल मिचेल होंगे और वही नंबर 5 पर शिवम दुबे होंगे अब आपको पता ही है की ग्लेन मैक्सवेल किस तरह के शानदार ऑलराउंडर है और इनमें से कोई भी चला तो पूरा मुकाबला अपने दम पर पलट कर रख देगा अब रजत पाटीदार का पता नही है उनकी फॉम साल 2022 की तरफ रहती है या नही और चेन्नई सुपर किंग्स में डेरिल मिचेल या शिवम दुबे अगर यह चलते है तो पूरा मुकाबला पलट सकते है और यहां पर दोनों ही टीम एक बराबर दिख रही है तो इसीलिए RCB को 1 पॉइंट्स मिलता है और CSK को भी एक पॉइंट्स मिलता है इस तरह से RCB के 3 अंक हो चुके है और चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 5 अंक मिल चुके है |

तो अब वही Lower Order की बात करे तो RCB की तरफ से नंबर 6 पर उतरेंगे महिपाल लॉमरोर और नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक और नंबर 8 पर मयंक डागर |

जबकि CSK की तरफ से नंबर 6 पर होंगे महेंद्र सिंह धोनी और नंबर 7 पर होंगे रविंद्र जडेजा और वही नंबर 8 पर होंगे शार्दुल ठाकुर तो यहां पर साफ दिखाई दे रहा है की चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है RCB में Power Order में उतना दम खम नही दिख रहा तो यहां पर CSK को 2 पॉइंट्स मिलते है और RCB को 0 पॉइंट्स इस तरह से CSK के कुल 7 पॉइंट्स हो चुके है और वही RCB के अब तक 3 ही अंक हुए है |

तो यही बोलर को कंपेयर किया जाए तो RCB की तरफ से नंबर 9 पर होंगे हल्जारी जोसेफ जिन्हे काफी मोटी रकम देकर खरीदा गया है और नंबर 10 पर मोहमद सिराज होंगे और नंबर 11 पर विजय कुमार या फिर आकाश दीप होंगे इन दोनों ने से किसी एक को मौका दिया जा सकता है |

तो वही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नंबर 9 पर होंगे दीपक चहर और नंबर 10 पर होंगे महेश ठीक्षना और नंबर 11 पर होंगे पथिराना या मुस्तफिजुर रहमान इन दोनों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है तो यहां पर फिलहाल दोनों ही टीम लगभग बराबरी पर दिखाई दे रही है RCB के पास सिराज, हल्जारी जोशेफ जैसे गेंदबाज है तो वही चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी दीपक चहर, पाठीराना जैसे बेहतरीन गेंदबाज है तो यहां पर दोनों ही टीम फिलहाल बराबरी दिखाई दे रही है इस तरह से दोनों टीमों को यहां पर एक एक पॉइंट्स मिलता है इस तरह से RCB के कुल 4 अंक हो गए है और CSK के कुल 8 अंक हो गए है |

अब अगर हम टीम कंपेयर करे तो जहा एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स है जो IPL की सबसे सफल टीम रही है 5 बार IPL की ट्रॉफी जीत चुकी है तो वही दूसरी तरफ RCB की टीम है जिसके खाते में अबतक एक भी IPL ट्रॉफी नही है यहां पर भी बाजी मारी है CSK की टीम |

Share This Article
Leave a comment