Rishabh pant car collection | Rishabh pant Lifestyle 2024 : Rishabh pant income : 

ar1603029

Rishabh pant car collection | Rishabh pant Lifestyle 2024 : Rishabh pant income :

दोस्तों ऋषभ पंत इंडियन क्रिकेट इतिहास के महान विकेट कीपर बल्लेबाज है जा हा अगर आपने गाबा टेस्ट के पांचवे दिन का खेल देखा होगा तो आप हमसे सहमत होंगे और दोस्तों 23 वर्ष के उम्र में हमे जिंदगी में इतना कुछ नही दिखती है और उस समय हम उसके तरीको से वाक् एफ हो रहे होते है लेकिन दोस्तों ऋषभ पंत जैसे कुछ ऐसे भी होते है जो जिंदगी के मुसीबतों और कठिनाईयों को पहले ही अपना यार बना चुके होते है कुछ ऐसी ही कहानी है गाबा सीरीज के हीरो ऋषभ पंत की और आज मैं ऋषभ पंत की लाइफस्टाइल और फैमिली इनकम और कार कलेक्शंस के बारे में बताऊंगा |

Rishabh pant car collection | Rishabh pant Lifestyle 2024 : Rishabh pant income : 

Rishabh Pant Biography:

दोस्तों ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 उत्तराखंड में हुआ था और 2024 के हिसाब से इनकी उम्र हो चुकी है 26 साल दोस्तों भारतीय टीम में अपने नटखट अंदाज से पहचाने जाने वाले ऋषभ पंत अपने बचपन में काफी शांत स्वभाव के बच्चे थे और वह खासकर अपनी शरारत से घर वालो को परेशान बिलकुल भी नहीं करते थे लेकिन फिर भी उन्हें मम्मी पापा से डॉट सुनने को भी मिलती तो वह क्रिकेट खेलने चले जाते थे क्योंकि क्रिकेट से उन्हें बचपन से इतना प्यार था की इसी खेल को खेलते हुए सबकुछ भूल जाते है और जब दिनभर क्रिकेट खेल कर घर आते थे तो उनकी खूब पिटाई भी होती थी |

Rishabh Pant Schooling:

ऋषभ पंत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई The Indian Public School Dehradun से की और इनका पढ़ाई लिखाई में कभी मन नहीं लगता था बचपन में लेकिन वह जैसे जैसे बड़े होते जा रहे थे उनका क्रिकेट की ओर पागलपन बढ़ता जा रहा था और फिर ऋषभ के इसी पागल पन को देखकर उनके परिवार वाले ने भी खूब सपोर्ट किया ऋषभ पंत पेशे से एक क्रिकेटर है |

Rishabh Pant Career :

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं ऋषभ पंत के क्रिकेट कैरियर के बारे में जब ऋषभ करीब 10 साल के थे तब उनकी बड़ी बहन जो की दिल्ली में रहा करती थी उन्होंने ऋषभ को बताया उनके वहा एक Telant Hunt Program चल रहा है जो की एक क्लब के लिए नए क्रिकेटर्स चुने जा रहे थे और फिर उन्होंने ऋषभ को भी सुझाव दिया की उन्हे एक जरूर ट्राई करना चाहिए और फिर ऋषभ ने अपनी बड़ी बहन का सुझाव लेकर इस Telant Hunt Program में हिस्सा लिया और अपने शानदार टेलेंट से सिलेक्ट भी कर लिए गए और फिर इस सिलेक्शन के बाद Sonic Cricket Club दिल्ली के टीम के साथ हर सप्ताह 2 दिन की ट्रेनिंग दी जाती ताकि वह अपनी स्किल्स को और भी अच्छा कर सके और |

दोस्तों ऋषभ बताते है की यह समय उनके लिए काफी कठिन था क्योंकि महज 10 या 11 साल की उम्र में ही वह हर वीकेंड ट्रैन से दिल्ली आते और फिर पैसों की कमी के वजह से वह गुरुद्वारे में खाना खाकर अपना पेट भरते और उसी गुरुद्वारे में ही सो भी जाते थे और फिर काफी समय तक इसी रूटीन को फॉलो करने के बाद अपने कोच के सुझाव पर ऋषभ पंत राजस्थान चले गए और वहा जाकर उन्होंने राजस्थान के Under 14 & 16 टीम के तरफ से खेला हालाकि इस दौरान ऋषभ को काफी भेद भाव का सामना करना पड़ा क्योंकि राजस्थान टीम में खेलने वाले वह एक दूसरे राज्य के एक मात्र खिलाड़ी थे |

और इसी कारण राजस्थान को छोड़कर दिल्ली आ गए और दिल्ली आने के बाद ऋषभ पंत ने अलग अलग ग्रुप में शानदार बल्लेबाजी की कीपिंग को देखते हुए उन्हें 2015 में Ranji Team से खेलने का मौका मिला और वह इसके बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए और सभी जगह ऋषभ पंत के शानदार खेल को देखते हुए उन्हें IPL 2016 में दिल्ली डेविल्स के टीम में शामिल किया गया और IPL में इन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी जिसके चलते इन्हे फरवरी 2017 में भारत की  International Team की तरफ से इंग्लैड के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज में शामिल किया गया हालाकि इस सीरीज में उनका परफॉर्मेंस उनके नाम के हिसाब से उतना अच्छा तो नही रहा जिसकी वजह से इनको टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन फिर भी उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना खेल जारी रखा और 2017 IPL में 165 के स्ट्राइक रेट से बनाए गए रन ने एक बार फिर से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दिलवाई और 21 October 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने अपना डेब्यू किया |

Rishabh Pant Family:

चलिए दोस्तों अब आपको मिलवाते है ऋषभ पंत के परिवार वालों से ऋषभ के पिता Rajendra Pant और इनकी मां का नाम Saroj Pant है ऋषभ के बहन का नाम Sakshi Pant रिसभ की Girlfriend का नाम है Isha Negi |

Rishabh Pant Income :

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है ऋषभ पंत के Income के बारे में ऋषभ एक T20 खेलने का 2 लाख रूपये लेते है ऋषभ टेस्ट मैच खेलने के 5 लाख रूपये लेते है ऋषभ की ODI मैच की फीस है 3 लाख रूपये ऋषभ एक IPL के सीजन के 2 करोड़ रूपये लेते है ऋषभ किसी भी Brand Endorsement का 5 करोड़ रूपये लेते है ऋषभ की Retainer Fees है 1 करोड़ रूपये |

Rishabh Pant Net Worth :

अब चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं ऋषभ की नेट वर्थ की 2021 के हिसाब से इनकी नेट वर्थ हो चुकी है 50 करोड़ रूपये |

Rishabh Pant House:

अब चलिए दोस्तों बात कर लेते है ऋषभ पंत के घर की ऋषभ के पास मुंबई में शानदार बंगला है जहा वह अपनी परिवार वालों के साथ रहते है और इनके घर की कीमत है 20 करोड़ रूपये  |

Rishabh Pant Car Collection:

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है ऋषभ के Car Collection की ऋषभ के पास एक BMW X3 है स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत है 1 करोड़ रूपये ऋषभ के पास एक Audi Q7 है जिसकी कीमत है 90 लाख रूपये यह कुछ इस प्रकार थी ऋषभ पंत की Lifestyle |

 

Share This Article
Leave a comment