Sbi stock analysis | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन्वेस्टर क्या करे ?
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे State Bank Of India का मुझे इस शेयर में करंट मार्केट प्राइस से Hughes साफ दिखाई दे रहा है अब SBI को लेकर इतना Bullish होने का क्या कारण है आज हम सभी फैक्टर के बारे में बात करेंगे जिसके लेकर मुझे लगता है की यह शेयर ऊपर जा सकता है लेकिन ये खरीदने और बेचने का सुझाव नही है SBI को मैं Analysis के लिए लिया है ताकि आपको Technical और Fundamentals सीखा सकू की अगर आप टेक्निकल फंडामेंटल्स दोनो को जोड़कर किसी भी शेयर को खरीदते है तो शेयर बाजार बरसते है कोई भी Financial निर्णय आप अपने रिस्क लेंगे |
दोस्तों अगर मैं आपको बताऊं तो मै एक Bottom Buyyer हु मैं अच्छे शेयर को अलग अलग टेक्निकल चार्ट पैटर्न का इस्तेमाल करके बिल्कुल सस्ते दाम में खरीदता हु और फिर से अलग अलग चार्ट पैटर्न का इस्तेमाल करके शेयर को बेचता हु मै कभी भी Fomo में जाकर शेयर को खरीदता नही हु किसी भी शेयर को खरीदने से पहले मैं Fundamentals देखता हु की क्या कम्पनी का फंडामेंटल मजबूत है उसके बाद टेक्निकल को देखता हु की टेक्निकल यहां पर क्या बता रहा है मैं हमेशा कहता हु की अगर आपको टेक्निकल में एक्सपर्ट हो तो चार्ट पैटर्न आपसे बाते करते है आपको बोलते है की यह पे खरीद लो मैं यहां से ऊपर जा रहा हूं |
तो यहां पर SBI उसी तरफ के बाते कर रहा है की यहां से मैं ऊपर जा रहा हूं तो हम कैसे समझे चार्ट की भाषा को समझने के लिए हमे चार्ट पैटर्न को सीखना बहुत जरूरी होता है हमे चार्ट पैटर्न अच्छे से आना चाहिए तो सबसे पहले हम चार्ट पैटर्न को ही समझ लेते हैं की क्यों SBI ऊपर जा सकता है तो आपको नीचे दिख रहा हॉग SBI का डेली चार्ट पैटर्न Swing Treding के लिए मैं Daily टाइम फ्रेम का इस्तेमाल करता हु अब अगर आप देखेंगे तो चार्ट पर आपको एक चार्ट पैटर्न बनता हु दिखेगा जिसके बोलते है Ascending Triangle एसेंडिंग ट्रेंगल एक Billion Continuation चार्ट पैटर्न है जो यह बताता है की यह जो शेयर हैं ऊपर जा रहा था और जितना टाइम शेयर को रुकना था वह समय खतम हो गया है अब फिर से शेयर करें Continue करेगा जो अपर जा रहा था फिर से जायेगा |
इसको समझने के लिए अब हम चलते है इसके Fundamental के उपर अगर हम इसको प्रॉफिट और लॉस को देखे तो इसका रेवेन्यू लगातार ग्रो हो रही है अगर देखे तो मार्च 2023 में इसका रेवेन्यू 35000 करोड़ है अगर हम Profite Before Tax की बात करे तो 2020 में 30000 करोड़ और 2021 में 32000 करोड़ और 2022 में 49000 करोड़ और 2023 में 75000 करोड़ अगर इसके रेवेन्यू की बात करे तो लगता बढ़ती हुई नजर आ रही है |