Share Market 2024 बजट कब आयेगा | शेयर मार्केट बजट क्या होता है

Toofan Express News

Share Market 2024 बजट कब आयेगा | शेयर मार्केट बजट क्या होता है : 

दोस्तों बजट 2024 के रिलेटेड बहुत सारी न्यूज सुना जा रहा है और आज हम जानेंगे की बजट कब आयेगा और उससे शेयर मार्केट पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में काम करते है तो आपको बजट 2024 के रिलेटेड आपको सारी जानकारी होनी चाहिए तो चलिए दोस्तों हम जानते है की बजट 2024 कब और किस दिन होगा | 

दोस्तों बजट 2024 का ऐलान 1 फरवरी को होंगा अभी हालाकि 1 सप्ताह बचे है लेकिन आपको शेयर बाजार में बहुत उतार चढ़ाव दिखाई दे रहा है जहा की बैंक निफ्टी एक दिन में 2000 पॉइंट गिर गया ऐसे बड़े बड़े मूव आपको देखने को मिलेंगे हालाकि इससे जो भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टर है या ट्रेडर है उनके लिए काफी चिंता बढ़ाने  वाली बात हो सकता है मार्केट आगे और भी गिरे सकता है| 

2024 बजट से जुड़े और भी जानकारी:

दोस्तों CIA के इवेंट में FM ने कहा था की इस बार बजट में कुछ ज्यादा बड़े ऐलान की उम्मीद न करे सिंगापुर के बिसनेस चेंबर Head ने वित्तीय मंत्री से सवाल पूछा था की आप 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्तीय मंत्र इसी के में कहा की वह रंग में भंग नही डालना चाहती लेकिन इलेक्शन ओट आन अकाउंट में जो परंपरा के मुताबिक नई सरकार के आने तक के जो खर्च है उसकी अनुमति ली जाएगी कोई बड़े ऐलान नही होंगे संभवत यह जुलाई में होगी | 

चलिए जानते है कुछ पुराने आंकड़े को:

दोस्तों बजट से शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है इसको जानने के लिए हम कुछ साल पीछे का बजट आने पर शेयर बजट का प्रभाव पड़ा है चलिए उसको जानते है |दोस्तों पिछले दस सालों में और बार बजट आए है दोनों ही बार सेंसेक्स ने अलग अलग प्रतिक्रिया दिखाई है|2019 के बजट आने के बाद 1 Month में  1% गिर गया लेकिन जब 2014 के बजट बाद एक महीने में 6% तेजी के साथ ऊपर चढ़ गया था |अगर बजट पेश होने के 3 महीने के अंदर सेंसेक्स ने बहुत तेजी दिखाई थी  2019 बजट के दौरान सेंसेक्स लगभग 7% बढ़ा था और 2014 में 19% की तेजी दिखाई थी | 
2024 बजट के दौरान क्या हो सकता है ?
चलिए दोस्तों अब हम बात करते है की इस बार बजट के अनुसार क्या कुछ हो सकता है| दोस्तों 2024 में 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा इसके मुताबिक कुछ एक्सपर्ट लोगो की सुझाव लेते है | इस बार बजट के दौरान सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रेचर पर ज्यदा फोकस रहेगा दोस्तों इन्वेस्टर का यह मानना है की सरकार अपने पिछले Startegy को पनाएगी मतलब मोदी सरकार को फ्री की योजना ला सकती है |

Share This Article
Leave a comment