Shear Market Me Stop Loss Kaise Lagaye | शेयर मार्केट में स्टाप लॉस क्या होता है

Toofan Express News

Shear Market Me Stop Loss Kaise Lagaye | शेयर मार्केट में स्टाप लॉस क्या होता है:

दोस्तों आपको पता होगा ही मार्केट महेशा ऊपर नीचे होता रहता है वो कभी कभी मार्केट बहुत नीचे चला जाता है इसलिए बहुत लोग मार्केट से डरते है और वह लोग शेयर बाजार में काम नहीं करते है:

शेयर मार्केट में Stop Loss क्या होता है ?

तो दोस्तो उसी डर को खत्म करता हैं हमारा Stop Loss स्टाप लॉस एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल करके शेयर बाजार में काम करने वाले अपने हिसाब से मार्केट को Loss देते है मतलब की अगर आप किसी शेयर को खरीदते है तो उसी के साथ Stop Loss ऑर्डर भी लगा देते है जिससे अगर मार्केट नीचे गिरता है तो आपको कम नुस्कान होता है | 

Stop Loss ऑर्डर किसे लगाना चाहिए ? 

स्टाप लॉस उन Investors या Treder के लिए काफी फायदेमंद होता है जो लोग एक ही दिन में शेयर खरीदते है या बेचते है और जो लोग इन्वेस्टर या ट्रेडर्स होते है वह लोग पहले से तय करके रखते है की उन्हें कितना नुस्कान लेना है|

Share This Article
Leave a comment