Shorts Video Viral कैसे करे | Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare:
अभी के टाइम पर लाखो लोग Youtube Shorts विडियो बनाते है लेकिन उसमे से बहुत कम लोगों का वायरल होता है और अगर आप भी विडियो बनाकर थक चुके हो और आप लोगो ने बहुत से लोगो की विडियो Youtube पर देखा होगा लेकिन कोई भी Working Tricks नही बताया है तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने Shorts विडियो को कैसे वायरल होगा।
Youtube पर अभी के टाइम पर आप नॉर्मल तरीके से वायरल नही कर सकते यूट्यूब पर बहुत ज्यादा compition बढ़ गया है, तो
चलिए दोस्तो हम जाने की Shorts Video कैसे वायरल होती है
1. Trending Topic पर विडियो बनाए
2. Consistency के साथ काम करे
3. Audiance रिटेंशन को बढ़ाए
4. दुसरो की विडियो अपलोड न करे
5. Shorts विडियो 30 से 35 Second की बनाए
6. अपने विडियो को सुबह या शाम में अपलोड करे
7. Shorts Video को Bost करे
Shorts विडियो को Bost कैसे करे:
नए चैनल पर बहुत कम Views आते है कभी कभी तो हमारे विडियो पर Views ही नही आते, अगर आपको भी यह दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है तो आपको यह करना होगा, जब भी आप अपनी विडियो को अपलोड करो तो अपने घर वालो के मोबाइल फोन से अपने विडियो को बार बार देखो और आपका विडियो पर Views धीरे धीरे बढ़ने लगेगा।