Solar Energy Stock | यह 4 सोलर पावर कम्पनी दे सकती है Multibagger Returns|
दोस्तों शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट में अगर हम ऐसे ऐसे स्टॉक खेजते है जो की एक सोलर पावर सेक्टर से आते है उस सेक्टर में एक बहुत जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकता है आने वाले कुछ ही सालो में जो सूर्योदय योजना के तहत जो एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का प्रावधान है भारत सरकार द्वारा रूफ टॉफ पर उसकी वजस से कुछ ऐसे स्टॉक है जिनमे अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी क्या आने वाले समय के लिए हमे सोलर स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए पूरी खबर जानने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |
दोस्तों जैसा की हम सबको पता चला गया है की सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है ऐसे में हमारे मन में यह सवाल आ रहा है की कौन से वह सोलर स्टॉक हो सकते है जो की हमारे लिए अच्छे रिटर्न्स दे सकते है तो इस आज में हम 4 ऐसे स्टॉक है जो की सोलर पावर से जुड़े है और जानने की कोशिश करेंगे की इसमें से कौन से स्टॉक हमारे लिए एक माल्टीबैगर रिटर्न्स दे सकते हैं |
1- Adani Green Anergy Limited:
यह जो कम्पनी है जो की Renewal Energy सोर्स से जुड़े काम करती है और इसके साथ ही साथ इनके सोलर प्लांट भी है और यह Largest Renewable Energy पावर प्रोड्यूस करने वाली कम्पनी है जब भी रूफ टॉफ जैसे प्रोजेक्ट की बात आयेगी तो ऐसे में यह कम्पनी भी आने वाले समय के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं वैसे में इसके Fundamentals बहुत जरूरी है |
Fundamentals:
Net Profit: 13,04cr
Dividend Yield: 0.00%
Net Cash Flow: 435cr
Piotroski Score: 6.00
ROE: 22.8%
ROCE: 7.81%
Debt to equity: 7.23
Debt: 57,378cr
तो ऐसे कम्पनी जिसमे Debt to Equity 1 या 1 से ज्यादा होता है ज्यादा तर समय अपना कर्ज खतम करने की कोशिश करते रहती हैं और इनमें ग्रोथ के चांस बहुत कम रहते है हालाकि यहां पर बात हो रही है सोलर एनर्जी कि जो की यह कम्पनी One Of The लीडर है जैसे में हम कह सकते हैं की अगर ओवर आल सोलर सेक्टर में ग्रोथ होती है तो इसमें भी हमे ग्रोथ देखने को मिल सकता है|
अब हम ऐसे शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात तो 56% के आस पास प्रमोटर्स की होल्डिंग है 24% Public का और यहां पर केवल 19% Institution की होल्डिंग हैं यानी की क्वालीफाइड इन्वेस्टर्स का इन्वेस्टमेंट देखने को मिल रहा है |
2- NHPC Limited:
यह एक पीएसयू कम्पनी है यहां पर ध्यान दीजिए तो बेसिकली Renewable Project के अंडर है Solar Power Projects है Roof Tof Solar Power प्रोजेक्ट भी यह लेकर आ रहे है जिनमे यह रूफ टॉफ सोलर एनर्जी जनरेट करेंगे ठीक है चलिए अब हम इसके Fundamentals देखते है |
NHPC Limited Fundamentals:
Dividend Yield: 2.22%
Net Profit: 4,284cr
Net Cash Flow: -295cr
Piotroski Score: 7.00
ROE: 10.8%
ROCE: 8.49%
Debt To Equity: 0.77
Current price: 83
अब ऐसे में हम शेयर होल्डिंग पैटर्न देखे तो 70% के आस पास प्रमोटर्स की होल्डिंग है 8% Public है और लगभग 20% Institution की होल्डिंग्स है यानी की क्वालीफाइड इन्वेस्टर्स अच्छे खासे इन्वेस्टर देखने को मिल रहा है | तो किसी भी कंपनी में अगर अच्छे खासे क्वालीफाइड इन्वेस्टर्स है कम्पनी के Fundamentals मजबूत है और ऐसी कंपनियां किसी ऐसे सेक्टर से बिलॉन्ग करती है जिस सेक्टर में अच्छा ग्रोथ हो सकता है तो ऐसे इन्वेस्टमेट करने से हमे रिटर्न्स मिलने के चांसेस ज्यादा होते है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के तहत |
3- IEL Limited:
Fundamentals
Dividend Yield: 0.00%
Net Profit: 21cr
Net Cash Flow: 15cr
Piotroski Score: 4.00
Current price: 1,080cr
ROE: 28.5%
ROCE: 19.6%
Debt to equity: 1.03
Debt: 69cr
Market Cap: 2,250 Cr
Stock P/E: 107
और इसके साथ ही साथ अगर हम शेयर होल्डिंग्स पैटर्न देखे तो 70% के करीब प्रमोटर्स की होल्डिंग है 30% Public है और यहां पर कोई भी Institutional की होल्डिंग्स नही है अगर ऐसे स्टॉक जिसमे की आपको लग रहा है जिनका सेक्टर ओवर आल ग्रो कर सकता हैं और उनमें शेयर होल्डिंग पैटर्न में आपको Institution की होल्डिंग्स नही दिख रही हो तो ऐसे स्टॉक में अपनी प्रोट्फोलियों का 1.5% या 2% से ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करनी चाहिए |
4- Tata Power Limited:
जैसे की टाटा पावर के बारे में सबको पता होना चाहिए की कम्पनी कर क्या रहीं है इसका बिजनेस सेगमेंट क्या है और इसके साथ ही साथ आप ध्यान दीजिए तो Solar Roof Tof में इनका बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हैं और इसके साथ ही साथ 404 मेगावाट के आस पास Capacity एड कर चुके है 2023 में ऐसे में हम कह सकते है कि अगर आपको आस पास दिख रहा है घरों पर टाटा पावर के सोलर Roof Tof लगे हुए तो ऐसे में आपको साफ साफ समझ आना चाहिए की कितना ग्रोथ का स्कोप है इस कम्पनी में ओवर आल रिटर्न्स पाने का लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के तहत
Tata Power:
India’s largest vertically- integrated power compy:
अगर हम देखे 18,700 करोड़ से ज्यादा सोलर EPC ऑर्डर बुक है इनके पास तो चलिए हम Fundamentals देखते है |
Fundamentals:
Dividend Yield: 0.55%
Net Profit: 4,149 Cr
Cash Flow: 1,243 Cr
Piotroski Score: 8.00
Current price: 365 rs
ROE: 12.6%
ROCE: 11.7%
Debt to equity: 1.74
Debt: 52,526 Cr
Stock P/E: 34.2
ध्यान दीजिए 1,16000 करोड़ का मार्केट कैप है अगर बहुत ज्यादा ग्रोथ होती है सोलर सेक्टर में ओवर आल तो भी ऐसे में टाटा पावर में 10 या 20 गुना से ज्यादा रिटन्स मिलने के चांसेस थोड़ा सा कम लगते है अगर हम शेयर होल्डिंग्स पैटर्न की बात करे तो 47% के आस पास प्रमोटर्स की होल्डिंग 26% Public है 17% जो की अच्छे Institution की होल्डिंग्स है यानी की खासे क्वालीफाइड इन्वेस्टर्स है जो की एक अच्छा संकेत है इस कम्पनी के लिए |