SRH IPL PLAYING 11 | IPL 2024 SRH फाइनल स्क्वाड | IPL 2024 सनराइजर्स हैदराबाद Playing 11|हैदराबाद की टीम का कप्तान कौन है?

ar1603029

SRH IPL PLAYING 11 | IPL 2024 SRH फाइनल स्क्वाड | IPL 2024 सनराइजर्स हैदराबाद Playing 11|हैदराबाद की टीम का कप्तान कौन है?

नमस्कार दोस्तों आज हम जानने वाले है 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद Playing 11 के बारे में देखे की इस बार IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की Strongest Playing 11 क्या होगी और हम यह देख लेते है की SRH के पास आखिर Batting, Bowling, Wicket Keeping और Allrounder में ऑप्शंस क्या क्या है साथ ही साथ सबसे पहले यह देख लेते है की SRH ने IPL 2024 के एक्शन में क्या कमाल करा था किसको खरीदा है क्या कुछ कमाल की फाइनल स्क्वाड रहने वाला है सनराइजर्स हैदराबाद का चलिए जानते है |

SRH IPL PLAYING 11 | IPL 2024 SRH फाइनल स्क्वाड | IPL 2024 सनराइजर्स हैदराबाद Playing 11|हैदराबाद की टीम का कप्तान कौन है?

दोस्तों IPL 2024 एक्शन में SRH ने जिस खरीदा है वह है Travis Head जिन्हे लगभग 6.80 करोड़ रूपये में खरीदा है और कमाल के स्पिन गेंदबाज Wanindu Hasaranga को लगभग 1.50 करोड़ में खरीदा है Pat Commins को 20.5 करोड़ रूपये के बड़ी रकम में खरीदा है Jaydev Unadkat को लगभग 1.60 करोड़ रूपये में खरीदा है Akash Singh को 20 लाख में लिया है और Jhathavedh Subramanian को लगभग 20 लाख में लिया है अब अगर देखे SRH का फुल टीम की जानकारी |

SRH TEAM WICKED KEEPER:

अब देख लेते है की SRH टीम के पास विकेट कीपिंग में कौन कौन से ऑप्शन्स है पहला Glenn Flips, हेनरी क्लासेन

SRH TEAM BATSMAN:

अगर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज को देखा जाए तो इनमे अब्दुल समद, एडेन मारक्रम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड और अनमोल प्रीत सिंह |

SRH TEAM ALL-ROUNDER:

अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर की लिस्ट देखे तो इनमे नाम है वसिंगाटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, सहाबाज अहमद, संवीर सिंह, नीतीश कुमार, |

SRH TEAM BOWLERS:

दोस्तों अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बॉलर्स को देखा जाए तो कुछ ऐसे खिलाड़ी के नाम है भुवनेश्वर कुमार, माइक्रो यांसन, पैंट कैमिंस्स, टी नटराजन, मयंक मार्कण्डेय, उमरान मलिक, वानिदु सहारंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, |

SRH TEAM STRONGEST PLAYING 11

तो चलिए अब हम जान लेते है SRH की Strongest Playing 11 IPL 2024 के लिए तो सबसे पहले देखे सनराइजर्स हैदराबाद के पहले पोजिशंस और दूसरे पोजिशंस कौन से होंगे यानी इनके ओपनर्स कौन होंगे तो मैने तो यहां पर रखा है मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड को जब आपके पास मयंक अग्रवाल हो ट्रेविस हेड हों वह ट्रेविश हेड जो वर्ल्ड कप में धमाल मचा के आए है वह मयंक अग्रवाल जो हाल ही में Vijay Hazare Trophy में कमाल किया है मुझे नहीं की इनसे बेहतर ओपनिंग चॉइस हो सकती है इससे आगे बढ़े तो 3 नंबर पर रखा हु राहुल त्रिपाठी को यह खिलाड़ी पिछले कई साल से फस्त डाउन पर कमाल किया है इंडियन T20 में खेलने का मौका मिला था उसके बाद फॉम थोड़ा सा डाउन जरूर गया है लेकिन भाई जब बात T20 की आयेगी तो यह खिलाड़ी रन जरूर बनाएगा यह हम सब जानते है |

इससे आगे बढ़े तो चौथे नंबर पर मैंने रखा है साउथ अफ्रीका के कप्तान और सेम टाइम पर सनराइजर्स हैदराबाद भी कप्तान एडेन मारक्रम अभी तक देखा जाए तो अभी कन्फर्म नहीं हुआ है की IPL 2024 एडेन मारक्रम ही SRH की कप्तानी करेंगे पैंट कमिंस के आने के बाद से बहुत लोग यह कह रहे थे की कमिंस जो है SRH के कप्तान भी बन सकते है इसलिए इनपे इतना ज्यादा पैसा लुटाया गया है लेकिन भाई मुझे लगता है की कप्तान तो एडेन मारक्रम ही होंगे हा ठीक है पैंट कमिंस ने पिछले कुछ वक्त में बहुत कुछ जिताया है लेकिन भाई उसके पीछे ज्यादा काबिलियत टीम की लगती है कप्तान की थोड़ी सी कम लगती है और मैने अक्सर देखा हैं की ऑस्ट्रेलिया में जब कप्तानी कर भी रहे होते है तो पैंट कमिंस बहुत कम करते है कमिंस ना के बराबर काम करते है और यह बात कमिंस ने खुद बहुत सारे इंटरव्यू में कही है |

और अब पांचवे नंबर पर आएंगे SRH के विकेट कीपर खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में और सेम समय पर वर्ल्डकप 2023 में भी फिनीसर का काम करते हुए जो कमाल किया ना हर किसी को चौका के रख दिया मैं बात कर रहा हु Heinrich Klaasen ( WK ) की पचवी पोजिशंस पर Heinrich Klaasen के आने के बाद छठी पोजिशंस की जब बात आयेगी तो यहां पर हमने रखा है अब्दुल समद को यह देखते हुए की अब्दुल समद जरूरत पड़े थोड़ा बहुत बोलिंग करा सकते हैं और बैटिंग में नीचे आकर लंबे लंबे छक्के भी लगा सकते हैं इसलिए छठी पोजिशंस जायेगी अब्दुल समद के नाम |

इससे आगे बड़े तो सातवे नंबर पर नाम Pat Commins का जो की भाई हम सब जानते है बैटिंग भी कर सकते है वह याद है ना KKR के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ जो अर्धशतक मारा था भाई सबको पागल बना दिया था ऐसा काम वह अब भी कर सकते है इसीलिए सातवे नंबर पर Pat Commins का नाम है | और आठवें नंबर पर मैंने दो दो खिलाड़ी का ऑप्शंस रखा है वह है वॉशिंगटन सुंदर या फिर सहबाज अहम या फिर अगर जरूरत हुई Right Hand Off Sipn की तो वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे अगर जरूरत हुई Left Arm Off Sipn कि तो सहबाज़ अहमद खेलेंगे भूलो मत यह दोनों ही जो बॉलर्स है यह अभी अच्छी खासी बैटिंग कर सकते है इसलिए मैने सातवी पोजिशंस से ही Pat Commins को लाना सुरु कर दिया था क्योंकि आठवें स्थान पर भी चाहे साहबाज खेले या वॉशिंगटन सुंदर यह दोनों ही भाई जलवे बिखेर सकते हैं अपनी बैटिंग से भी |

अब अगर नजर डाले की SRH के आखरी 3 खिलाड़ी कौन होंगे तो।मैं आपको बता दू यह तीनों के तीनों फास्ट बोलर है 9 नंबर पर मैं रखा हु Swing King भुवनेश्वर कुमार को और 10 नंबर पर रखा है उमरान मलिक को और 11 नंबर पर रखा है नए नए यॉर्कर किंग T नटराजन को कुल मिलाकर आप समझ गए होंगे की बोलिंग इनकी कमाल की है खास कर इनके फास्ट बोलर कमाल के है स्पिन थोड़ी सी कमजोर दिखाई दे रही है की अगर सुंदर खेले सहबाज खेले यह कोई बहुत कमाल के स्पिनर नही है या फिर भूलो मत यहां पर एडेन मकरम भी करा लेते है जरूरत बड़ी तो अब्दुल समद भी करा सकते है हा बहुत अच्छे स्पिनर यह नहीं है लिकिन जो है यही है होने को स्पिनर वानिंदु हसरंगा है लेकिन यह ओवर सीस खिलाड़ी है अगर लगता है ट्रेविस हेड अच्छा नही खेल रहे है तो ऊपर किसी भारतीय खिलाड़ी को भी खेला कर हसरंगा को टीम में कर सकते है क्योंकि हसरंगा भी जो है वह सिर्फ बोलिंग नही कराते है जरूरत पड़े तो कमाल की बैटिंग भी कर सकते है लेकिन फिलहाल यही मेरी Strongest Playing 11 है |

IPL 2024 SRH TEAM FINAL SQUAD:

1. Heinrich Klaasen

2. Pat Cummins

3. Wanindu Hasaranga

4. Travis Head

5. Shahbaz Ahmed

6. Abhishek Sharma

7. Glenn Flips

8. Upendra Yadav

9. Abdul Samad

10. Aiden Markram

11. Marco Jansen

12. Rahul Tripathi

13. Sanvir Singh

14. Bhuvneshwar Kumar

15. Fazal Haq Farooqi

16. T Natarajan

17. Umran Malik

18. Mayank Markande

19. Mayank Agrawal

20. Nitish Kumar Reddy

21. Washington Sundar

22. Anmol Preet Singh

 

Share This Article
2 Comments