Suryakumar yadav car collection | Suryakumar yadav Lifestyle | Suryakumar yadav Income |
नमस्कार दोस्तों आप सभी का दोस्तों भारत एक देश है जहा क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है यहां ना क्रिकेट देखने वालो की कमी है और ना ही क्रिकेट खेलने वाले की नीली जर्सी में खेलने का ख्वाब तो हर आखों में पाया जाता है लेकिन किसी का ख्वाब खरेलू क्रिकेट तक ही जा पता है तो किसी की रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका नहीं मिलता लेकिन आपने टेलेंट है आपको खुद के ऊपर विश्वास है तो आपका सपना एक दिन जरूर पूरा होता है दोस्तों आज ऐसे ही एक क्रिकेट खिलाड़ी की बात करने वाले है उस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल मैच में पहला ही मैच के पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी लाजवाब पारी की शुरुआत की और हम बात कर रहे है Suryakumar yadav की जी हां दोस्तो आज हम जानेंगे की Suryakumar yadav की Life style के बारे में |
Suryakumar yadav का जन्म 14 September 1990 को मुंबई में हुआ SKY बचपन से क्रिकेट और बैटमिंटन में काफी इंट्रेस्ट था जब छोटे थे तब इनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की नौकरी के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए सूर्या ने क्रिकेट की टेक्निक्स मुंबई की गली क्रिकेट खेलकर सीखी जब सूर्या 10 साल के थे तब इनके क्रिकेट में इतने लगाव देखकर इनके पिता ने इन्हे क्रिकेट कैंप में एडमिशन दिलवाया और ट्रेनिंग के बाद इन्होनो क्रिकेट खेलना सुरु किया और साल 2010 में इन्हे रणजी ट्रॉफी खेलने का भी मौका मिला और रणजी ट्रॉफी का डेब्यू खेलते हुए इन्होंने अपने पहले ही मैच में 73 रन की पारी खेली और अर्धशतक बनाने वाले टीम ने वह एक ही खिलाड़ी थे |
और यहां से इनका IPL का सफर भी सुरु हुआ जब पहली बार मुंबई इंडियंस ने 2011 में इन्हे अपने साथ जोड़ा लेकिन इन्हे कोई भी मैच खेलने को नही मिला जैसे जैसे समय बीतता गया सूर्या का कद ऊंचा होता गया वहा लगातार रन बनाते चले गए 2011 और 2012 के रणजी ट्रॉफी में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने तीसरे ही मैच में इन्होंने दोहरा शतक लगा दिया और उसके बाद अगले ही मैच में एक और शतक लगाई और मुंबई की ओर से सब लोग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए इतना अच्छा खेलने के बावजूद उन्हें 2012 के IPL में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला जहा वह अपना खाता तक नही खोल पाए |
इसके बाद साल 2014 में सूर्या को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ 77 लाख रुपए में खिरीदा अभी तक 3 साल में केवल एक मैच वाले सूर्या को KKR ने 6 या 7 पोजिशंस पर ही भेजा जाता था जहा उन्हें सिर्फ 10 या 15 गेंद ही खेलने को मिलती थी लेकिन 2015 के IPL में इनके 20 गेंदों पर 46 रन ने भारत में तूफान मचा दिया जिसमे 5 छक्के भी शामिल थे लेकिन वह लगातार परफॉर्मेंस नही कर पाए और इनके कैरियर की यह 5 से 6 साल काफी उतार चढ़ाव वाले रहे लिकिन इन सब के बावजूद भी सूर्या ने हार नहीं मानी और खुद पर विश्वास रखा साल 2018 वह समय था जो सूर्या के कैरियर में एक गेम चेंजर साबित हुआ इन्हे मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में अपने साथ शामिल किया |
अभी तक दर्शक सूर्या को केवल एक एवरेज खिलाड़ी समझ रहे थे लेकिन अ उनका कैरियर पूरी तरह से बदलने वाला था मुंबई इंडियंस के कोच महेंद्र जयवधे ने इनपर काफी मेहनत की जैसे सोने को कुंदन बनाने के लिए आज में तपना पड़ता है ठीक वैसे ही सूर्या ने और ज्यादा बैटिंग प्रेक्टिस करते हुए सबको 0 से सुरु किया और इन्होंने अपनी स्किल्स और अपनी गेम में काफी सुधार किया और यहां से सूर्या ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा 2018 के IPL में पहली बार 512 रन बनाए वह मुंबई के Top स्क्रोरर रहे 2019 के IPL से सूर्या मुंबई इंडियंस के नंबर 3 पोजीशन पर जाने वाले बल्लेबाज बन गए लेकिन अभी तक इन्हे भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था |
हद तो तब हो गई जब 2020 के IPL में 145 का स्ट्राइक रेट और 40 के इकोनॉमी पर भी इनका नाम आस्ट्रेलिया के टूर पर नही आया जिससे वह काफी नाराज हो गए लगातार 4 साल से अच्छा पार्फोमेन्स करने के बावजूद इन्हे भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला इसी कारण वह काफी दुखी थे लेकिन आखरी कार 2021 में इंग्लैड के खिलाफ इन्होंने अपना इंट्रेनेशल डेब्यू किया और इंग्लैड के खिलाफ पहले ही T20 के पहले ही गेंद खेल रहे sky ने जोफ्रा आर्चर की 144 km के स्पीड वाली बाल पर छक्का मारकर यह साबित कर दिया की वह किसी भी गेंद को कही पर मार सकते है पहली इंटरनेशनल बाल पर छक्का मारा ऐसा कारनामा करने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी बने 57 रन की लाजवाब पारी खेलकर वह मैन ऑफ द मैच बने |
Suryakumar yadav Family:
चलिए दोस्तों अब हमे आपको मिलवाते है सूर्या के परिवार वालों से इनके पिता का नाम है अशोक कुमार यादव और इनकी माता का नाम है सपना यादव सूर्या के गार्लफेंड का नाम है दिव्य सेट्ठी |
Suryakumar yadav Income:
दोस्तों सूर्य एक T20 मैच के 4 लाख रूपये लेते है sky टेस्ट मैच खेलने के 6 लाख रूपये लेते है sky की odi मैच की फीस है 4 लाख रुपए sky एक IPL सीजन के 7 करोड़ रूपये लेते है सूर्या किसी भी Brand Endorsement के 7 करोड़ रूपये फीस लेते है |
Suryakumar yadav Net. Worth:
दोस्तों अब बात करते है सूर्या के Net Worth के बारे में दोस्तों sky की नेट वर्थ है 30 करोड़ रुपए |
Suryakumar yadav House:
चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है sky के घर की दोस्तों सूर्या ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है जिसकी कीमत है 20 करोड़ रूपये इनके घर में लिविंग रूम और 4 लग्जरी बेट रूम है |
Suryakumar yadav Car Collection:
चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है sky के कार कलेक्शंस के बारे में सूर्या की कॉम्पलिट कर कलेक्शंस की कीमत 10 करोड़ रूपये है स्काई ने हाल ही में Mercedes Benz GLS खरीदी है जिसकी कीमत है 2 करोड़ 15 लाख रूपये इनके अलावा इनके पास है Porsche turbo 911 convertible भी है जिसकी कीमत है 3 करोड़ 70 लाख रुपए स्काई के पास एक BMW 5 series 530 sm sports भी है जिसकी कीमत है 60 लाख रूपये इनके पास एक Audi a6 है जिसकी कीमत है 80 लाख रूपये हाल ही में इन्होंने Range Rover भी लिया है जिसकी कीमत है 2 करोड़ रूपये |